Phone Hang होने से कैसे बचाए – जानिए 15 Tips and Trick के बारे में

Phone Hang होने से कैसे बचाए : नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की Phone को Hang होने से कैसे बचाए Phone का उपयोग बहुत से काम के लिए किया जाता है लेकिन Problum तब हो जाती है जब Phone किसी काम को करते समय रुक जाता है मतलब Hang हो जाता है.

यदि Phone Hang होने की Problum आये तो इसका उपाय भी आपके पास पहले से होना जरूरी है जिससे Phone को इस तरह की Problum से बचाया जा सके इसके लिए आपको केवल कुछ सामान्य जानकारी का पता होना जरूरी है.

किसी भी User के Mobile Phone Hang होने का केवल एक ही कारण होता है Stogare Full होना लेकिन इसकी वजह बहुत सी है जिससे Storage Full हो जाने पर Phone Hang हो जाता है. इसका एक Simple सा Example है की जब भी हम एक New Phone खरीदते है और उसका उपयोग करते है तो वह Phone बढ़िया चलता है और तब कोई पूछे किसी अच्छे Phone के बारे में तो उसी का नाम बता देते है लेकिन जब Phone को खरीदे बहुत Time हो जाता है तो उस Phone में Problum होना Start हो जाती है और ज्यादातर User की एक Problum ही ज्यादा होती है Phone का Hang होना.

Phone Hang होने से कैसे बचाए : नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे की Phone को Hang होने से कैसे बचाए Phone का उपयोग बहुत से काम के लिए किया जाता है लेकिन Problum तब हो जाती है जब Phone किसी काम को करते समय रुक जाता है मतलब Hang हो जाता है.

यदि आप उसी Phone को पूरा Format करे तो आपका Phone पहले जैंसे हो जाता है और तब उसमे कोई Problum नहीं होती है इसका मतलब है की फ़ोन में जान है लेकिन कुछ कारण से यह सही work नहीं कर पा रहा है और जरूरी नहीं है की Phone को Format करना इसका Solution है.

कभी-कभी Phone Hang होने की कुछ छोटी बाते होती है लेकिन जो Phone शुरु में सही चल रहा था और अब नहीं चल रहा है तो इसका क्या कारण हो सकता है और उनका क्या Solution है यह सब आपको इस Post में पढने को मिलने वाला है –

ये भी पढ़े –

Phone Hang होने से कैसे बचाए

TIPS 1 :

Phone Hang होने का सबसे बड़ा कारण है Phone की Internel Memory का उपयोग सही से न करना. Phone में Internal Memory में यदि आप अपना Data Store करते है और इससे आपका Intrnal Storage यदि Full हो जाता है तो आप किसी भी App का उपयोग सही से नहीं कर पाएंगे क्योंकि किसी भी App को चलने के लिए Internal Memory में Space होना जरूरी है और यदि Space नहीं है तो वह App जिसका उपयोग आप कर रहे है वह सही से Work नहीं कर पायेगा और आपका Phone Hang हो जायेगा.

TIPS 2 :

बहुत से User अपने Phone में Antivirus का उपयोग करते है लेकिन वह उस Antivirus की Requierment का पता नहीं करते है की Antivirus Phone में सही से Work कर पायेगा या नहीं और यदि आप किसी ऐंसे Antivirus को अपने Phone में Install करते है जिसकी Requierment आपके Phone से अलग है तो इससे आपका Phone Hang हो जायेगा.

Antivirus Background Process करता है जिससे वह Process सही से नहीं कर पायेगा और Phone Hang होता रहेगा इसलिए आप पहले तो ऐंसे Antivirus को Install ही ना करे जो Free है और यदि करते है तो आपको Antivirus की Requiremt का पता भी होना चाहिए.

TIPS 3 :

Phone में Junk File, Catch File या Temp File को Delete करने के लिए बहुत से User किसी Cleaner App का उपयोग करते है लेकिन जो काम Clener App कर सकता है वह काम आप भी स्वयं Menual कर सकते है इसलिए इस तरह के App को रखने का कोई मतलब नहीं बनता है.

TIPS 4 :

Phone में बहुत से App यदि Background Process कर रहे है तो इससे भी Phone Hang हो जाता है इसलिए आप जिस App का उपयोग नहीं कर रहे है उसके Background से हटा सकते है.

TIPS 5:

जब भी आप किसी App को Download करते है तो Download करते समय यदि आप App का Size देखे तो बहुत कम होता है लेकिन यही App जब Phone में Install होता है और जैंसे-जैंसे आप इसका उपयोग करते रहते है तो इसका Size धीरे-धीरे बढता रहता है इसलिए आपको App के Size का भी ध्यान रखना है की कौन सा App कितना Storage ले रहा है और हो सके तो आप इस तरह के App का उपयोग नहीं करे जो बहुत Size ले रहा हो.

TIPS 6 :

जब कोई User एक New Phone लेता है तो उसमे बहुत से App होते है और इन सब में कुछ ही काम के होते है और जो काम के नहीं होते है उन्हें मज़बूरी में रखना होता है क्योंकि वे App UnInstall भी नहीं होते और आपको ऐंसा कोई भी Option नहीं मिलता है लेकिन यदि आप ध्यान दे तो App में आपको Enable या Disable का Option मिलता है और आप इसका उपयोग कर सकते है. इसके लिए आप Phone setting >> App Manager में जाकर जिस भी App को Disable करना चाहते है उस पर Click करेंगे तो आपको Disable Option Show होगा और आप Disable कर दें.

Disable करने से फायदा यह होगा की App Phone में तो रहेगा लेकिन आपको Show नहीं होगा और Storage नहीं ले पायेगा यह Work ही नहीं करेगा लेकिन आपको Disable करने से पहले इस App के Data को Clear करना होगा इससे यह होगा की इस App ने जितना भी Storage लिया होगा यह Free हो जायेगा.

TIPS 7 :

यदि आप Internet का अधिक उपयोग करते तो हो सकता है की कोई App आपके Phone में Background Process कर रहा हो जिसे आपने कभी Install ही नहीं किया हो क्योंकि इस तरह के App Internet से ही आ सकते है और इस तरह का App एक Virus भी हो सकता है जिसका काम केवल Phone का Storage Full करना हो इसलिए आपको यह पता होना चाहिए की आपके Phone में Backgound Process में कौन से App चल रहे है और यदि आपको कुछ ऐंसे App Show हो जो आपने Install नहीं किये तो आप उन्हें वहाँ से ही Unistall कर सकते है,

TIPS 8 :

Phone में जो भी App Install होता है वह सबसे पहले Phone Momory में ही Install होता है लेकिन यदि उस Install App को Phone में ही रखा जाये तो वह Phone का ही Storage Full करता रहेगा,

इसके लिए आप उस Install App को Extranal Storage में Move कर सकते है इससे यह होगा की वह App Install होने के बाद जितना भी Storage लेगा वह Extranal Stogare से लेगा और इससे आपकी Phone का Storage भी Free रहेगा इसके लिए आप Phone Setting >> App Manager में जाकर जो भी App आपने Install किया है उसे Open कर Storage से Extranal Storage में Move कर सकते है.

TIPS 9 :

Phone में जितने भी App Install है उनका Data Clear किया जा सकता है और यह Option भी Phone Setting  में ही होता है इसलिए आप जिस भी App को UnInstall नहीं कर पा रहे है या आप उस App को जिसने बहुत Data ले रखा हो का Data Clear कर सकते है इससे यह होगा की उस App से वह सारा Data Clear हो जायेगा जो उसने Install होने के बाद ले रखा हो.

TIPS 10 :

Phone पर Play Store में बहुत से App होते है जो बने तो Android Phone के लिए ही होते है लेकिन उनकी कुछ Requierment होती है और आपका Phone उसकी Requierment पूरी न करता हो तो आप उस App को Install कर लेते है वह App Work तो करेगा लेकिन सही से नहीं और इससे Phone Hang हो जायेगा इसलिए आप अपने Phone पर ऐंसी App को Install करने से बचे.

TIPS 11 :

Phone Hang होना Phone की Rem पर भी depend करता है यदि Phone की Rem कम है और आप उस Rem पर High Workload वाले App का उपयोग करते है तो इससे Phone hang जरूर होगा.

TIPS 12 :

बहुत से User अपने Phone में Data Store करने के लिए High Extrnal Storage Device का उपयोग करते है जैंसे 16 GB से लेकर 64 GB तक का Memory Card और Mobile Company भी यह बताती है की यह Mobile 64 GB या इससे भी ज्यादा का Momory Card Support कर लेता है लेकिन जब यह SD Card Data से Full हो जाता है तो अच्छे अच्छे Phone Hang हो जाते है इसलिए यदि आप भी इस तरह से अपने Momory Card को Data से भर देते है तो यह Phone Hang कर देता है.

TIPS 13 :

बहुत से User Phone में App Install और Data Store तब तक करते रहते है जब तक Phone Hang ना हो जाये और यदि Phone Hang होता है तो वह App को Uninstall या Storage Data को Delete करने लग जाते है यदि यह काम पहले ही Manage किया जाता तो इससे Hang होने की Problum नहीं आती. इसलिए Data Store करते समय Data Manage करने का ध्यान रखे.

TIPS 14 :

बहुत से Phone में सभी App Hang की वजह नहीं होते बल्कि कुछ App ही Open होने पर Hang हो जाते है  इसका मतलब है की उस App को Work करने के लिए और Space की आवश्यकता है  या उस App की Requierment आपका Phone पूरा नहीं कर पा रहा है यदि आपके Phone में यह Problum है तो आप या तो उस App को Delete करे या आप उस APP का Data और Phone का Internal Storage Data को Clear कर अपने Phone को Hong होने से बचा सकते है.

TIPS 15 :

बहुत बार User किसी New Operating System या Android Version को Phone में Install कर लेते है लेकिन उसमे कुछ Bug भी हो सकते है जिनका User को पता नहीं चल पता है और इससे Phone Hang होने लग जाता है इसलिए यदि आप भी New Android Version या Operating System को Use करना चाहते है तो पहले अपने Phone का Backup ले और तभी इसका उपयोग करे इससे यदि Phone में Hang होने की Problum आती है तो आप वापस अपने Backup Install कर सकते है.


उम्मीद है की Phone Hang होने से कैसे बचाए Post आपको पसंद आई होगी. यदि ये Post आपको सही लगी तो Please इसे Share करें या आप Comment करके अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook Page Join करें.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment