कोरोना वायरस क्या है – जानिए कोरोना वायरस के लक्षण, बचने के उपाय

कोरोना वायरस क्या है / What Is Crona Virus : चीन से फैले Crona Virus का खतरा अब भारत को भी है क्योंकि कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ लोगो का इलाज भारत में भी चल रहा है, और न जाने किस माध्यम से यह वायरस फ़ैल जाये इसलिए लोगो को इस वायरस के बारे में जानकारी रखना जरूरी है साथ ही इससे किस तरह सावधान रहे और इससे बचने की जानकारी रखना भी जरूरी है।कोरोना वायरस क्या है / What Is Crona Virus

चीन के वुहान शहर के मिट मार्किट से फैला Crona Virus आजकल सभी के लिए खतरा बन चूका है। इससे बहुत से लोगो की जान जा चुकी है और बहुत से लोगो का अभी भी इलाज चल रहा है। अचानक से लोगो को अपना शिकार बनाने वाले इस वायरस का अभी तक कोई इलाज नहीं है लेकिन वैज्ञानिक इसके इलाज की खोज कर रहे है। (कोरोना वायरस क्या है / What Is Crona Virus)

चीन का पडोसी देश होने के कारण भारत को इस वायरस से लोगो को बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए, Crona Virus के बहुत से केस भारत में अलग अलग जगह पर देखने को मिले है,

चीन के आलावा यह वायरस जापान अमेरिका, थाईलैंड, नेपाल और ना जाने ऐंसे ही कितनी जगह पर चला गया है, दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संगठन वर्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन जिसे WHO के नाम से जाना जाना है ने भी कोरोना वायरस को मानव जाती के लिए खतरनाक बताया है और साथ ही सभी देशों को जल्द ही इस वायरस के एंटीडॉट को बनाने की भी अपील की है।

कोरोना वायरस क्या है – What Is Crona Virus

Crona Virus इंसानों में जानवरों से आया है, चीन में  ऐंसी बहुत सी जगह है जहाँ पर अलग अलग प्रकार के जानवरों का मिट खाया जाता है, चीन में ज्यादातर मिट ही खाया जाता है, कोरोना वायरस पर रिसर्च करने के बाद यह पता चला है की कोरोना वायरस का चमकादड और सांप इन दोनों से करीबी रिश्ता पाया गया है,

मतलब चीन के वुहान शहर में स्थित मिट मार्किट से चमकदड और सांप के मिट से इसके फैलने का कारण माना गया है, और इसके चलते मिट मार्किट को भी बंद कर दिया गया है, कोरोना वायरस का संक्रमण केवल इंसानों ही नहीं बल्कि पशुओं में भी हो रहा है,

कोरोना वायरस के लक्षण

Crona Virus से संक्रमित व्यक्ति को बुखार, सांस लेने में परेशानी, जुकाम या गले में खरास, खासी, नाक बहना, मांस-पेशियों में दर्द जैसी समस्या हो रही है, जिससे व्यक्ति को निमोनिया हो रहा है और यह निमोनिया इंसान की किडनी पर असर डाल रहा है, जिससे इन्सान की जान जाने का खतरा भी है।

कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह वायरस फ़ैल रहा है, यह वायरस एक नया वायरस है जिसे इससे पहले नहीं देखा गया था, इसलिए इस वायरस के अभी तक कोई एंटीडॉट नहीं बनाया जा सका लेकिन इसके लक्षणों के आधार पर ही अभी इसका इलाज किया जा रहा है।

चीन सरकार ने किया यह काम कोरोना वायरस से लोगो को बचाने के लिए

चीन ने कोरोना वायरस से मानव जाति को और नुकसान पहुचने से बचाने के लिए केवल 6 दिन में 1000 बेड का अस्पताल बनाया जो एक कठिन काम था।

चीन में जिन जिन शहर में कोरोना वायरस अधिक फैला उन्हें दुसरे शहर से अलग करने की कोशिश की जिससे दुसरे लोगो को इससे बचाया जा सके। आसपास के उन सभी शहरो को भी खाली करवाया जिससे इस वायरस के संक्रमण से लोगो को बचाया जा सके।

चीन सरकार ने कोरोना वायरस से लोगो को संक्रमित होने से बचाने के लिए स्कूल, कॉलेज, सभी सरकारी या प्राइवेट ऑफिस को भी बंद किया । साथ ही भीड़-भाड वाले इलाकों को भी खाली करवा ।

अब तक कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में लगभग 1,20,000 से भी अधिक लोगो को अपना शिकार बना चूका है और इससे मरने वालो की संख्या लगभग 4500 से पार पहुँच गयी है, इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित होने की साथ ही बहुत से लोगो को इस वायरस से बचाया जा चुका है। यह वायरस अब केवल चीन में ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी अपने पैर पसार चूका है।

भारत  में करोना वायरस

WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक भारत में करोना वायरस के 81 मामले सामने आये है, जिनमे से 64 भारतीय नागरिक है जबकि 17 वेदेशी नागरिक है, जिनमे से 3 को ठीक किया जा चूका है और 1 की मौत हो जाने की खबर है,

भारत में करोना वायरस से केरल-19, हरियाणा-14, महाराष्ट्र-14, उत्तर प्रदेश-11, दिल्ली -6, कर्नाटक-6,  राजस्थान-3, लद्दाख-3, तेलंगाना-1,  तमिलनाडु-1, जम्मू और कश्मीर-1, पंजाब-1 और आंध्र प्रदेश-1 लोगो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है ।

  • भारत ने 15 अप्रैल तक सभी विदेशी नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है.
  • करोना वायरस की पूरी जानकारी लोगो तक पहुँचाने के लिए सरकार सोशल मीडिया, टीवी, इन्टरनेट, मोबाइल, न्यूज़ पेपर आदि का इस्तेमाल कर रही है.
  • सरकार के द्वारा 15 लैब को बनाया जा चूका है 19 लैब और बनाई जाएगी।
  • सभी राज्यों में करोना आइसोलेशन वार्ड भी बनाये गए है
  • विदेश से आने वाले सभी लोगो की स्क्रीनिंग की जाएगी

कोरोना वायरस से बचने के लिए क्या करे

Crona Virus से बचने का अभी तक तो कोई भी एंटीडॉट तो नहीं है लेकिन कुछ सावधानियां रख कर हम कोरोना वायरस को फैलने या इसके संक्रमण में आने से बच सकते है –

  • हमें अपने नाक मुंह को बार बार हाथ से छूने से बचना चाहिए क्योंकि करोना वायरस हमारे हाथों तक किसी ना किसी करोना वायरस संक्रमित वस्तु को छूने से तो पहुँच सकता है लेकिन यदि हम उन्ही हाथो से बार बार अपने नाक मुहं को छूटे है तो इससे वायरस हमारे शरीर तक जा सकता है।
  • कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के खासने, छींकने से फ़ैल सकता है इसलिए हमें ऐंसे लोगो के संपर्क में आने से बचना है जिन्हें सर्दी या फ्लू हो।
  • कोरोना वायरस का मुख्य कारण रहा है बिना पकाया मांस इसलिए हमें खाशकर कच्चे मांस से दूर रहना चाहिए, पूरी तरह से पका मांस या अंडा ही खाना सही है।
  • कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें अपने हाथो को हैण्डवाश से धोना चाहिए, या हम साबुन का उपयोग कर सकते है।
  • पानी न मिलने पर हम अपने हाथो को हैण्ड सैनिटाइजर से साफ़ कर सकते है।
  • हमें भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अधिक नहीं रहना चाहिए और हमें मास्क का उपयोग करना चाहिए।
  • एक ही मास्क का उपयोग अधिक समय तक न करे क्योंकि एक ही मास्क का उपयोग करने से उसमे नमी होने का खतरा हो सकता है और नमी में करोना वायरस के रहने का भी खतरा है।
  • हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए की यह वायरस चीन में दिसंबर से था और इसी बिच भारत में भी बहुत सा सामान आयात हुआ होगा और वह हम तक पहुंचा होगा, इसलिए हमें समस्या हल ना होने तक चीन से आया सामान उपयोग नहीं करना चाहिए, खासकर मांस।
  • सब्जी फलों को अच्छी तरह से धोये,
  • पब्लिक प्लेस पर कुछ भी छूने से बचे,
  • पालतू या जगली जानवरों के संपर्क में आने से बचे,

Crona Virus से जुड़े अन्य मामले

  • Crona Virus का यह मामला चीन में दिसम्बर को ही आ गया था लेकिन चीन सरकार को शायद यह पता नहीं था की जल्द ही इस वायरस का संक्रमण इतना बढ़ जायेगा।
  • चीन में बड़ी संख्या में लोगो के मरने के बाद चीन से बाहर भी इंडोनेशिया में कोरोना वायरस से मरने की घटना घट चुकी है।
  • अब तक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में लगभग 22 देशों में अपने पैर पसार चूका है।
  • अब तक इसका इलाज केवल सावधानी रखना ही है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment