Google Pay कैसे Use करे

Google Pay कैसे use करे – नमस्कार दोस्तों आजकल हर कोई Online अपने ज्यादातर काम को करना पसंद करता है, फिर चाहे mobile recharge हो या अपने bank account में रूपये लेने या किसी को रूपये देने का काम। ऐंसे ही बहुत से कामो को और भी आसान बनाने के लिए बहुत से app है जो किसी भी user की किसी भी payment या recharge जैसे समस्या को आसानी पूरा कर लेते है।

online payment, recharge के आलावा और भी बहुत से कामो को मकसद देने के लिए google ने भी अपना app google pay के नाम से बनाया, जिस पर user अपने bank account को बड़ी ही आसानी से जोड़ सकता है, और आसानी से ही कोई भी payment या recharge कर सकता है। कैसे google pay दुसरे Payment App से अलग है यह भी आपको जानने को यहाँ मिलेगा।google-pay-kaise-use-kare

Google Pay google की ही एक application है जो user को online payment लेने या देने, mobile recharge करने जैसे बहुत सी सुविधा देता है, इस app का उपयोग करना बहुत ही आसान है, तो चलिए जानते है हम google pay पर account बनाने से लेकर इसमें किस तरह से recharge या payment किया जाता है के बारे में।

Google Pay क्या है

Google pay गूगल की online payment देने वाली service है, google pay की application के द्वारा user इसका उपयोग online payment, bill, mobile या DTH recharge, एक bank account से दुसरे bank account में पैसे transfer करने जैसे काम इस application के द्वारा कर सकता है।

Google Pay से ऑनलाइन कोई भी पेमेंट करना आसान है, साथ ही यह यूजर के लिए secure भी है, गूगल पे पर कोई भी सर्विस चार्ज नहीं लिया जाता है और न ही यहाँ पर गूगल पे की और से आपके साथ कोई भी फ्रॉड या scam देखने को मिलेगा

Google Pay Download कैसे करे

Google Pay को Download करना बहुत आसान है इसके लिए आपके पास एक smart phone होना चाहिए साथ ही आपको internet connection की जरूरत भी होगी, download कैसे और कहाँ से करना है आइये यह जान लेते है –

आपको google play store को अपने mobile में open करना है, इसके बाद आप search करे Google Pay या फिर आप निचे दिए गए google pay download Button पर click कर direct Download कर सकते है। इसके बाद आपको mobile में google pay download होना शुरू हो जायेगा साथ ही automatic ही install हो जायेगा।

Google Pay पर Account कैसे बनाये

Google Pay को Phone में install करने के बाद आपका काम है इस पर Account बनाने का और Account बनाने से पहले यह जान लेते है की क्या क्या चाहिए होगा account बनाने के लिए –

दोस्तों यदि आपके पास एक bank account है जिसके साथ आपका mobile number जुड़ा है, साथ ही आपको ATM card की जरूरत भी पड़ेगी, यदि आपके पास यह सब है तो आप इस पर आसानी से account बना सकते है, इसके आलावा आपको कोई खास जानकारी यहाँ पर नहीं देनी होगी।

  1. Google Pay app को open करे, इसके बाद आपसे mobile number fill करने को कहा जायेगा आपको यहाँ पर केवल वही number fill करना है जो आपके bank account से जुड़ा होगा।
  2. Mobile number fill करने के बाद आपके mobile number को Verify करने के लिए mobile number पर one time pasword यानि की OTP send किया जायेगा आपको वह fill करना होगा।
  3. इसके बाद google pay पर account create हो जायेगा, लेकिन इसका उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आप इस पर अपना bank account connect करेंगे उसके लिए आपको top में दिए गए profile के Image पर click करना है।
  4. अब आपको bank account section में click करना है, और इसके बाद Add bank Account पर click करे।
  5. अब आप अपना bank select करे, और इसके बाद आप अपने उस sim को select कर जो आपके बैंक अकाउंट के साथ connect है और continue पर click करे।
  6. इसके बाद आपके select बैंक से mobile number नो को verify करने के लिए SMS send किया जायेगा जिसे आपको fill करना होगा।
  7. इसके बाद आपको अपने bank का IFSC code fill करना है, और अपनी branch select करे।
  8. इस Process को पूरा करने के बाद आपका बैंक अकाउंट गूगल पे में शो होने लगेगा।

Electronic Payment System In Hindi : जानिए इसके फायदे और नुक्सान क्या है

Google Pay से पैसे Transfer कैसे करे

Google pay से पैसे transfer करना आसान है, आप google pay से bank account details, बैंक के साथ connect मोबाइल नंबर, UPI ID, QR Code माध्यम से पैसे भेज सकते है साथ ही यदि आप खुद के ही दुसरे अकाउंट में पैसे transfer करना चाहते है तो कर सकते है।

आप कोई भी माध्यम select करेंगे तो पैसे आपके बैंक अकाउंट से दुसरे user के अकाउंट में transfer हो जायेंगे वैसे ही इनमे से कोई भी आपकी जानकारी आपके दोस्त के पास है तो वह भी आपको पैसे send कर सकता है।

पैसे ट्रान्सफर करने के लिए आपके पास दुसरे यूजर की बैंक डिटेल्स, या बैंक से कनेक्ट मोबाइल नंबर या UPI ID या QR कोड इनमे से कोई भी एक जानकारी है तो आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते है, गूगल पे से पैसे कैसे ट्रान्सफर करे के लिए आप यह स्टेप फॉलो करे-

  1. सबसे पहले आप New Payment पर Click करे।
  2. इसके बाद आप जिस भी माध्यम से पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है वह select करे।
  3. आपने जो भी माध्यम select किया तो उससे related जानकारी fill करे, जैसे की यदि आपने mobile number select किया तो आपको वह मोबाइल नंबर fill करना होगा जिससे यूजर google pay का उपयोग कर रहा है, या फिर यदि UPI ID select की है तो आप UPI ID डालनी होगी।
  4. इसके बाद यदि आप valid जानकारी fill करते है तो आपको कितने रूपये send करने है यह fill करना होगा।
  5. इसके बाद आप अपना UPI PIN डालकर पैसे को ट्रान्सफर कर सकते है।

Google Pay से Bill Payment कैसे करे

जैसा की दोस्तों हम आपको पहले भी बता चुके है की आप गूगल पे से bill payment भी कर सकते है जैसे की water bill, Electricity bill, gas bill, और ऐंसे ही बहुत से bill आप google pay की मदद से पे कर सकते है।

Google pay से bill payment करने के लिए आपको आपके बिल की कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे की Bill Number, या Bill से रिलेटेड ऐंसी ही कोई जानकारी, और यह जानकारी आपको एक बार ही देनी होगी इसके बाद वह जानकारी यहाँ पर ऐड हो जाएगी और अलगी बार आप जब payment करेंगे तो आपको direct payment करने की सुविधा मिलेगी।

Google Pay Rewards क्या है

जब भी आप किसी payment या रूपये transfer करने के लिए google pay का उपयोग करते है तो google pay आपको कुछ scratch कार्ड मिल सकता है और इस scratch कार्ड को scratch करने पर आपको कुछ reward मिल सकता है।

क्यों है Google Pay दुसरे Payment App से अलग

ऑनलाइन पेमेंट एप्प की बात करे तो बहुत से एप्प है जो आपको इस तरह की सुविधा देंगे, लेकिन ज्यादातर एप्प में आपको देखने को मिलेगा की एप्प पर एक वॉलेट होगा जिस पर आप अपने बैंक से रूपये ऐड करने होंगे और इसके बाद ही आप अपने किसी ऑनलाइन पेमेंट या रूपये ट्रान्सफर करने जैसे काम को कर पाएंगे।

इसके आलावा इन एप्प पर आपको कोई भी पेमेंट हो या रूपये ट्रान्सफर सबसे लिए एक चार्ज भी देना होता है फिर जाकर आपको सुविधा दी जाती है लेकिन गूगल पे पर आपको इस तरह का कोई भी चार्ज नहीं मिलता है, बल्कि आप कुछ भी करे आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।

Google Pay पर Bank से पैसे कट गए लेकिन Payment Fail हो गयी तो क्या करे

Google Pay पर यदि आपके बैंक से पैसे कट गए लकिन पेमेंट फेल हो गयी तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है, वैसे तो इस तरह की प्रॉब्लम आने पर पैसे खुद ही लगभग 3 दिन के अन्दर आपके अकाउंट में वापस आ जाते है लेकन यदि ऐंसा न हो तो आप गूगल पे costumer केयर से कांटेक्ट कर अपने पैसे वापस पा सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Google Pay कैसे Use करे”

Leave a Comment