VPN क्या है इसका उपयोग कैसे करे, VPN Network से डाटा Secure कैसे रखे

VPN Kya Hai Kaise Use Kare : नमस्कार दोस्तों इस Post में आपको यह बताने वाले है की VPN Kya Hai, यह कैसे काम करता है, Free VPN Kaise Use Kare, और यदि आपको इसके बारे में पता नहीं है तो आप इस Post को जरूर पढ़े क्योंकि इस Post को पढ़कर आपको यह सब जानकारी मिल जाएगी।

VPN Kya Hai Kaise Use Kare

बड़ी से बड़ी Company हो या Government वेबसाइट वह भी VPN का उपयोग करती है और इससे उनका Data Safe रहता है. Internet का उपयोग करने के लिए IP Address जरूरी है, और VPN Network भी आपको Original IP Address के बदले एक IP  Address उपयोग करने की सुविधा देता है और इससे आपको ट्रेस कर पाना मुश्किल हो जाता है।

किसी कंप्यूटर या मोबाइल के लिए एक आईपी एड्रेस होता है जो कंप्यूटर या मोबाइल पर डाटा लेने या डाटा भेजने के लिए जरूरी होता है, यदि आप इन्टरनेट पर कोई भी जानकारी शेयर, payment, Download या कुछ भी काम करते है तो वह जानकारी भी बहुत से नेटवर्क से होकर गुजरती है, और इससे यूजर के लिए खतरा बढ़ जाता है।

Internet पर हैकिंग के बहुत से केश देखने को मिलते है और यह भी हो सकता है की कोई हैकर हमारी किसी एक गलती को करने का वेट कर रहा हो और हमशे गलती होते ही हमारा डाटा हैक लेकिन इस मामले में हम यदि vpn के बारे में कुछ जानकारी रखे तो इस तरह के समस्या में फसने से पहले ही बच सकते है तो चलिए जानते है की आखिर ये vpn kya hai / What Is VPN In Hindi

VPN Kya Hai / What is VPN in Hindi

VPN का फुल फॉर्म है Virtual Private Network। VPN का उपयोग कोई भी यूजर अपने लिए Internet पर Public Network से Private Network में आने के लिए कर सकता है, जिसमे आप इन्टरनेट पर क्या क्या जानकारी Access कर रहे है यह जानकारी किसी के लिए ट्रेस कर पाना मुश्किल हो जाता है, और इससे आपका डाटा सिक्योर रहता है।

इन्टरनेट पर यूजर के सिस्टम की पहचान उसके IP Address से ही होती है जो किसी भी डाटा को सिस्टम से ले जाने और लाने में एक Address के रूप में काम करता है। User जब भी Internet का उपयोग करता है तो वह एक Public Network से जुड़ा होता है, लेकिन vpn के उपयोग के बाद यूजर एक Safe Private Network में रहकर Internet Access कर सकता है।

जब भी कोई हैकर हमारे सिस्टम को कोई नुकसान पहुँचाना चाहे तो वह IP एड्रेस का सहारा जरूर लेता है, vpn का उपयोग भी कुछ इसी तरह से Internet पर Hacker या ऐंसे लोगो से आपको Safe रखने का होता है जो आपके Data को ट्रेस या नुकशान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हो या करना चाहते हो।

VPN Network को कोई दूसरा User Access भी नहीं कर सकता है। आप Internet पर अपना कुछ भी Data Fill करते है तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा की क्या कोई हमारे इस Data को देखता होगा तो हम आपको यह बता दे की यदि आप VPN का उपयोग ना करे तो Internet Service Provider या आप जिस वेबसाइट को एक्सेस कर रहे है वह आपकी पूरी जानकारी Track कर लेती है।

यदि आपकी यह जानकारी किसी Hacker या किसी ऐंसे व्यक्ति के पास पहुंच जाये जो आपको नुकसान पहुँचाना चाहता हो तो फिर आप Problem में पड़ सकते है लेकिन यदि आप VPN का उपयोग करें तो फिर आप सेफ है।

VPN कैसे काम करता है

VPN Kya Hai जानने के बाद VPN कैसे काम करता है जानना भी जरूरी है। VPN का काम User को एक Private Network Provide करवाना होता है जिससे User का Data चाहे वह Important हो या नहीं Safe रहता है। VPN User के लिए एक IP Address Generate करता है और इससे जब किसी के पास हमारी Original IP Address  ही नहीं होगा हो कोई हमें ट्रेस भी नहीं कर सकता है।

जब भी आप इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को ओपन करते है तो vpn सबसे पहले IP address को activate करता है, जो आपकी original IP Address से बिल्कुल अलग होती है। यदि आप VPN का उपयोग करते है यह IP address तब तक change रहेगा जब तक आप vpn का उपयोग कर रहे है।

vpn provider आपके द्वारा एक्सेस किये जाने वाले डाटा को अलग अलग सर्वर से होकर व इसे encrypt कर गुजरता है, जिससे आपकी सुरक्षा और मजबूत हो जाती है।

यदि आपका Server India का है तो आप VPN का उपयोग कर आप अपना Server किसी दूसरी Country में Select कर सकते है जिससे आपका IP Address Change हो जायेगा और इससे कोई Hacker, Website, Internet Service Provider आपके Data या आपकी  Information को ट्रेस नहीं कर पायेगा।

VPN के फायदे और नुक्सान :

यदि आप अपने किसी illegal काम के लिए VPN का उपयोग करते है तो यह एक अपराध है लेकिन यदि आप अपनी Information को Internet Service Provider या किसी किसी वेबसाइट के द्वारा ट्रेस होने से या अपनी Information किसी के द्वारा चुराने से बचाना चाहते है तो इसमें आप VPN का उपयोग कर सकते है।

इससे आपका सारा डाटा एक Private Network से होकर गुजरेगा जिससे आपका Data Secure हो जाता है। vpn का उपयोग आप फ्री में भी कर सकते है, फ्री में आपको चाहे कम फीचर मिले लेकिन वह फीचर भी आपके बहुत काम के होंगे।

बहुत सी वेबसाइट होती है जो अपने सर्विस को किसी कंट्री के लिए उपलब्ध करवाती है और कुछ के लिए नहीं लेकिन यदि आप vpn का उपयोग करते है तो फिर चाहे वह सर्विस आपकी कंट्री के लिए उपलब्ध ना हो फिर भी आप उसे एक्सेस कर सकते है और इसके लिए आपको vpn की मदद लेनी होगी।

  • Slow Computer Speed Ko Fast Kaise kare – Top 8 Tips And Tricks

    यदि आप किसी ऐंसी Website को Open करना चाहते है जो आपकी कंट्री में Ban है तो आप VPN की सहायता से इसे Open कर सकते है लेकिन यदि आप ऐंसा करते है तो यह एक अपराध के अंतर्गत आएगा क्योंकि जो Website Ban होगी और आप इसे Open करेंगे तो आप पर Cyber Crime के तहत कार्यवाही की जा सकती है इसलिए ऐंसा न करे यह केवल आपकी जानकारी के लिए था।

vpn से आपको तब तक कोई नुक्सान नहीं है जब तक आप इसका कोई गलत उपयोग नहीं करते है। लेकिन हाँ फ्री vpn का उपयोग आपको एक हद तक करना ही सही रहेगा, किसी बहुत जरूरी जानकारी के लिए फ्री vpn का उपयोग करना आपके लिए नुक्सानदायक हो सकता है।

VPN कैसे उपयोग करे

vpn का उपयोग करना बहुत आसान है, आप VPN का उपयोग अपने Android Phone के साथ-साथ Computer में भी कर सकते है और इसके लिए Free या paid service उपलब्ध है, बस Free और Paid service में अंतर यह है की Free में VPN उपयोग करने के लिए कम फीचर मिलते है जबकि paid service लेने पर अधिक फीचर।

यदि आपको लगता है की काम के लिए Paid VPN की ज्यादा जरूरत नहीं है तो आप Free VPN का उपयोग कर सकते है, लेकिन इसके कुछ सिमित फीचर ही आपको मिलते है, जिसमे आपको कम बैंडविड्थ उपयोग करने के लिए मिलेगी।

मोबाइल में Vpn का उपयोग कैसे करे

यदि आप अपने Android Phone में VPN का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप Google Play Store से बताये गए Application Download कर सकते है, Application को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के बाद इसका उपयोग करना बहुत आसान है।

जब भी आप इन application को Open करेंगे तो सबसे पहले आपको किसी दूसरी Country का Server Select करना होगा, और vpn on करते ही आप vpn मोड़ में जाकर Internet पर वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है।

Computer में vpn का उपयोग कैसे करे

कंप्यूटर में आपको vpn activate करने के लिए पहले से ही vpn का आप्शन दिया जाता है लेकिन इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको सर्वर एड्रेस, कनेक्शन नाम, vpn प्रोवाइडर आदि जानकारी की जरूरत पड़ेगी और यह सब जानकारी आप किसी vpn प्रोवाइडर की वेबसाइट से ले सकते है।

दोस्तों यदि आप opera ब्राउज़र का उपयोग करते है तो यहाँ पर आपको सबसे Best VPN Servisce Free में मिलती है, जिसके लिए आपको अपने कंप्यूटर पर सबसे पहले Opera Developer Download करना होगा और इसके बाद आप Menu>>Setting>>Privacy & Policy पर जाकर vpn को Enable कर सकते है।

Free vpn का उपयोग करने के लिए आप इन vpn Provider Company की मदद ले सकते है जो आपको Paid vpn के आलावा Free vpn भी Provide करवाती है। कंप्यूटर पर vpn activate करने के लिए आपको software को डाउनलोड करना होगा। आप बताये गए सॉफ्टवेयर की Official Website पर जाकर भी Download कर सकते है-

  • TunnelBear VPN,
  • Hotspot Shield VPN,
  • Neorouter VPN,
  • Spotflux,
  • Globus Free VPN Browser,
  • Avira Phantom VPN,

उम्मीद है की VPN Kya Hai / What is vpn in Hindi, vpn Kaise Use Kare और इससे जुडी सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी। यदि यह जानकारी आपके काम आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें। इस आर्आटिकल से सम्पबंधित आपका कोई Question है तो आप Comment में पूछ सकते है या अपना view रख सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

4 thoughts on “VPN क्या है इसका उपयोग कैसे करे, VPN Network से डाटा Secure कैसे रखे”

  1. Anup Ji sabse Pahele aapko thanks kahena chahunga kyunki aap bahut hi mahtwapurn information dete rahete hai so isi tarah aap aage bhi likhte rahe thank you so much.
    Mera aap se ek sawal hai ki ecommerce k liye free website ka upyog karna thik rahega ya kisi company ki website pay karke thik hoga please reply me urgent.

    Reply
    • आप वेबसाइट थीम की बात कर रहे है तो आपको एक paid थीम ही लेनी चाहिए क्योंकि उसमे आपको फीचर के साथ साथ लोडिंग स्पीड में भी अंतर देखने को मिलता है..

      Reply
  2. Thanks for sharing this post. Aapne is post me kaafi ache btaya hai mujhe ache samjh aaya hai.
    or Maine is app ka use bhi Kiya hai.and really aapki ye post mere liye kaafi helpful thi.

    Reply

Leave a Comment