Computer की Speed कैसे बढ़ाये – 8 Tips And Tricks

Computer की Speed कैसे बढ़ाये : यदि आप अपने Computer की Slow Speed से परेशान है तो इस Post में आपको यह बताएंगे कि किस तरह से आप अपने Computer की speed बढ़ा सकते हैं। यदि आपका computer slow process करता है तो कुछ trick है जिनसे आप अपने computer speed को बढ़ा सकते हैं तो चलिए start करते हैं।

कोई भी कंप्यूटर जब नया होता है तो उसकी स्पीड बहुत फ़ास्ट होती है क्योंकि इस समय कंप्यूटर में कोई extra लोड नहीं होता है लेकिन जैसे जैसे हम कंप्यूटर का उपयोग करने लग जाते है उसमे Internet का उपयोग इनस्टॉल, डाउनलोड, डाटा स्टोर जैसे काम करने लग जाते है, तो कंप्यूटर की स्पीड में अंतर देखने को मिल जाता है।

कंप्यूटर की स्पीड थोड़ी कम होना तो आम बात है लेकिन यदि कंप्यूटर की स्पीड बहुत कम हो कंप्यूटर में काम करते समय घंटे wait करना पड़े वह भी उसकी स्पीड को लेकर तो फिर इसका इलाज करना तो जरूरी हो जाता है।

Computer की Speed कैसे बढ़ाये

Computer की Speed कैसे बढ़ाये

यहाँ पर आपको उन सभी तरीको के बारे में बताया जा रहा है जिन्हें आप Follow करेंगे तो आपके Computer की स्पीड में आपको अंतर देखने को मिलेगा, साथ ही इन सभी ट्रिक में आपको ना तो कंप्यूटर को फॉर्मेट करने की जरूरत पड़ेगी, और ना ही computer की speed बढ़ाने के लिए कोई software डाउनलोड करना होगा।

यदि आपके पास Desktop है या Laptop या फिर आपके सिस्टम में कोई भी Window हो आप इन सभी Method को उपयोग कर सकते है कौन सा System है या फिर कौन सी Window है इससे कोई फर्क नहीं पडता है।

Temporary File को Delete करें

सबसे पहले आप अपने Computer में Temporary file को Delete करें। Temporary File वें File होती हैं जो Corrupt हो जाती है और इन्हें Delete करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह file Computer की Storage के साथ-साथ Computer की Process को भी कम कर देती है। Temporary File Delete करने के लिए कुछ Process को Follow करना होगा।

सबसे पहले आप window Button के साथ R Press कीजिए और Type कीजिए %Temp% और Enter Press कीजिए। इसके बाद आपके सामने सारी Temporary File की List Open हो जाएगी और अब इन्हें Delete करना है क्योंकि वह किसी काम की नहीं है इन्हें Delete करने के लिए ctrl के साथ A प्रेस कीजिए यह All select की Command है।

इसके बाद Shift के साथ Delete Press कीजिए यह Permanently Delete की Command है इससे Delete Data Recycle Bin में नहीं जाएगा और यह करने के बाद आपके Computer की Speed में बहुत बढ़ जाएगी।

Recycle Bin को हमेशा Empty रखे

Computer की Speed slow होने का कारण Recycle Bin की फइलें भी हो सकती है। Recycle Bin में वह File होती हैं जो Delete हो जाती है और इन File को यदि Recycle Bin से Delete ना करें तो यह Storage तो लेती ही है साथ में ही ये उस Drive में Storage होती है जिस Drive में हमारी Window Install होती है। जिससे हमारी इस Drive का Storage कम हो जाता है और हमारी Window को Load होने में Problem होती है जो Computer Speed को भी Slow कर देती हैं तो आप समय-समय पर इन फाइल को Delete करते रहें।

C Drive में Data Storage ना करें

Computer की Speed Slow होने का कारण आपकी C Drive में अपने Data को Store करना भी है दोस्तों यदि आप अपने Computer में उस Drive में जिसमे Window Install रहती है उस पर Data Store करें तो Computer की Speed कम हो जाएगी Data Storage से हमारा मतलब है की यदि उस Drive में Multimedia फाइल रखते है तो भी हमारा Computer Slow हो जाता है।

Home Screen में Data Storage ना करें

यदि आप अपने Computer की Home Screen पर Video, Image आदि File रखते हैं तो इसका असर आपकी C Drive पर पड़ता है जिस पर window रखी जाती है और उससे आपका Computer Slow हो जाता है दोस्तों यह Trick अपनाने के बाद आपको लगेगा कि आपकी Computer Speed बढ़ गई है।

यदि Rem कम है तो उसे बढाएं

बहुत से Computer की Rem कम होती है और यदि इन पर कुछ Load पड़ जाये तो Computer की Speed Slow हो जाती है। दोस्तों यदि आपकी Rem बहुत कम है मान लीजिए 2GB से कम है और इस पर आप window 8.1, Windows 8 या Window 10 जैसी Operating System को Use नहीं कर सकते हैं।

यदि आप इनका Use करते हैं तो आपका Computer Slow हो जाएगा क्योंकि इन Window को चलाने के लिए Ram 2GB तक का होना जरूरी है और यदि आपकी Ram इससे कम है तो आपको अपने Computer पर Window 7 Window XP, डालनी चाहिए और या तो आप Ram बढ़ाकर Window 10 और Window 8 जैसी Operating System को चला सकते हैं।

अच्छे Antivirus का उपयोग करें

Computer की Speed Slow होने का कारण किसी अच्छे Antivirus का उपयोग ना करना भी हो सकता है कई बार ऐंसा होता है की हम Free Antivirus या किसी ऐसें Antivirus का उपयोग कर लेते है जिसकी Required Computer से Match नहीं करती है।

इसका मतलब है की कभी यदि आप ऐसें Antivirus का उपयोग करे जो Window 64 Bit को Support करता हो और आपकी Window 32 Bit की हो या उसको चलाने के लिए कुछ ज्यादा Storage या Rem की जरूरत हो और आपके Computer का Storage या Rem कम हो जो इससे भी आपका Computer Slow Process करेगा।

Processer पर Load डालना

यदि आपके Computer का Processer Single threaded है तो आप इस पर केवल Music सुनना, Web Brows, Word Processing ही कर सकते है लेकिन यदि आप इस पर Gaming, Video Editing, Image Editing या इसी तरह किसी High Required Software को Install करते है तो इससे आपकी Computer की Speed Slow हो जाएगी इसलिए या आप अपना CPU change करें या High Storage software का उपयोग ना करें।

C Drive Storage का कम होना

किसी भी कंप्यूटर में C ड्राइव जरूर होती है और यह प्राइमरी device होने के कारण इसमें विंडो इनस्टॉल होती है और यदि इसका स्टोरेज कम है तो इससे विंडो को वर्क करने में problem होगी जो कंप्यूटर की स्पीड को कम कर देगी इसलिए C ड्राइव को हमेशा ज्यादा स्टोरेज का रखें।

Unnecessary Software Remove करे

आपके computer में बहुत से ऐंसे app install हो सकते है, जिनका उपयोग आप नहीं करते है, या फिर आपसे कभी गलती से कोई software install हो जाता है लेकिन आप उसे uninstall करना भूल जाते है तो ऐंसे software को आप computer से uninstall कर सकते है।

ऐंसे software की पहचान हम Control panel में जाकर check कर सकते है जहाँ हम computer में ऐंसे software को delete कर सकते है जिनका उपयोग हम नहीं करते है, लेकिन वह install हो रखे है।

उम्मीद है की computer की Speed कैसे बढ़ाये इस पोस्ट के माध्यम से आपके कंप्यूटर की स्पीड में improve देखने को मिला होगा, यदि इस पोस्ट से related आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Computer की Speed कैसे बढ़ाये – 8 Tips And Tricks”

Leave a Comment