Whatsapp में Blue Tick को Disable कैसे करे

नमस्कार दोस्तों यह Post आपको Whatsapp में Blue Tick Disable कैसे करे की जानकारी देने वाली है Whatsapp आजकल हर किसी के पास है और इसका उपयोग भी अधिक किया जाता है।

आपको यह जानकारी तो जरूर होगी की यदि आपका कोई Friends आपको Message Send करता है और आप Message पढ़ लेते हो तो आपके Friend को यह पता लग जाता है की आपने Message पढ़ लिया है। उसी तरह से यदि आपका भेजा हुआ कोई message कोई पढ़ लेता है तो आपको भी Blue Tick देखकर पता चल जाता होगा।

यदि Message का Notification Phone में Show हो जाये तो Message में केवल Double Tick Show होते है और इसके बाद जब Message को Open किया जाता है तो Show होने वाले Double Tick Blue Tick में Change हो जाते है।

Whatsapp में Blue Tick Disable कैसे करे

 

यदि कोई आपको Message Send करता है और आप उसे पढ़ते हैं तो जिसने आपको Message Send किया है उसको भी पता चल जाता है कि वह Message आपने पढ़ लिया है क्योंकि Message के साथ Blue Tick आ जाते हैं और यदि उनका Color White रहे तो इसका मतलब कि Message नहीं पढ़ा गया है।

लेकिन दोस्तों इसके आलावा whats app पर Blue Tick को off करने का आप्शन होता है जिससे message पढने के बाद भी किसी को पता भी नहीं चल पायेगा की message पढ़ा गया है।

हम आपको Whats app की वह Setting बताने वाले है जिसका उपयोग कर यदि आप Message पढ़ भी लेते है तो भेजने वाले को पता नहीं चलेगा कि आपने वह Message पढ़ लिया है यह Setting Whats App पर ही है लेकिन बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी होती है तो चलिए Start करते हैं कि किस तरह से आप अपने Message को पढ़ने के बाद भी भेजने वाले को इसकी भनक भी न लगने दे कि वह Message आपने पढ़ लिया है।

Whatsapp में Blue Tick Disable कैसे करे

Whatsapp में Blue Tick Disable कैसे करे जानने के लिए आपको यह सभी Step Follow करने होंगे जिनके बारे में आपको बताया जा रहा है लेकिन दोस्तों इससे पहले यह भी जान ले की यदि आप Blue Tick को ऑफ करते है तो फिर आप आपके स्टेटस को कितने लोगो ने देखा यह भी नहीं जान पाएंगे।

STEP 1:

  1. सबसे पहले आप अपने Android Mobile पर Whatsapp Open कीजिये और इसके बाद आपको Right Side में बने 3 Dot पर Click करना है।
whats-app-blue-tick-diable-kaise-kare

STEP 2:

  1. अब आपको यहाँ पर कुछ Option Show होंगे आपको यहाँ पर Settings के Option पर Click करना है।

whatsapp-blue-Tick-ko-Disable-kaise-kare

STEP 3:

  1. इसके बाद आपको Account पर Click करना होगा और इसके बाद कुछ Option Show होंगे।

whatsapp-blue-Tick-ko-Disable-kaise-kare (2)

STEP 4:

  1. यहां पर आपको Privacy पर Click करना है।

whatsapp-blue-Tick-ko-Disable-kaise-kare (2)

STEP 5:

  1. यहां पर आप यदि Scroll करेंगे तो आपको Read receipts पर Tick लगा हुआ Show होगा आपको इस Tick को  हटाना है. इसके लिए आपको इस पर Click करना होगा तो यह Untick हो जाएगा।

whatsapp-blue-Tick-ko-Disable-kaise-kare (2)

अब यदि आप किसी के Message को Read करते हो तो आपको Message भेजने वाले को यही लगेगा कि अभी तक आपने यह Message नहीं पढ़ा है और इस तरह ही यदि आप चाहे तो Whats app पर इस Setting को On कर सकते हैं या Off कर सकते हैं और उसी हिसाब से आपका Blue Tick भी काम करेगा।

उम्मीद है की Whatsapp में Blue Tick Disable कैसे करे की जानकारी आपको मिल गयी होगी और आप इस जानकारी का उपयोग कर सकते है यदि यह जानकारी आपको सही लगे तो आप Social Media पर अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करे धन्यवाद..

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment