पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे : नमस्कार दोस्तों Pan card जिसका उपयोग हम payment या फिर bank account open करने और साथ ही बहुत से जरूरी कामों के लिए करते है को यदि हम अपने आधार कार्ड के साथ Link नहीं करते है तो बहुत सी सुविधाओं से हमें हाथ धोना पड़ सकता है।

यदि अभी भी आप यह सोच रहे है की पैन कार्ड को आधार कार्ड को लिंक करवाए या नहीं तो आपको बता दें आयकर विभाग ने इसे अनिवार्य कर दिया है यानि की यदि आप पैन कार्ड का उपयोग करना चाहते है तो आपका पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे

यदि हम पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करवाने में देरी करते है तो अभी तो 1000 रूपये की फीस देनी होगी लेकिन आगे आने वाले समय में इसे बढाया भी जा सकता है।

पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक करना आसान है और हम आसानी से अपने घर पर रहकर ही इसे लिंक कर सकते है इसके लिए हमें क्या चाहिए होगा और क्या स्टेप फॉलो करने होंगे इसकी जानकारी आपको आगे मिल जाएगी।

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए क्या क्या जरूरी है

दोस्तों यदि आप पेन कार्ड के साथ आधार लिंक कर रहे है तो आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है तभी आप अपने पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक कर सकते है।

पैन आधार से लिंक है या नहीं कैसे जाने

पैन कार्ड के साथ आधार लिंक है या नहीं यह जानने का तरीका बहुत आसान है इसके लिए आपको इनकम टैक्स के वेबसाइट पर जाना होगा वहाँ पर आपको लिंक आधार पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना पेन नंबर और आधार कार्ड नंबर फिल करना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है।

यदि आपका पेन कार्ड आधार के साथ लिंक होगा तो आपको your pen card already link with aadhar card कुछ इस तरह का massage शो होगा और यदि आपको इस तरह का massage शो नहीं होता है और आपको आगे कोई प्रोसेस होती है तो इसका मतबल है की आपका आधार पेन के साथ लिंक नहीं है।

यदि आप पैन कार्ड से आधार को लिंक करना चाहते है तो इसके लिए आपको यह सभी स्टेप को पूरा करना होगा

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे

  1. सबसे पहले आप Income Tax की Official Website पर visit करे।
  2. आपको Link Aadhar का Option show होगा इस पर Click करना होगा।
  3. अब आपको यहाँ पर अपने पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी, सबसे पहले आप अपना पैन नंबर fill करे इसके बाद आप अपना आधार नंबर fill करे और जब आप यह जानकारी भरने के बाद आपको validate button पर click करना है।
  4. इसके बाद यदि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है तो आपको एक Popup box show होगा जिसमे आपको show होगा Your PAN is already linked to given Aadhaar यानि की आपका आधार पैन के साथ लिंक है लेकिन यदि आपका आधार पैन के साथ लिंक नहीं है तो आपको आपको Continue to Pay Through e-Pay Tax का बटन शो होगा आपको इस पर Click करना है।
  5. इसके बाद आप अपना Pan number fill करें साथ ही confirm करने के लिए दुबारा Pan number fill करें, इसके बाद अपना मोबाइल नंबर fill करे।
  6. आपके मोबाइल नंबर पर आपको एक OTP मिलेगा जिसे आपको fill करना होगा।
  7. सही OTP को fill करने के बाद आपको pan number और name show होगा साथ ही आपको continue का button show होगा जिसे आपको click करना है।
  8. इसके बाद आप Income Tax पर दिए गए procced पर click करे।
  9. इसके बाद आपको Assessment Year में 2023-24 select करना है साथ ही Type of Payment में आपको Other Recipt (500) select करना है और Continue पर click करे।
  10. इसके बाद आपको एक Pre-filled form show होगा जिसमे आपकी amount fill होगी यहाँ पर आपको continue button पर click करना है।
  11. इसके बाद आपका Challan Generate हो जायेगा और आप payment Gatway पर redirect हो जायेंगे यहाँ पर अपना bank select कर payment कर सकते है।
  12. Payment हो जाने के बाद आप अपना Status Check कर सकते है जिसके लिए आपको पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर की जरूरत पड़ेगी।

पैन कार्ड को आधार कार्ड  से SMS के जरिये लिंक कैसे करे

दोस्तों यदि आप पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल से message भेज कर करना चाहते है तो आपको यह सुविधा भी दी गयी है और इसके लिए आपको आगे बताये गए स्टेप फॉलो करने होंगे –

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक message सेंड करना होगा जिसके लिए आपको message में टाइप करना है UIDPAN <स्पेस> 12 नंबर का आधार कार्ड नंबर <स्पेस> 10 नंबर का पैन कार्ड नंबर और यह message टाइप करने के बाद आपको इसे 567678 या 56161 पर सेंड कर देना है।

Ex- UIDPAN आधार कार्ड नंबर पैन कार्ड नंबर

पैन आधार लिंक करने की लास्ट डेट क्या है?

पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ लिंक करने की Last Date पहले 31 मार्च 2023 थी लेकिन नए update में इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है और अब इसकी last date 30 जून 2023 है।

पैन को आधार से जोड़ने की फीस कितनी है?

30 जून 2023 तक यदि पैन कार्ड को आधार के साथ लिंक करते है तो अभी मात्र 1000 की फीस जमा करनी होगी।

पैन को आधार से लिंक नहीं करने पर क्या होगा?

दोस्तों यदि पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं होता है तो इससे बैंकिंग, म्यूच्यूअल फण्ड, लोन, प्रोपर्टी के लेन देन यहाँ तक की बैंकिंग पेमेंट के साथ साथ और भी जगह जहाँ जहाँ पैन कार्ड की जरूरत होगी कोई काम नहीं हो पायेगा।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment