Sitemap Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare

Sitemap ko google Search console me submit kaise kare ? Sitemap किसी भी Website के लिए बहुत जरूरी है यदि आप एक New Blogger है और आपके पास अपनी Website है और आप Post भी Publish भी की है तो केवल Website बनाने और Post Publish करने से कुछ नहीं होगा आपको Google को भी यह बताना होता है की आप इस Website और Post को Google में Show कराना चाहते है और इसके लिए आपको Blog और Website का XMl Sitemap  Google   में Submit करना होगा

यहां पर हम Search Result में Show कराने की बात कर रहे हैं ना कि Search Result में Top में लाने की यदि आप अपने Blog Website को Search Result Top पर लाना चाहते हैं तो आपको अपनी Website को Search Engine Optimization करना होगा और यह Proccess इसके बाद की है इससे पहले आपको अपनी Website के Sitemap को Google Search Console में Submit करना है

Sitemap Ko Google Search Console Me Submti Kaise Kare

Sitemap को Google Search Console में Submit करने से पहले आपको अपने Blog को Google Search Console में Add करना होगा है और यदि आपने अपने Blog के लिए Google Search Engine पर Account नहीं बनाया है तो आप इस Post को पढ़े –

Google Search Console में Sitemap Submit क्यों जरूरी है ?

Sitemap दो Type का होता है पहला जिसे हम अपने Blog में उपयोग करते है और दूसरा जिसे हमें Google Search Console में Submit किया जाता है जिस Sitemap का उपयोग हम अपने Blog में करते है वह Sitemap HTML Formate में होता है और यह Visiter के लिए बनाया जाता है जिससे Visiter हमारी Website या Blog को आसानी से समझ सकते है लेकिन जिस Sitemap को हमें Submit करना है वह Sitemap Xml Format में होता है इसका उपयोग केवल Search Engine को अपने Blog और Blog पर लिखी गई Post को Index कराने के लिए किया जाता है और Google Search Engine हमारी Post तभी Show करेगा जब हमें अपने Blog के लिए  Xml Sitemap Submit करेंगे

Sitemap को Google Search Console में Submit कैंसे करें

 सबसे पहले आप  अपने Google Search Console Account Open कीजिये
  1. यहां पर आप जिस Website का Sitemap Submit करना चाहते हैं उस Website पर Click करेंगेSitemap Ko Google Search Console Me Submti Kaise Kare
  2. इसके बाद आप Right Side Crawl पर Click करेंगे.
  3. अब आप Sitemap पर Click करेंगे.
  4. इसके बाद आपको Add/TEST SITEMAP Button Show होगा आपको इस Button पर Click करना है.
  5. उसके बाद यहाँ पर एक Box Open होगा यहाँ पर आपको अपने Blog की Link के बाद Sitemap.xml Type करना है.
  6. अब आप Submit बटन पर Click करेंSitemap Ko Google Search Console Me Submti Kaise Kareइसके बाद आप इस Page को Reload करेंगे तो आपके Blog या Website का Sitemap Add हो चूका होगा और और यहां हमारी कितनी Post Intex हो रही है यह सब Show होगा
  7. यहाँ पर आपके Blog में जितनी Post Publish होंती वह Show होंगी
  8. Submit हो जाने के बाद आप यहाँ पर आपकी कितनी Post Index हो रही है वह Show होगा 
Sitemap Ko Google Search Console Me Submti Kaise Kare
Sitemap Submit हो जाने के बाद आपकी Site की Image, Post, Video Google में Show होने लगेगी और यह Process SEO का हिस्सा है जिसे करना जरूरी भी है यदि आप Seo Friendly Post कैंसे लिखे यह जानना चाहते है तो आप यह पढ़े –

यह पोस्ट आपको सही लगी तो प्लीज इसे Shear करें या यदि आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना view रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook page join करें.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

5 thoughts on “Sitemap Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare”

Leave a Comment