लाई-फाई (LiFi) क्या है यह कैसे काम करेगा – What is LiFi in Hindi

LiFi क्या है – नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको LiFi की जानकारी देने वाले है, और इसके आलावा यह भी बताने वाले है की किस तरह से WiFi से भी एक बढ़िया नेटवर्क LiFi को बनाया गया है और यह किस तरह से सभी के लिए फायदे मंद होगा.

दोस्तों WiFi हो या LiFi दोनों का काम एक ही है हमें इन्टरनेट प्रोवाइड करवाना लेकिन इनको उपयोग करने और स्पीड की बात की जाये तो दोनों में अंतर देखने को मिलता है.Li Fi क्या है what is lifi in hindi

LiFiकी testing करने की बाद यह पता चल पाया की LiFi की स्पीड WiFi के मुकाबले कहीं अधिक बेहतर है, यदि देखा जाये तो यह तकनीक बिलकुल वैसे ही है जैसे TV को रिमोट के माध्यम से कण्ट्रोल किया जाता है क्योंकि TV में भी एक लाइट लगी होगी है और एक लाइट रिमोट में भी देखने को मिलती है (LiFi क्या है)

देखा जाये तो इस तरह से लाइट के माध्यम से कोम्पुनिकतिओन करने का तरीका पहले समुद्री जहाजों में किया जाता था क्योंकि समुद्र में एक जहाज दूर तक दुसरे जहाज से संपर्क करने  के लिए लाइट को ऑन ऑफ़ किया करते थे लेकिन लाइट को एक बार या दो बार या इसी तरह कितनी बार ऑन ऑफ किया इसका अलग अलग मतलब होता था.

(लाई फाई) LiFi क्या है

लाई फाई जिसका पूरा नाम लाइट फिडेलिटी है, जो यूजर को लाइट के माध्यम से इन्टरनेट प्रोवाइड करवाने की एक नयी तकनीक है, इसमें यूजर लाइट के माध्यम से इन्टरनेट का उपयोग कर सकता है,

Harald Haas जो यूनाइटेड किंगडम एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में मोबाइल कोमुनिकतिओन के प्रोफेसर है ने lifi तकनीक को लाने की बात लोगो के सामने TDS talk में रखी थी, और बताया था की कैसे लाइट के माध्यम से इन्टरनेट सेवा का उपयोग कर कोमुनिकतिओन किया जा सकता है.

Lifi कैसे काम करेगा

LiFi के उपयोग में LiFi driver, led बल्ब और LiFi डोंगल का उपयोग किया जायेगा, जिसमे अलग अलग एरिया में LiFi ड्राईवर को लगाया जायेगा जो एक टावर के रूप में होंगे, इन सभी LiFi ड्राईवर को led बल्ब के साथ कनेक्ट किया जायेगा, और जब कोई यूजर LiFi डोंगल उपयोग कर इन led बल्ब के संपर्क में आएगा तो वह आसनी से इन्टरनेट को एक्सेस कर पायेगा.

LiFi में भी डाटा binary माध्यम से यानि की 0 1 की ही फॉर्म में काम करेगा, लेकिन कैसे एक लाइट बल्ब किसी LiFi device के साथ काम करेंगा जानकारी को अच्छे तरीके से समझते है,

दोस्तों आप यह तो जानते होंगे की एक एनीमेशन को बनाने के लिए बहुत से इमेज का उपयोग किया जाता है या किसी विडियो को बनाने के लिए भी बहुत से फिक्स्ल को एक साथ रन करवाया जाता है लेकिन जब हम विडियो या एनीमेशन को देखते है तो हमें कोई भी फोटो नहीं दिखाई देती बल्कि हमें एक चलता हुआ एनीमेशन या विडियो दिखाई देती है.

बिलकुल ऐंसे ही काम LiFi बल्ब करेगा जिसमे बल्ब एक सेकंड में सैकड़ों बार ऑन ऑफ होगा, लेकिन हमें इसके ऑन ऑफ होने का पता नहीं चलेगा बल्कि LiFi डिवाइस से जुदा LiFi राऊटर इस सिग्नल को पकड़ पायेगा, और हम इन्टरनेट का उपयोग कर पाएंगे.

lifi के फायदे और नुकसान

lifi तकनीक के आने से फायदे तो है लेकिन इसके आलावा नुकसान को भी देखना जरूरी है क्योंकि जो तकनीक हमें फायदा देती है वही कही न कही हमें नुकसान भी पहुंचा सकती है, तो चलिए जानते है की LiFi से हमें क्या फायदे है और क्या नुक्सान-

फायदे –

  1. LiFi एक advances तकनीक है, क्योंकि इसमें आप लाइट की सहायता से इन्टरनेट एक्सेस कर पा रहे है, इसलिए इससे इन्टरनेट की जो स्पीड होगी वह एक बढ़िया स्पीड ही होगी.
  2. जैसा की आपने देखा होगा की WiFi सिग्नल में यदि हम कोई काम करे तो कमरे की दिवार, या बहुत सा सामान खराब नेटवर्क का कारण बन जाता है, लेकिन LiFi में ऐंसा बिलकुल नहीं होगा
  3. LiFi नेटवर्क में सिग्नल के लॉस्ट होने की चांस बहुत कम है क्योंकि हम ज्यादा से ज्यादा एक कमरे में ही रहकर डाटा एक्सेस कर पाएंगे
  4. एक WiFi नेटवर्क रेडिओं सिग्नल पर काम करता था और इससे मानव में रेडिएशन होने का खतरा भी बना रहता था, लेकिन LiFi सिग्नल से अब रेडिएशन नहीं होगा क्योंकि इसमें लाइट का उपयोग किया जा रहा है.

नुक्सान-

  1. LiFi नेटवर्क बढ़िया स्पीड देगा लेकिन एक यूजर के लिए यह सर्विस महँगी भी हो सकती है, फिर चाहे वह LiFi सपोर्ट मोबाइल हो या led बल्ब हो
  2. LiFi का उपयोग कहीं पर भी कर पाना असंभव होगा, क्योंकि बहुत सी जगह ऐंसी होंगी जहाँ पर कोई led बल्ब नहीं लगाया गया होगा
  3. यदि बल्ब पर लाइट है तो ही आप इन्टरनेट एक्सेस कर पाएंगे.
  4. एक से अधिक रूम में LiFi का उपयोग करने के लिए अलग अलग रूम में अलग अलग बल्ब लगाने होंगे.
  5. यदि एक साथ led बल्ब या कोई दूसरी लाइट आपके मोबाइल डिवाइस पर पड़ती है तो इससे इन्टरनेट पर कोई प्रोब्लुम आ सकती है.
  6. lifi तकनीक महँगी हो सकती है. मतलब एक से अधिक कनेक्शन के लिए अलग अलग खर्चा करना होगा.

lifi से जुड़े कुछ सवाल जिनका उत्तर यूजर जानना चाहेंगे

दोस्तों LiFi क्या है और इसका काम करने का तरीका कैसा है यह जानने के बाद भी सभी के मन में कुछ न कुछ सवाल तो जरूर होंगे लेकिन कुछ सवाल ऐंसे भी जिनका उत्तर सभी को पता होना चाहिए

Q.1- LiFi की speed क्या होगी

LiFi की स्पीड 1GB/Sec की होगी, जो WiFi की तुलना में 5 गुना अधिक होगी.

Q.2- क्या यूजर केवल एक ही बल्ब के निचे रहकर इन्टरनेट एक्सेस कर पायेगा

नहीं यूजर केवल एक ही led बल्ब से नहीं बल्कि अलग अलग बल्ब के संपर्क में आने पर भी इन्टरनेट एक्सेस कर पायेगा.

उम्मीद है की आपको LiFi क्या है what is LiFi in Hindi पोस्ट से बहुत कुछ जानने को मिला होगा, यदि यह जानकारी आपको अच्छी लगी तो इससे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “लाई-फाई (LiFi) क्या है यह कैसे काम करेगा – What is LiFi in Hindi”

Leave a Comment