खराब मैमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को सही कैसे करे – Corrupted Pen Drive, SD Card Repair

Memory Card Repair kaise kare / how to repair memory card in Hindi  : इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की corrupted pen drive या SD card repair कैसे करे. यदि आपके पास एक corrupted memory card या corrupted pen drive है तो आप उसे फैंकने के वजाय सही कर उपयोग कर सकते है.Corrupted Pen Drive, SD Card Repair in hindi

बहुत से User Pen Drive या SD Card के काम न करने पर यह समझ लेते है की यह खराब हो गया लेकिन कभी भी Pen Drive या Memory Card खराब नहीं होता वह Corrupted हो जाता है. इस Problem को सही किया जा सकता है लेकिन यदि आपकी Pen Drive या SD Card टूट गया है तो फिर यह आपके किसी काम का नहीं है.

Pen Drive या Memory Card को सही करने से पहले हम यह जान लेते है की आखिर किस वजह से Pen Drive या SD Card Corrupted हो जाता है.

Memory Card या Pen Drive Corrupt होने का कारण

जब भी आप किसी Pen Drive या Memory Card को Computer या Mobile पर लगाते है और आप Data को Transfer कर रहे है इसी बिच यदि आप इन Storage Device को Unplug कर दे तो इस कारण भी आपकी Storage device Corrupt हो सकती है.

यदि आप अपने Storage Device को अपने Computer पर लगते है और इसे Eject किये बिना ही आप इसे Unplug करते है तो इससे आपकी Storage Device Corrupt हो सकती है.

कभी कभी आपकी इन Storage Device के Corrupted होने का कारण आपके Computer या Mobile पर Virus का होना भी हो सकता है.

Corrupt Pen Drive या Memory Card को Repair करने से पहले इन बातो का ध्यान रखे :

  • आप जिस भी Pen Drive या Memory Card को Repair कर रहे है वह टूटी नहीं होनी चाहिए.
  • इसे Repair करने के लिए आपके पास Computer होना जरूरी है.
  • यदि आपके Computer पर Window 8/8.1/10 इनमे से कोई भी Window है तो हो सकता है की आपकी Corrupted Device पर ये Trick काम ना करें यदि ऐंसा होता है तो आपको इन Trick को दुसरे Computer पर उपयोग करना होगा जिसमे Window 7 या Window XP हो.
  • इन Trick का उपयोग करते समय आपको अपनी Corrupt Device को सही से Verify करना है इसके बाद ही आप आगे बढे नहीं तो आपकी लापरवाही से आपकी दूसरी Storage Drive का Data Delete हो सकता है.

Memory Card Repair Kaise Kare / Corrupted Pen Drive Repair

Corrupted Pen Drive या SD Card को Repair करने की Trick हम आपको बता रहे है और इनमे से कोई न कोई Trick आपके काम जरूर आएगी आपको केवल इन्हें बताये गये Step को सही से व Step By Step फॉलो करना है, तो चलिए जानते है Memory Card Repair kaise kare के बारे में –

Trick 1 :

सबसे पहले आप आपको Pen Drive या Memory Card को Computer पर लगाना है जो Corrupt हो गई है.

इसके बाद आपको अपने Computer की Home Screen में रहकर Keyboard से Window Button के साथ R Press करना है.

  1. इसके बाद आपको एक Box Show होगा इस Box पर आपको CMD Type करना है.
  2. इसके बाद आप OK Button को Press कर दें.

    sd card ko format kaise kare

  3. इसके बाद आपको एक Black Screen Show होगी जो Command Prompt की Screen है यहाँ पर आपको Type करना है DiskPart और इसके बाद Enter Press कर दें.

    sd card ko format kaise kare

  4. इसके बाद यदि आपके पास Window 7 या इससे पुरानी कोई Window है तो आपको इसी Window पर Diskpart Show होगा नहीं तो आपको दूसरी Black Screen Show हो सकती है.
  5. जब आपको Screen पर Diskpart लिखा Show हो जाये तो आपको यहाँ पर Type करना है List Disk और इसके बाद Enter Press कर दें.
  6. अब आपको यहाँ एक List Show होगी इसमें Time भी लग सकता है या जल्दी भी हो सकता है इस List में आपके Computer पर लगी सारी Storage Device Show होंगी जिसमे आपके Computer की Hard Disk भी Show होगी आपको यहाँ पर अपने Corrupted Device को Size की सहायता से पहचानना है मान लीजिये आपने अपने Computer पर 16 GB का SD Card या Pen Drive लगा रखा है जो Corrupted है तो आपको यहाँ पर 16 GB Show होगा इसके साथ-साथ आपको यहाँ पर अपनी Hard Disk का Size भी Show होगा यदि आप अपने Computer पर केवल Corrupted SD Card या Pen Drive लगा रखे है तो आपको यहाँ पर केवल 2 Storage Device Show होंगी एक आपकी Hard Disk और दूसरी Corrupted Device.
  7. अब आपको Corrupted Device के सामने Hard Disk Show होगा जिसमे एक Number होगा जैंसे आप Image में देख सकते है तो इसके बाद आपको Type करना है Select Disk 1 या 2 आपको यहाँ पर वह Number Fill करना है जो आपके Corrupted Disk के सामने Show हो रहा है आप Image में देख सकते है की Corrupted Device 16 GB की है और इसके आगे Disk 1 Show हो रहा है इसके लिए हम यहाँ पर Select Disk 1 Type करेंगे और इसके बाद Enter Press कर दें.
  8. अब आपकी Corrupted Disk Select हो चुकी है और इसका Massage भी आपको Show होगा.
  9. अब आपको Type करना है Clean और Enter Press कर दें.
  10. इसके बाद आपको Corrupted Disk Clean होना Start हो जाएगी इसमें Time भी लग सकता है और जब आपकी Process पूरी हो जाये तो आपको Succeeded In Cleaning का Massage Show होगा और यदि आप इस Process को Window 7 या Window xp पर करें तो आपकी Corrupted Device जरूर सही हो जायेगी.memory card repair kaise kare

Trick 2 :

इस Trick में आपको एक Software को Download करना होगा जिसका नाम है HP USB Disk और आप इसे यहाँ से Download कर सकते है इसका Size भी 96 KB का है.
  1. Software को Download करने के बाद आपको इसके Open करना है और Open करने के लिए आपको इस पर Right Click करना है.
  2. इसके बाद यहाँ पर आपको कुछ आप्शन शो होंगे जिसमे से आपको Run as Administrator पर Click करना है.

    online repair corrupted memory card

  3. इसके बाद यह Software open हो जायेगा आपको यहाँ पर अपने Corrupted Storage Device को Select करना है.
  4. यहाँ पर आप FAT32 रखें.
  5. यहाँ पर आप Check करें Quick Format पर Click हो.
  6. इसके बाद आप Start Button को Click कर दें.

    sd card format kaise kare

Trick 3:

इस Trick के लिए आपको My Computer या My PC को Open करना है. इसके बाद आप अपनी Corrupted Device को अपने Computer पर लगाये.
  1. इसके बाद जब आपकी Device Show हो जाये तो आपको इसे Format करना है और इसके लिए Corrupt Device पर Right Click करना है.
  2. अब आपको कुछ आप्शन शो होंगे जिसमे से आपको Format पर Click करना है.

    memory card format kaise kare

  3. इसके बाद आपको यहाँ पर कुछ इस तरह से एक Pop Up  Box Show होगा जिसमे आपको यहाँ पर Check करना है की आप जिस Device को Format करने जा रहे है क्या आपने उसी पर Click किया था.
  4. इसके बाद आपको Start पर Click करना है.

    memory card kaise sahi kare

  5. इसके बाद आपको एक Warning दी जाएगी की यदि आप OK Press करते है तो आपके Corrupted Device में जितना भी Data है वह सब Format हो जायेगा, यदि आप OK पर Click करते है तो आपके Pen Drive या SD Card Format हो जायेगा.

Trick 4:

  1. यहाँ पर आपको My Computer / My PC पर Right Click करना है.
  2. इसके बाद आपको यहाँ पर Manage Show होगा आपको इस पर Click करना है.

    how to repair memory card in hindi

  3. अब आपका Computer Management Show होगा आपको यहाँ पर Disk Management पर Click करना है.
  4. इसके बाद आपको आपके कंप्यूटर के सारे Device Show होंगे आपको अपनी उस Device पर Right Click करना है जिसे आप Format करना चाहते है.
  5. इसके बाद आपको List Show होगी जिसमे आपको Format पर Click करना है.corrupted pen drive repair
  6. इसके बाद इस तरह से एक Pop Up Box Show होगा आपको इसमें OK Button पर Click करना है.corrupted pen drive repair

इसके बाद आपकी Storage Device Format हो जाएगी. आप Storage Device को Eject करने के बाद दुबारा लगाकर चेक कर सकते है, अब आपका स्टोरेज डिवाइस काम करने लगेगा.

उम्मीद है की Memory Card Repair kaise kare / how to repair memory card in Hindi पोस्ट से आपको मैमोरी कार्ड फॉर्मेट कैसे करे की जानकारी मिल चुकी होगी और अब आप अपने खराब हो चुके मैमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को सही कर सकते है, यदि यह जानकारी आपको सही   लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment