Reliance Jio net Speed कैसे बढ़ाये अपने Andrioid mobile पर


नमस्कार दोस्तों इस Post में हम आपको Jio net Speed कैसे बढ़ाये / How To Increase Jio Net Speed की जानकारी देने वाले है. Jio के द्वारा दी जाने वाली सस्ती Internet Service का उपयोग लोगो के द्वारा बहुत अधिक संख्या में किया जा रहा है. Jio net Speed के मामले में Number 1 है लेकिन बहुत से Jio User दी जाने वाली Speed का मजा नहीं ले पा रहे है क्योंकि बहुत बार User Jio Sim पर Internet Speed 50MB तक मिल जाती है लेकिन बहुत से User को 100 KB की Speed रुला देती है.

Reliance Jio net Speed कैसे बढ़ाये अपने Andrioid mobile पर

Jio net Speed का पता लगाने के लिए आपको अपने Andrioid Phone पर MY स्पीड App का उपयोग कर देख सकते है. किसी भी Trick को उपयोग करने से पहले आप अपने Mobile पर Jio Speed जरूर Check करे और यदि Speed कम है तो ही Try करे. यदि आप अपने Jio Sim की Net Speed से परेशान है तो यह Post आपको कुछ ऐंसे तरीके बताने जा रहे है जो Jio net Speed को बढ़ा सकती है तो चलिए जानते है  Reliance Jio 4g net Speed कैसे बढ़ाये

Jio Net Speed कैसे बढ़ाये / How To Increase Jio Net Speed

बहुत बार ऐंसा होता है की Net की Speed सही होती है लेकिन हमारे फ़ोन पर चल रही कोई समस्या Net Speed को Slow कर देती है क्योंकि Phone में बहुत से कारण है जो Internet Speed को कम कर देते है तो चलिए जानते है उन सभी Internet Speed बढ़ाने की Trick के बारे में-

1. Fastest Web Browser का उपयोग करे

Jio net Speed कम होने का कारण हमारे फ़ोन में Install Web Browser भी हो सकता है क्योंकि Web Browser का काम User को Internet से जोड़ना होता है लेकिन यदि Web Browser को Server से जुड़ने में Problum होती है तो इसका असर Internet Speed पर पड़ सकता है यदि Fast Web Browser की बात करे तो Opera Mini, और Puffin Web Browser आपके लिए एक बेहतरीन साबित हो सकता है इसलिए इनका उपयोग करके एक बार जरूर देखे जिन्हें आप Play Store से Download कर सकते है.

2. Browser Data, Cookies, Cached Clear करे

Mobile पर हम जिस भी Web Browser का उपयोग करते है उसमे Cookies, Cached के रूप में Data Sore हो जाता है जिससे Web Browser Speed के साथ Work नहीं कर पता है ऐंसे में यदि हम Internet का उपयोग करते है तो इसका असर Internet Speed पर भी पड़ जाता है जिससे हमें एक बेहतरीन Net Speed नहीं मिल पाती है. इसलिए अपने Web Broser Data को Clear जरूर करे.

3. Jio APN Setting को Check करे

Internet चलाने के लिए Apn Setting का सही होना भी बहुत जरूरी है जिससे हमारा फ़ोन सही से Internet Access कर सके कई बार यह भी होता है की फ़ोन Jio APN Setting को Automatic सही से Access नहीं कर पाता है जिसे Jio net Speed पर इसका असर पड़ जाता है इसलिए अपने मोबाइल पर Jio APN Setting का ध्यान भी रखे. इसके लिए आप यह Step Follow करे.

सबसे पहले आपको Mobile Setting को Open करना है. इसके बाद आपको Mobile Network पर Click करना है. अब आप Access Point Name पर Click करे. अब आप अपना Jio Sim Select करे और इसमें Jio Internet पर Click करे. अब आपको APN Setting Show होगी जिसे आपको निचे बताई गयी Setting के हिसाब से करना है-

  • Name – Jio
  • APN – Jio Net
  • Proxy – Not Set
  • Port – Not Set
  • Username – Not Set
  • Password – Not Set
  • Server – www.google.com
  • MMSC – Not Set
  • MMS Proxy – Not Set
  • MMS Port – Not Set
  • MCC – 405
  • MNC – 857 or 863 or 874
  • Authentication Type – None
  • APN Type – Default, supl
  • APN Protocol – IPv4/IPv6
यदि आपका Sim Roaming में है तो आपको इस Setting को भी Set करना चाहिए नहीं तो यह आपके काम की नहीं है.
  • APN Roaming Protocol – IPv4/IPv6

4. Jio का उपयोग Sim 1 Slot में करे

Mobile Phone पर SIM 1 Slot Full 4G Network Provide करवाता है. बहुत बार User Jio Sim का उपयोग Sim 2 Slot में करते है जिससे उन्हें सही 4G Speed नहीं मिल पाती है इसलिए बेहतरीन Jio Internet Speed पाने के लिए हमेशा Jio Sim का उपयोग Sim 1 Slot में ही करे. जिससे Jio Internet Speed में अंतर देखने को मिलेगा.

5. Network Bearer Setting को LTE में Change करे

Jio Internet Speed के लिए Berear Setting को भी Change किया जा सकता है इसके लिए आपको Setting>Mobile Network>Access Point>Bearer पर जाना होगा यहाँ पर आपको बहुत से Option Show होंगे लेकिन आपको यहाँ पर केवल LTE पर Click करना है और इसे Save करे. इसके बाद आप अपने Jio net Speed में अंतर देख सकते है.

उम्मीद है की Reliance Jio net Speed कैसे बढ़ाये / How To Increase Jio Net Speed अपने Andrioid mobile पर Post में बताई गयी ट्रिक्स आपके काम की होंगी और अब आप एक बेहतरीन Jio Net Speed का मजा ले रहे होंगे इस पोस्ट से Related यदि आपका कोई Question है तो आप हमें Comment में पूछ सकते है.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Reliance Jio net Speed कैसे बढ़ाये अपने Andrioid mobile पर”

Leave a Comment