Google Adsense Auto Ads Kya Hai Blog/website Par Kyu Or Kaise Use Kare

Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare : आज की इस Post में आपको Google Adsense के New Update Auto Ad के बारे में बताने वाले है की Auto Ad क्या है इसका Blog Website पर क्या फायदा है और इसका Use कैंसे किया जाये यदि आपके पास एक Blog या Website है तो आपको Google Adsense के बारे में तो पता ही होगा और यदि आपको इसके बारे में नहीं पता है तो आपको बता देते है Google Adsense किसी Blog Website पर Ad Provide करने वाली Google की ही एक Website है और यह User को Ad Click पर रूपये देती है

Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare

Google Adsense Auto Ad का उपयोग आप Blogger Blog या Self Hosted किसी भी Website पर कर सकते है

Auto Ad क्या है

हाल ही में Google Adsense ने Auto Ad का New Feature Add किया है और इसकी सहायता से आप अपने Blog Website पर बहुत से Type के Ad लगा सकते है जो Automatic ही Blog Website पर Show हो सकते है आपको इसके लिए केवल एक Code दिया जायेगा जिसे आपको अपने Blog पर Add करना है और इसके बाद यह Code ही आपकी All Post पर भी काम करेगा जिससे Blog पर Automatic Ad Show हो जाएंगे Code कहाँ पर Show करना है यह Google Adsense Automatic Decide करेगा

Auto Ad के क्या फायदे और नुकसान है

फायदे:

Auto Ad का सबसे बड़ा फायदा यह है की यदि आप इसे Activate करते है तो इससे आपकी Earning ज्यादा होगी क्योंकि इससे आपके Blog Website पर ज्यादा Ad Show होंगे और आपकी Earning भी ज्यादा होगी
Auto Ad की सहायता से आपको Ad Unit Create करने के जरूरत भी नहीं पड़ेगी आपके Ad Automatic Show होंगे
यहाँ पर आपको Match Contant Ad, Anchor Ad, और Vigette Ad Show भी show होंगे जो की Earning के लिए बहुत बढ़िया है

नुकसान :

Auto Ad का वेंसे तो कुछ नुकसान नहीं है लेकिन इससे आपके Blog Website पर किसी भी जगह पर Automatic Ad Show हो जायेंगे

Read More :

Auto Ad को Active कैंसे करें Blog Website पर

सबसे पहले आपको अपना Google Adsense Account Open करना है

  1. अब आपको My Ad पर Click करना है
  2. अब आपको यहाँ पर पहले Ad Unit का Option Show होता था लेकिन अब यहाँ पर Auto Ad का Option Show होगा और आपको Ad Unit दुसरे नंबर पर चला गया है आपको यहाँ पर Auto Ad पर रहना है
    Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare
  3. यदि आप इस Option को पहली बार Open कर रहे है तो आपको यहाँ पर कुछ इस तरह से Show होगा आपको Get Start Show होगा आपको इस पर Click करना है
    Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare

Step :2

अब आपको यहाँ पर Ad Type Show होंगे हम आपको इन Ad Type के बारे में भी बता देते है

  1. Text & Display Ad : इसका उपयोग आपने अपने Blog पर पहले भी किया होगा लेकिन अब आपको वही Ad Automatic अपने Blog पर लगा सकते है
  2. In Feed Ad : यदि आप इस Ad को अपने Blog Website पर Show करवाते है तो आप इन Ad को अपने Blog या Website की Index Post के बिच में देख सकते है
  3. In Article Ad: यह Ad आपको Post के अन्दर Show होंगे
  4. Match Contant : Match Contant Ad पहले केवल उन Blog Website पर Show होते थे जिनका Traffic ज्यादा होता था या Website की Ranking सही होती थी लेकिन अब आप इस तरह के Ad को एक New Website पर भी लगा सकते है
  5. Anchor Ad : Google Adsense के इस तरह के Ad पहली बार किसी वेबसाइट पर शो होंगे इससे पहले इस तरह के Ad आपने किसी Mobile App पर देखे होंगे लेकिन अब आप Website पर भी इस तरह के Ad देख सकते है यह Ad Screen पर Bottom में Show होते है और यह Ad आपको केवल Mobile में Show होगा
  6. Vignette ad:  यह Ad भी Mobile पर Show होने वाला एक Full Screen Ad है और जब भी आप किसी Website पर कुछ Activity करते है तो आपको यह Ad Show हो जाते है यह Ad भी पहले Website के लिए नहीं था इस New Update में यह Ad User को दिया गया है
  7. यदि आप अपने Website या Blog पर ज्यादा Earning करना चाहते है तो आपको इन Ad को On करना होगा या आप केवल उन Ad को On कर सकते है जो आपकी Website पर सही से Show हो रहे हो Ad को Set करने के बाद आपको Automatic get new formet पर बने Check Box पर Click करना है
  8. इसके बाद आप Save Button पर Click कर दें
    Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare
  9. अब आपको एक Pop Up Box Show होगा जिसमे आपको एक Code दिया जायेगा आपको यह Code अपने Blog Website पर Add करना है आपको इस Code को Copy करना है
  10. इसके बाद आप Done Button पर Click करें
    Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare

Blog Website में Code कैंसे Add करें

इसके बाद आप अपने Blog या Website का Coding Section Open कीजिये यहाँ पर हम आपको Blogger Blog पर Code Add करने के बारे में बता रहे है यहाँ पर आपको अपना Blogger Account Open करना है इसके बाद आपको Left Side Theme पर Click करने में बाद Edit HTML पर Click करना है

  1. इसके बाद आपको <head> Code के बाद Google Adsense से Copy किया गया Code paste कर देना है और इसके बाद आप Template को Save कर दें
    Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare

यह सब Step Follow करने के कुछ समय बाद  Auto Ad Activate हो जायेगा और जो भी Ad आपने On किये थे वह सब आपको अपने Blog Website पर Show हो जायेंगे

Ad Setting कैंसे करें

  1. Blog Website पर Auto Ad Setup करने के बाद आपको कुछ इस तरह से एक Page Show होगा यहाँ पर आप वह Code देख सकते है जिसे आपने अपने Blog पर Add किया था
  2. यहाँ से आप अपने Auto Ad की Report देख सकते है
  3. यदि आप Ad की Setting Change करना चाहते है तो आप यहाँ Click करें
  4. इस Page पर आपको New URL Group पर Click करना है
    Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare
  5. इसके बाद आप जिस Website के लिए Ad Group Create कर रहे है उसे Select करना है
  6. इसके बाद Next Button Press करें
    Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare
  7. अब आपको Website पर जिस भी Ad Type को Show कराना चाहते है उस Ad Type को On करें
  8. अब आप Automatically get new formats पर Click कर दें
  9. अब आपको Next पर Click करना है
    Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare
  10. यहाँ पर आपको URL Group Name Enter करना है
  11. इसके बाद आपको Save पर Click करना
    Google Adsense Auto Ads kya hai Blog/website par kyu or kaise use kare

अब आपको 20 से 30 Minute के अन्दर Ad Show हो जायेंगे आप जिस जिस Ad को On करेंगे केवल वही Ad आपको Show होंगे

    About Anoop Bhatt

    मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

    5 thoughts on “Google Adsense Auto Ads Kya Hai Blog/website Par Kyu Or Kaise Use Kare”

    1. अनूप भाई आपकी तरह मेरा ब्लॉग भी ब्लॉगर पर ही है। मैं आपसे यह पूछना चाहता था की ब्लॉगर ब्लॉग मे किस जगह पर Adsense Ads लगाना ज़्यादा सही रहता है।

      Reply

    Leave a Comment