Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे

Search Console Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे : नमस्कार दोस्तों इस Post में हम आपको यह बताने वाले है की आप Google Search Console में Structured  Data hatom में Missing Author और Missing Update Error कैसे Fix करे.

यदि आप अपने Blog Website  की Post को Google में Index करवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी Website में आने वाले Error को Fix करना होगा इन Error को Fix करने से पहले यह जान लेते है की यह Error कैसे आते है.

Search Console Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे

Missing Author Missing Update Error क्या है

जब भी किसी Post को Update किया जाता है तो Post Update तो हो जाती है लेकिन Google जब इस Update को Crowl करता है तो उसे इसमें कुछ जरूरी Data नहीं मिलता है जैंसे Author की जानकारी और और जिस Post को Update किया है उसकी जानकारी इसलिए यह Error Show होता है.

Search Console Structured Data में यह Error क्यों आता है

जब भी Blogger किसी Post को Update करता है लेकिन Post का Time वही रखता है जिस Time में Post को पहले Publish किया गया था तो इस कारण यह Error आते है इसे सही से इस तरह समझ जा सकता है मान लीजिये आप किसी ऐंसी Post को Update कर रहे है जिसे आपने हफ्ते या महीने पहले Publish किया था और अब आप इस Post को Update करते है लेकिन Post Update का Time वही है जो पहले था तो Google को इस तरह के Update के बारे पता नहीं चल पता है जिस करना Search Console में यह Error आता है.

इस Error से क्या क्या Problum हो सकती है

Missing Author या Missing Update आने पर Post की Ranking पर असर पड़ता है और यह Post पहली Ranking के मुकाबले पीछे हो जाती है.

क्या इस Error को सही किया जा सकता है

हाँ इस Error को सही किया जा सकता है और इस Post में आपको यही बताने वाले है लेकिन यह Error Fix होने में Time लगता है और यह Time 2 दिन से लेकर 1 हफ्ते से ज्यादा तक हो सकता है जब भी आपकी Post में इस तरह का Error आते है तो इसको Google Search Console पर Show होने में भी Time लगता है.

इस Error से बचने के लिए क्या करे

यदि आप इन Error से बचना चाहते है तो इसके लिए आपको जब भी आप किसी Post को Publish करे तो आपको Post का Time Automatic Set करना है और यह करते ही आपको यह Error नहीं होगा लेकिन अब बात करते है जो Error Show हो चूका है उसे कैसे Fix करे.

Missing Author, Missing Update Error को Check कैसे करे

STEP 1 :

सबसे पहले आपको Search Console Account को Open करना है इसके बाद आपको Left Side Search Appearance पर Click करना होगा.
इसके बाद आपको Sturcture Data Show होगा आपको इस पर Click करना है.
अब आपको Hatom पर यह Error Show होगा आपको  इस पर Click करना है
Missing Update Error को कैसे Fix करे

STEP 2 :

  1. इसके बाद आपको यहाँ पर वह सभी Post Page Show होंगे जिन पर Missing Author और Missing Update Error show हो रहा होगा.
  2. आपको इन Error को Fix करना है तो आपको Post की Link को Copy करना है इसके लिए आप किसी एक Link पर Click करना है और इसके बाद आपको एक Pop- Up Box Show होगा आपको वहाँ पर Post Url पर Click करना है और आपकी Post Open हो जाएगी अब आप इस Post की Link को Copy कर ले.
Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे

Search Console Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे

यदि Search Console Structure Data hatom error को Fix करना चाहते है तो आपको यह Step Follow करने होंगे.

STEP 1 :

  1. आपको Left Side Search Appearance पर Click करना है.
  2. इसके बाद आपको Data Highlighter पर Click करना है.
Search Console Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे

STEP 2 :

  1. अब आपको Right Side START HIGHLIGHTING Button पर Click करना होगा.
Search Console Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे

STEP 3 :

  1. आपको यहाँ पर उस Post की link Add करनी है जिसे आपको Hatom Error से Copy किया था.
  2. इसके बाद आपको यहाँ पर Click करना है और आपको कुछ Option Show होंगे जिसमे आपको Article पर Click करना होगा.
  3. अब आपको यहाँ पर तभी Click करना है जब ऊपर Paste की गई Post Link के साथ दूसरी Post को भी Fix करना चाहते है.
  4. यदि आप केवल Paste की गई Link को Fix करना चाहते है तो यहाँ पर Click करना होगा.
  5. इसके बाद आप Ok Button पर Click करे.
Search Console Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे

STEP 4 :

  1. अब आपको कुछ इस तरह से एक Page Show होगा आपको यहाँ पर My Data Items में उस Post की जानकारी Fill करनी है जो आपको Show हो रही है Post की जानकारी Fill करने के लिए आप इन पर Click करके भी Fill कर सकते है या आप दुसरे तरीके से भी Fill कर सकते है जो आपको आगे बताया जा रहा है.
  2. आप यहाँ पर जो Post Show हो रही है तो आपको इसमें सबसे पहले Post के Title को Select करना है.
  3. अब आपको Post Title Select करने पर कुछ इस तरह से Option Show होंगे आपने जो Select किया है वह एक Title है इसलिए आप इस list में Title पर Click करेंगे और इस पर Click करते ही आपकी My Data Items के वह जानकारी Add हो जाएगी. आप Author Name को Select करना है और List से Author पर Click करेंगे तो आपका Author Data भी Fill हो जायेगा. इसी तरह से आपको Date Publish, Category और Image को Select करना है और List में से भी Selected से related पर Click करना है और पूरी जानकारी Fill करनी है.
  4. सभी जानकारी Fill करने के बाद आपको Finished Button पर click करना है.
Search Console Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे

इसके बाद आपको एक Pop Up Box Show होगा आपको यहाँ पर Create Page Set पर Click करना होगा

STEP 5 :

  1. यदि आपने STEP 3 में Tag Just This Post पर Click किया था तो आपको Publish Button Show होगा नहीं तो आपको ऊपर बताये गए Step के जैंसे ही एक Page Show होगा लेकिन उसमे Post दूसरी होगी और आपको उसे Highlight करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी क्योंकि आपका Data Automatic ले लिया जायेगा और आपको Check करना है की कही कोई Item Missing तो नहीं है और आपको Next करते रहना है और आपको बाद में Publish Button Show हो जायेगा और आप इस पर Click कर दें.

Search Console Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे

इसके साथ साथ आपको Blog में Custom Robots Header Tags Setting भी सही करनी होगी जिसमे आपको Noodp पर click करने से जो Error पहले आ चुके है उन्हें Automatic सही किया जा सकता है.

उम्मीद है की Search Console Missing Author और Missing Update Error को कैसे Fix करे Post की समझ गए होंगे और अब आप Structure Data Hatom Error को Fix कर सकते है लेकिन आपको यह भी ध्यान रखना है की जब भी आप किसी Post को Update करते है तो आपको Post का Time वही रखना है जिस Time आप इसे Update कर रहे है. Blogger में आप Post को Update करते समय Schedule Automatic रखे जिससे यह Error नहीं आयेंगे.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment