ZIP File या RAR File को Extract/Open कैसे करे

RAR File को Extract कैसे करे या Zip File open कैसे करे : दोस्तों यदि आप इन्टरनेट, कंप्यूटर या मोबाइल का उपयोग करते होंगे तो आपका सामना कभी न कभी zip या RAR फाइल से तो जरूर हुआ होगा।

Internet पर बहुत बार जब किसी Game, Software या Movie जैसा कुछ भी काम का Data Download करते है तो वह Data Computer में Download तो हो जाता है लेकिन यदि वह एक Zip File या RAR File में होता है तो उसे Open करने के लिए File को Extract करना होता है तभी हम अपने काम के Data को देख पाते है।rar-file-ko-extract-kaise-kare

Zip File या Rar File को Open करने के लिए एक Tool की ज़रुरत पड़ती है तभी हम इसे Open कर सकते है। जिस तरह से यदि Computer में किसी Song को Play करने के लिए Player का Computer में होना जरूरी है उसी तरह से  Zip File या rar File को Open करने के लिए Zip File Opener की आवश्यकता पड़ती है।

इसके बिना वह File Computer में तो रहेगी लेकिन किसी काम की नहीं. जिस तरह किसी Image का Extension JPG या PNG में होता है उसी तरह आपको Zip File  Rar Extension में Show होती है।

Zip File या Rar File क्या होती है

दोस्तों यदि Zip File या Rar File की बात करे तो यह फाइल Compress होती है मतलब इस फाइल के अन्दर जो भी डाटा होता है उसके size को कम करने या फिर बहुत सी फाइल को एक साथ करने के लिए Zip / Rar फाइल को बनाया जाता है।

Zip File Rar File में आप एक नहीं बल्कि बहुत सी File को रख सकते है. जैसे आप Computer के किसी Software को देखे तो उसमे बहुत सी File होती है जो एक Folder में होती है उसी तरह आप सभी File को Zip/Rar File में रख सकते है।

Data को Zip File या Rar File में क्यों रखा जाता है

दोस्तों यदि आपके पास 1 GB की कोई फाइल है चाहे वह कोई मूवी हो या फिर फोल्डर हो या फिर कोई सॉफ्टवेर या इसी तरह की कुछ भी डाटा इसे यदि ZIP या फिर Rar फाइल में रखा जाता है तो इस फाइल का size 1 gb नहीं होगा बल्कि यह 1 gb से कम ही होगा और यह ।एक फायदा है किसी भी बड़ी size की फाइल को zip या rar फाइल में रखने का।

जब भी कोई User किसी File को Transfer या Online Upload करता है तो उसे Data का Size जितना होगा उतने ही Size का Data Upload करना होता है लेकिन यदि वह उसी Data को एक Zip File में रखकर Upload या Transfer करे तो उस Zip File का Size Data के Size से कम रहता है इसका मतलब है की वह Zip File Compress हो जाती है जबकि Zip File के अन्दर जो Data रखा जाता है उसका Size उतना ही रहता है जितना पहले था।

Internet पर Virus का खतरा भी होता है लेकिन यदि आप Zip file का उपयोग करते है तो आप virus से बच सकते है. इसलिए आपको Internet पर Zip File से Data दिया जाता है।

Offline Tool- Zip File / RAR File को Extract कैसे करे

STEP 1 :

  1. Zip File या rar file को extract करने के लिए आपको अपने Computer में एक Application को Download करना होगा जिसका नाम है Win rar और आप इसका latest version यहाँ से Download कर सकते है, इसका Size 3 MB तक है।
  2. Win rar Download करने के बाद आपको इसे अपने Computer में Install करना है Install करने की Process बिल्कुल वेंसे ही है जैंसे आप किसी App को करते होंगे।
  3. Install करने के बाद आपके Computer में Win rar Active हो चूका है।

STEP 2 :

  1. अब आप Zip File को बड़ी आसानी से Open कर सकते है इसके लिए आपको अपने Computer पर जिस भी Zip File या Rar File को Open करना है आप उस पर Right Click करे।
  2. इसके बाद आपको Extract File और Extract Here दो Option दिखाई देंगे Extract File पर Click करने से एक Folder Create हो जायेगा और उस Folder के अन्दर आपका Data होगा जबकि Extract Here पर Click करने पर आपकी File बिना Folder के Extract हो जाएगी और File में जितना भी Data होगा वह अलग अलग Show होगा।

Zip File या rar File को Open कैसे करे

यह करने के बाद आपकी Zip File या Rar File के अन्दर का Data एक Folder या बिना Folder के Show हो जायेगा और आप इसका उपयोग कर सकते है।

Online Tool – Zip File / Rar फाइल को Open कैसे करे

यदि आप Online Tool का उपयोग करना चाहते है तो आपको ezyzip.com Website को Open करना होगा, यहाँ पर menu में दिए गए unzip के आप्शन पर जाना होगा और यहाँ पर आपको एक लिस्ट शो हो जाएगी जिसमे आपको zip file या फिर Rar फाइल भी शो होगी।

यदि आप Zip file को Extract कर रहे है तो आपको यहाँ पर zip फाइल पर क्लिक करना होगा और यदि आप rar file Extract कर रहे है तो आपको rar फाइल पर क्लिक करना होगा।

rar-file-ko-open-kaise-kare

इसके बाद जब आप file फॉर्मेट को सेलेक्ट कर लेते है तो आपको File अपलोड करनी होगी जिसके लिए आप Choose Files पर क्लिक कर अपनी फाइल को अपलोड कर सकते है, और इसके बाद extract पर क्लिक करे।

Extract करने के बाद आपको zip फाइल या rar file के अन्दर जो भी डाटा होगा शो हो जायेगा जिसे आप फाइल के सामने दिए गए save बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है।

Zip/Rar File Extract के लिए Online और Offline में कौन सा सही Tool है

  • यदि आप Offline Tool का उपयोग करते है तो आपको इसे केवल एक बार Install करना होगा और इसके बाद आप इसका उपयोग आसानी से कर सकते है।
  • यदि आप Online Tool का उपयोग करना चाहते है तो आपको जब भी Zip File या Rar File को Extract करना होगा तो आपको Online आना होगा और तब आपको File Upload और Download की Process करनी होगी जो Offline Tool से थोडा ज्यादा समय लेगा।
  • यदि Zip File में रखे गए Data में आपकी Personal जानकारी है तो आपके लिए Offline ही Best Tool है क्योंकि अपने Data को Online Upload करना सही नहीं है और किसी Website को देखकर यह भी पता नहीं चल सकता है की Website File Upload करने पर उसे Store करती है या नहीं।
  • Offline tool से यदि आप कोई फाइल extract करते है तो इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और यह सेफ भी है, जबकि ऑनलाइन tool में ऐंसा बिलकुल नहीं है।

उम्मीद है की आपको Zip File या RAR File को Extract कैसे करे की जानकारी मिल गई होगी. यदि ये Post आपको सही लगी तो Please इसे Share करें या आप Comment करके अपना View रख सकते है. इस प्रकार की अन्य जानकारी को सबसे पहले पाने के लिए Subscribe करें. या Facebook Page Join करें।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “ZIP File या RAR File को Extract/Open कैसे करे”

  1. Sir ek baat bataye agr kisi file me undetectble virus build h or hum us file ko extract krte h to virus alag se show hoga…

    Reply

Leave a Comment