गाड़ी के लिए VIP या Fancy Number कैसे बुक करे

Fancy Number कैसे बुक करे : नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले है की यदि आप एक नई गाड़ी लेने वाले है या फिर आपने 3 से 4 दिन पहले ही कोई गाड़ी खरीदी है तो फिर कैसे आप अपनी गाड़ी के लिए अपनी पसंद का नंबर ले सकते है।

दोस्तों यह तो आप जानते होंगे की जब भी नई गाड़ी लेते है तो शोरूम गाड़ी के RTO Registration के रूपये भी लेता है, और RTO गाड़ी का Registration कर एक Number भी देता है जो हमारी गाड़ी का Number होता है। इस Process में गाड़ी का Number कुछ भी मिल सकता है, लेकिन यदि अपनी गाड़ी के लिए अच्छा और आसान नंबर हम सेलेक्ट करे तो कैसे रहेगा।

आप अपनी गाड़ी के लिए अपनी पसंद का नंबर भी Select कर सकते है। अपनी गाड़ी को अपनी पसंद का नंबर दिलवा सकते है, और इसके लिए आपको जानना होगा Fancy Number कैसे बुक करे इसके साथ साथ क्या प्रोसेस करनी है इस बात की जानकारी का होना जरूरी है साथ ही इससे रिलेटेड आपका कुछ भी सवाल है तो उसका जवाब भी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे।

fancy number kaise book kare

फैंसी नंबर क्या होता है

दोस्तों यदि बात करे फैंसी नंबर की तो कुछ नंबर होते है जो आसान से होते है, यानि की कोई भी इस नंबर को देखे तो उसे आसानी से याद रहता है, जैसे की 0001, 5050, 1212, 7070, 0007 और ऐंसे ही बहुत से नंबर होते है जो की VIP या कहे तो फैंसी नंबर की लिस्ट में रखे जाते है।

जब भी आप कोई गाड़ी लेते है तो इन फैंसी नंबर के लिए apply कर सकते है, और आपको इन नंबर के लिए अलग से पेमेंट भी करनी होती है, और इनका Price इस बात पर निर्भर करता है की जो जितना आसान होगा उसका प्राइस उतना ही ज्यादा।

अब यदि दोस्तों आप सोच रहे है की अच्छे नंबर के लिए बहुत पैसे देने होंगे तो आपको बता दें की यहाँ पर आपको 2000 रूपये देकर भी एक अच्छा नंबर मिल सकता है, जो की आपको मिलने वाले एक random नंबर से तो ठीक ही होगा।

क्या Requirement है फैंसी नंबर लेने के लिए

दोस्तों सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की कब आपको अपनी गाड़ी के लिए एक फैंसी नंबर मिल सकता है तो आपको बता दे की यदि आप एक नई गाड़ी लेते है तो आप एक फैंसी नंबर ले सकते है।

जब भी आप एक गाड़ी लेते है तो उसके बाद शोरूम आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन RTO में करवाता है, यदि आप फैंसी नंबर लेने की सोच रहे है तो उससे पहले अपने शोरूम से बात जरूर करे क्योंकि यदि शोरूम आपका रजिस्ट्रेशन करवा देता है तो उसके बाद आपको फैंसी नंबर नहीं मिल पाएंगा।

बहुत बार यह भी हो जाता है की शोरूम गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करने के 5 से 10 दिन का समय भी लगा सकते है इसलिए यदि आपने कोई गाड़ी 5 से 10 दिन पहले ली थी तो एक बार शोरूम से बात जरूर करे।

फैंसी नंबर लेने के लिए आपको पेमेंट भी करनी होगी और पेमेंट आपके सेलेक्ट किये गए नंबर के हिसाब से होगी वैसे अलग अलग जगह इन नंबर के Price अलग अलग हो सकते है लेकिन यदि मैं अपने State उत्तराखंड की बात करूँ तो यहाँ 2000, 5000 , 10000, 25000, 1 lakh के भी नंबर available थे।

फैंसी नंबर के लिए रजिस्ट्रेशन आप खुद कर सकते है, आपको केवल फैंसी नंबर रजिस्ट्रेशन की पेमेंट करनी होगी और जो भी receipt आपको मिलती है वह अपने शोरूम को देनी होगी।

गाड़ी के लिए फैंसी नंबर कैसे ले

दोस्तों गाड़ी के लिए एक फैंसी नंबर लेने के लिए आपको पहले Signup करना होगा और जब आपका Account Create हो जाये तो फिर आप एक नंबर Select कर उसकी पेमेंट कर उसे Register करवा सकते है तो आइये जानते है की आखिर क्या प्रोसेस करनी होगी।

  • फैंसी नंबर लेने के लिए सबसे पहले आप parivahan.gov.in वेबसाइट पर visit करना होगा।
गाड़ी का नंबर ऑनलाइन कैसे बुक करे
  • इसके बाद आपको Vehicle Related Services में Fancy Number Allocation पर जाना होगा।
फैंसी नंबर ऑनलाइन कैसे ले
  • यहाँ पर आपको login पेज शो होगा लेकिन login करने से पहले आपको अपना Account Create करना होगा जिसके लिए आपको Public User पर Click करना होगा।
गाड़ी के लिए फैंसी नंबर कैसे ले
  • आपको एक Form Show होगा जिसमे आपको State, Applicant Name, Email Id, Mobile No यह सब जानकारी Fill करनी होगी और इसके बाद Verification Code Fill कर आप Sign Up पर Click करे।
  • इसके बाद आपके Fill किये गए Mobile Number और Email Id पर आपका login Username और Password Send किया जायेगा।

अब आपको Sign In Page पर जाना होगा, और यहाँ पर आपको जो Username और Password मिला था उसे Fill करना होगा। इसके बाद Verification Code Fill कर Sign In करे।

इसके बाद आपको अपना Password Change करना होगा जिसके लिए आप सबसे पहले अपना old password fill करे जो आपको mail या mobile number पर मिला है और इसके बाद आप एक new password Enter करे, new password को Confirm करने के लिए दुबारा Enter करना होगा, और Change Button पर Click करे।

सभी Process को Follow करने के बाद अब आप Login कर फैंसी नंबर की प्रोसेस को कर सकते है।

Fancy Number कैसे बुक करें ?

अब आपको login करना होगा जिसके लिए आप अपना Username और New Password Fill करे और Verification Code डालकर login पर click करे।

parivahan fancy number book kaise kare

इसके बाद आप आपको परिवहन का dashboard Show हो जायेगा, और अब यहाँ से शुरू कर सकते है Fancy Number लेने की Process को और इसके लिए Proceed To First Come First Serve Process के option पर Click करना होगा।

वाहन के लिए वीआईपी नंबर कैसे बुक करें

इसके बाद Number Selection का Option Show होगा आप इस पर Click करे।

Fancy Vehicle Registration
  • कुछ इस तरह से एक form show होगा, इसमें सबसे पहले अपना RTO Select करना है।
  • इसके बाद Vehicle Type Select करना होगा जिसमे यदि हम Non Transport Select करना होगा यदि Privet vehicle है तो।
  • इसके बाद आप Vehicle Category सेलेक्ट करे जिसमे यदि आपने Two Wheeler लिया है तो Two Wheeler Select करे नहीं तो आप Light Motor Vehicle Select करे।
  • इसके बाद आप Vehicle Series Select करे। आप जो भी Vehicle Series Select करते है तो आपकी गाड़ी के Start के नंबर यही होंगे, यानि की यदि आपकी गाड़ी का नंबर है UK12C5050 तो इसके स्टार्ट के नंबर UK12C आप यहाँ पर Select कर सकते है। आपको जो भी Series सही लगे आप Select करे।
  • इसके आलावा आप यहाँ पर अलग अलग Vehicle Series Try जरूर करे क्योंकि अलग अलग Series में आपको अलग अलग Number मिलेंगे, साथ ही इनका Amount भी आपको अलग देखने को मिल सकता है।
कार या बाइक के लिए VIP गाड़ी नंबर ऑनलाइन कैसे ले

सभी जानकारी को Fill करने के बाद आपको एक List Show होगी जिसमे आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और उस नंबर की क्या फीस है यह सब Show होगा तो आप इसमें से अपने लिए जो भी Best हो वह Select कर सकते है लेकिन यदि आपको इस लिस्ट में कोई नंबर सही नहीं लगता है तो आप Vehicle Series को change करके भी देख सकते है जिससे आपको और भी नंबर देखने को मिल जायेंगे।

नंबर की जो भी List Show होती है इसके अलावा यदि आपकी पसंद का कोई नंबर है तो आप उसे निचे दिए गए बॉक्स में टाइप करे, बस ध्यान रहे आप गाड़ी के नंबर के लास्ट 4 Numeric ही टाइप करे और इसके बाद Check Availability पर क्लिक करे, और यदि यह नंबर Available हुआ तो आपको वह Show हो जायेगा जिसे आप ले सकते है।

आपको जो भी नंबर सही लगे तो आपको नंबर के सामने दिए गए Check box को Click करना होगा, लेकिन ध्यान रखे आपको केवल एक ही Number Select करना है और इसके बाद आप Continue To Register पर Click करे।

फैंसी नंबर लेने की ऑनलाइन प्रोसेस

इसके बाद आपको एक Form Show होगा। आपको इसे Fill करना होगा, जिसमे आप Purchaser का Name भरे इसके बाद आप Ownership of Vehicle को भी Select करे जिसमे आप Individual Select कर सकते है लेकिन यदि आप किसी कम्पनी, या Firm के लिए गाड़ी खरीद रहे है तो फिर Firm Select कर सकते है।

इसके आलावा इस Form में आपसे Address Details और Address Proof से Related Document की जानकारी पूछी जाएगी आपको वह Fill करनी होगी ध्यान रखे यहाँ पर आपको वही जानकारी Fill करनी है जिसके आपने गाड़ी खरीदते समय दिया यानि की आपको गाड़ी Owner का ही नाम और Address Fill करना होगा।

जानकारी Fill करने के बाद आपको Declaration को tick करना होगा और इसके बाद आप Submit Button पर Click करे।

RTO Fancy Number Book

इसके बाद आपके द्वारा Select Registration Number और उसके लिए कितना Pay करना है के साथ ही Fill की गयी जानकारी भी आपको Show होगी इसके बाद आप Verification Code फिल करने और declaration के लिए दिए गए Check Box को tick करे और Pay Button पर Click करे।

इसके बाद आपको आपके Select किये गए रजिस्ट्रेशन नंबर के Amount को pay करना होगा, इसके साथ ही आपसे 20 रूपये का Service Charge भी देना होगा।

Fancy Number ki Payment Receipt Download ya Print kaise kare

जब आप Payment कर देते है तो आपको इस तरह से Payment Receipt मिलेगी और यह आपके काम की होगी क्योंकि इसके बिना आपका काम पूरा नहीं होगा, यदि आपकी Payment हो गयी है और आपको Payment Slip नहीं मिली तो Fancy Number की Payment Slip कैसे निकले इसकी जानकारी आगे मिल जाएगी लेकिन यदि आपको Payment Slip मिल चुकी है तो इसके बाद आपको क्या करना है जान लेते है।

जब आपको Payment Slip मिल जाये तो आपको इस Payment Slip को Showroom को देना होगा जहाँ से आपने गाड़ी खरीदी थी और यदि आप ऐंसा नहीं करते है तो आपको यह Select किया गया Registration Number नहीं मिलेगा, इसलिए Payment Slip को जरूर Showroom में जमा करवाए।

Payment Slip कैसे Download/Print करे

Payment हो जाने के बाद वैसे तो payment स्लिप मिल जाती है लेकिन यदि Payment Slip आपको ना मिले तो आप बताये गए Step को Follow करे।

image
  • payment slip को डाउनलोड करने केलिए आपको Menu में दिए गए Report के Option पर Click करना होगा।
  • इसके बाद आपको RePrint e-Receipt पर Click करना होगा।
  • यदि आपकी Payment Successful हो गयी है तो आपको यहाँ पर Select Receipt Number पर Click करना होगा और यहाँ पर आपको जो भी receipt Number Show होगा उस पर Click करना है, यदि payment करने के बाद आपको यहाँ पर कोई भी Receipt Number Select करने को नहीं मिलता है तो आप कुछ समय wait करे।
  • जब आप Receipt Number Select कर लेते है तो इसके बाद Print पर Click कर अपनी Payment Receipt Print या Download कर सकते है, और उसे अपने Showroom को दे सकते है।

दोस्तों ध्यान रहे Payment Receipt को Showroom में जमा जरूर करवाए नहीं तो payment करने के बाद भी आपको आपका Select किया गया नंबर नहीं मिल पायेगा।

दोस्तों गाड़ी के लिए VIP या Fancy Number कैसे बुक करे, से सम्बंधित जानकारी आपको मिल गयी होगी, लेकिन यदि फिर भी इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में माध्यम से पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment