KYC Scam या Fraud क्या है, इससे बचने के लिए क्या करे और क्या नहीं

नमस्कार दोस्तों KYC Scam क्या है, KYC Scam से कैसे बचे और केवाईसी स्कैम से जुडी और भी जानकारी आपको इस Article में मिलने वाली है, दोस्तों आजकल Banking हो या कोई Payment ज्यादातर लोग यह सभी काम Online करना पसंद करते है,यदि आप भी किसी Payment Related Service या Banking का उपयोग करते है तो जरूर आपको भी केवाईसी करवाने के लिए भी कहा गया होगा।kyc scam kya hai

दोस्तों KYC के द्वारा होने वाले Fraud या Scam भी बहुत है और आजकल इसी माध्यम से लोगो के Account से पैसे निकलने का काम किया जा रहा है, और इससे बचने का केवल एक ही उपाय है इसके बारे में सही और पूरी जानकारी रखना।

KYC की अधिक जानकारी के लिए आप केवाईसी क्या है इस Article को पढ़ सकते है जिसमे आपको केवाईसी की पूरी जानकारी दी गयी है, लेकिन इस Article में हम उन सभी तरीकों की जानकारी आपको देने वाले है जिनका ज्यादातर KYC Scam या Fraud करने के लिए उपयोग किया जा रहा है साथ ही KYC Scam होने पर आपका क्या नुकसान है की भी जानकारी आपको मिलने वाली है।

KYC Scam क्या है

KYC Scam के बारे में समझने से पहले हम थोडा सा केवाईसी के बारे में समझ लेते है RBI ने उन सभी Bank, Payment App, या उन सभी Service या Company को केवाईसी करने के निर्देश दिए थे जिनके जरिये कोई Payment ली जाती या जमा की जाती थी या कोई भी वित्तीय काम किया जाता था।

इससे होना यह था की उन लोगो के बारे में भी पता चल जाता या उन पर रोक लग जाती जो Fraud Account खोलकर पैसे का लेन देन करते थे या एक से अधिक अकाउंट खोलकर Payment से Related Fraud काम किया करते थे।

यदि आपने KYC क्या है पोस्ट पढ़ ली होगी तो आप यह तो जान गए होंगे की KYC के जरिये हम अपनी जानकारी को Verify करने का काम करते है लेकिन यदि कोई आपसे केवाईसी करवाने को कहकर आपसे कुछ और ही करवा लेता है तो यह एक KYC Scam होता है और इसमें अक्सर आपका important Data या आपकी Banking Details को भी चुराया जा सकता है।

KYC Scam से बचने के लिए क्या करे

KYC Scam या Fraud करने की तरीके बहुत से है लेकिन इससे बचने के लिए आपको न कोई App काम आएगा और न ही कोई Antivirus बल्कि इससे बचने का केवल एक ही तरीका है आपकी समझदारी, लेकिन हाँ कुछ Method है जिससे User अनजाने में ही KYC Scam या Fraud में फंस जाता है।

दोस्तों आपको जो भी Method बताये जा रहे है इन Method से KYC Scam किये जा रहे है लेकिन यदि आप इसकी जानकारी रखे तो आप कैसे इन Fraud या Scam से बच सकते है जान जायेंगे, और इस जानकारी को और लोगो के साथ भी शेयर कर पाएंगे।

1. Fake Website से बचे

एक Fake Website आपको KYC करने को कह सकती है जिसमे एक Form दिया जायेगा और उसे भरने को कहा जायेगा लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की Fake Website आपसे जो भी Data मांगती है और आप उसे Fill कर लेते है तो इससे केवल आपकी Security ही नहीं बल्कि आपका Bank Account भी खतरे में पढ़ सकता है।

इस तरह की जितनी भी Fake Website है उनसे बचने का केवल एक ही तरीका है की आप केवाईसी करवाने की लिए इस तरह किसी Website पर न जाये, क्योंकि इस तरह जानकारी Fill कर या Document को Upload कर आपकी केवाईसी नहीं हो सकती है।

2. Fake Customer Care Helpline Number पर Call न करे

दोस्तों अक्सर लोग अपनी समस्या का हल खोजने केलिए Google Search करते है लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कभी भी किसी भी Service से Related खासकर KYC के लिए customer care का number google पर में search न करे, क्योंकि यहाँ पर आपको customer care का number तो मिल जायेगा, लेकिन वह आपकी मदद के लिए है या कोई fraud/scam के लिए इसका पता नहीं चल पायेगा।

यदि आपको KYC से related किसी जानकारी की लिए customer care का number चाहिए तो आप जिस भी सर्विस को उपयोग कर रहे है उसकी official website पर जा सकते है और वहां पर आपको customer care का एक valid number जरूर मिलेगा।

3. अनजान कॉलर से बचे

दोस्तों अनजान कॉल भी आपसे KYC करवाने को कह सकती है, जिसमे आपको सॉफ्टवेयर, वेबसाइट की लिंक देकर या आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती है, यदि आप उस कॉलर के द्वारा बताया गया कोई सॉफ्टवेर, वेबसाइट का उपयोग करते है या आप कोई जानकारी शेयर करते है तो KYC Scam का शिकार हो सकते है।

यहाँ पर आपको इस बात का ध्यान रखना है की कोई भी Service या company आपको call के जरिये KYC करवाने को नहीं कहेगी, और यदि आपको इस तरह की कोई भी कॉल आती है तो समझ जाये की वह एक फ्रॉड कॉल है और उनके द्वारा बताई गयी जानकारी को फॉलो न करे इसी में आपकी सुरक्षा है।

4. Fake App का उपयोग न करे

दोस्तों Google Play Store हो या कोई भी App Store वहां पर आपको Fake App मिल जायेंगे और इसी तरह यूजर से KYC करवाने के नाम पर भी कुछ App है जो App Store पर उपलब्ध है, जिनका उपयोग यदि कोई करता है तो आपके Device का Data को Automatic ही किसी हैकर के द्वारा Access कर लिया जायेगा, और इसका आपको पता भी नहीं चल पायेगा।

इन बातों का रखे ध्यान

  • जब भी आपको कोई कॉल आएगा तो उसमे आपको केवाईसी करवाने को कहा जायेगा और यदि आप केवाईसी नहीं करवाते है तो आपकी सर्विस को बंद करने की बात कही जाती है, आपको यहाँ पर इस बात का ध्यान रखना है की कोई भी Payment App या Company आपको कॉल करके KYC करवाने को नहीं कहेगी।
  • दोस्तों यदि आपको केवाईसी के लिए किसी वेबसाइट पर जाने या किसी app को Install करने की बात कही जा रही हो तो इसे बिलकुल भी Follow न करे।
  • यदि आपको केवाईसी करवाने की लिए आपको कोई भी कंपनी या सर्विस कहेगी तो आपको केवाईसी करवाने के उस Service से Related Office या Official Website पर ही Visit करना चाहिए।
  • दोस्तों अक्सर इस बात का ध्यान रखे, केवाईसी कोई भी कम्पनी अपने ग्राहक की जानकारी को Verify करवाने के लिए करती है और इसके केवल दो ही मेथड है पहला की आप Service से Related Office में जाकर केवाईसी करवाते है या Company के द्वारा Video Calling के जरिये अपनी जानकारी को Verify करवाना की सुविधा या Method Official जारी किया गया हो।

KYC Scam होने पर क्या क्या नुक्सान हो सकता है

KYC Scam जो भी व्यक्ति करता है उसका पहला मकसद यूजर के बैंक अकाउंट तक पहुँच बनाना होता है जिससे वह यूजर के बैंक अकाउंट से रूपये निकाल सके, इसके आलावा KYC Scam से यूजर का डाटा भी चोरी किया जा सकता है और इस डाटा का उपयोग हैकर किसी थर्ड पार्टी कम्पनी को बेचने के लिए कर सकता है।

उम्मीद है दोस्तों आपको KYC Scam क्या है और KYC Scam से कैसे बचे की जानकारी मिल गयी होगी, दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस जानकारी को और भी लोगो तक पंहुचने के लिए सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करे, इससे इस तरह के Fraud या Scam से सभी सुरक्षित रह सके।

 

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “KYC Scam या Fraud क्या है, इससे बचने के लिए क्या करे और क्या नहीं”

Leave a Comment