Paytm Password Reset कैसे करे यदि भूल गए है Password तो अपनाये यह तरीका

नमस्कार दोस्तों यदि आप जानना चाहते है की Paytm Password Reset कैसे करे, Paytem Pasword भूल गये है तो Paytm Password Change कैसे करे, Paytm Password Forgot का उपयोग कैसे करे, तो इसकी जानकारी आपको इस Post में मिलने वाली है और जानकारी जानने के लिए आपको यह Post Read करनी होगी.


Paytm India की E CommercePayment System के साथ साथ Digital Wallet Company भी है और इसका उपयोग बहुत अधिक किया जाता है. Paytm पर Mobile Recharge से लेकर Bill Payment, Shopping की सुविधा भी लोगो को मिलती है और इसमें दो या दो से अधिक User आपस में Money Transfer भी कर सकते है.

paytm password reset कैसे करे यदि भूल गए है password तो अपनाये यह तरीका

यदि आप कभी Market जानकार Shopping करते है तो वहाँ पर भी आपको पे टिएम से Payment करने की सुविधा मिल ही जाती है और इससे Payment करने पर Cashback के साथ साथ Offer भी मिलते है लेकिन यह सब करने के लिए आपका Paytm Sign In होना जरूरी है.


यदि आप Paytm Wallet में Bank से Money Add या Wallet से Bank में Transfer, Mobile Recharge, Bill Payment या कुछ भी काम पे-टिएम से करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने Account को Sign In करना होता है और इसके बाद है आप अपने काम को पूरा सकते है.

Paytm पर Account  Log In करने के लिए Paytm Mobile Number या Paytm Email Id के साथ Password की जरूरत भी होती है लेकिन कई बार ऐंसा होता है की जब एक लम्बे समय तक पे-टिएम का उपयोग नहीं करते है जिससे Paytm Password याद भी नहीं आता है और इसलिए Paytm Password Reset करने की जरूरत पड़ जाती है.


Paytm Password Reset कैसे करे

Paytm Password Reset करने के लिए आपको कुछ Step Follow करने होंगे क्योंकि यह एक Payment System है इसलिए इसे Secure रखने के लिए भी Paytm Password Reset करना इतना आसान भी नहीं है लेकिन फिर भी कर सकते है-

STEP :1

सबसे पहले आप Paytm की Website या Android Paytm App Open करे.
अब आपको Log In पर Click करना है.
इसके बाद आपको Forgot Password Show होगा इस पर Click करना है.

paytm password reset कैसे करे यदि भूल गए है password तो अपनाये यह तरीका

अब आपको एक Contact Number Show होगा जिस पर आपको Call करनी है.आपको Call उसी Number से करनी होगी जिस Number से आपका Paytm Account बना है. यह Call Free नहीं होती है इसलिए आपके Number पर Ballance भी होना चाहिए.

paytm password reset कैसे करे यदि भूल गए है password तो अपनाये यह तरीका

STEP :2

जब आप Call करते है तो वहाँ पर आपको पहले अपनी language Select करनी है. आपको English के लिए 1 और हिंदी में लिए 2 Press करने के लिए कहा जायेगा.

इसके बाद आपको Paytm Password Reset करने के लिए 1 Press करने के लिए कहा जायेगा. 1 Press करने के बाद आपके Mobile Number पर एक Massage Send किया जाता है जिस पर आपको एक Link दी जाती है और यह Link केवल 10 मिनट के लिए ही Valid होती है. आपको इस Link पर Click करना है.

paytm password reset कैसे करे यदि भूल गए है password तो अपनाये यह तरीका

STEP :3

इसमें आपको दो Option मिलते है आपको NO, I Forgot The Password Of My Account पर Click करना है और इसके बाद Proceed Button Press करे.

paytm password reset कैसे करे यदि भूल गए है password तो अपनाये यह तरीका

STEP :4

आपको यहाँ पर यह ध्यान रखना है की आपके New Password में 5 Characters होने जरूरी है जिसमे आपको 1 नंबर और 1 Alphabet भी Add करना होगा तभी आपका Password Reset हो पायेगा.

  1. अब आप अपना New Password Fill करें.
  2. यहाँ पर आपको अपना Password Confirm करना है.
  3. अब आप Proceed पर Click करें.
paytm password reset कैसे करे यदि भूल गए है password तो अपनाये यह तरीका

इसके बाद आपको Congratulation your Password is update का massage Show होगा और अब आप अपना Paytm Account New Password के साथ Log In कर सकते है.

paytm password reset कैसे करे यदि भूल गए है password तो अपनाये यह तरीका


Paytm Password Reset करते समय ध्यान रखे इन बातों का

  • जब भी आप Paytm Password Reset करते है तो आपके पास वह Mobile Number होना जरूरी है जिससे Paytm Account बनाया गया है.
  • Paytm Account का Password आपको वह नहीं रखना चाहिए जो पहले किसी दुसरे Account में उपयोग किया हो क्योंकि इस तरह का Password रखने से Account की Security के लिए खतरा हो सकता है.
  • आपको Paytm Password को Reset करते समय एक Storng Password Create करना चाहिए जिसमे आप Number, Latter, Symble का उपयोग कर सकते है.
  • आपको Massage पर जो Link और Paytm One Time Password मिलता है इसको किसी के साथ भी Share नहीं करे.


उम्मीद है की Paytm Password Reset कैसे करे Post आपके काम आई होगी और अब आप Password Reset की Process जान गए होंगे. यदि यह Post आपको सही लगी तो आप इसे Social Media पर अपने दोस्तों के साथ Share कर सकते है.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment