बजट 2021 – क्या है खास इस बजट में

बजट 2021 क्या है – दोस्तों वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया जा चूका है, यह तो हम सभी जानते होंगे लेकिन इस पोस्ट के माध्यम इस बजट की क्या खास बात है की जानकारी हम आपको देंगे।budge-2021-kya-hai

2021 का बजट हम सभी के लिए खास इसलिए है क्योंकि 2020 में Covid 19 के चलते देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुक्सान उठाना पड़ा, जो भी नुक्सान उठाना पड़ा है उसकी भरपाई तो हो नहीं सकती लेकिन यदि प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा काम किया जाये तो भविष्य में आने वाली चुनौतियों से निपटा जा सकता है।

वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 को पेश कर स्वच्छ भारत और मजबूत बुनियाद से देश को आगे बढ़ने की बात कही।

बजट के लिए रूपये कहाँ से आते है

बजट के लिए जो भी राशी होती है उसको लेकर आपके मन में एक सवाल जरूर आता होगा की आखिर यह रूपये कहाँ से आते होंगे तो दोस्तों आपके इस सवाल है जबाब है की सरकार के द्वारा जो भी आय कर (Income-Tax), निगम कर (Corporation-Tax), सीमा शुल्क (Customs), केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Union Excise Duties), कर भिन्न राजस्व (Non-Tax Revenue), माल और सेवा कर (Goods and Service Tax), Non-Debt Capital Receipts, Borrowings & Other Liabilities के तौर पर जो भी राशी ली जाती है इन सभी को मिलाकर बजट बनाया जाता है।

बजट का रुपया कहाँ जाता है

जब भी बजट जारी किया जाता है तो उस बजट को पेंशन (Pensions), केंद्रीय प्रायोजित योजनायें (Centrally Sponsored Scheme), केंद्रीय योजनाये (Central Sector Scheme), करों और शुल्कों में राज्य का हिस्सा (States’ share of taxes & duties), वित्त आयोग और अन्य वितरण (Finance Commission & Other Transfers), आर्थिक साहयता (Subsidies), रक्षा ( Defense ), व्याज अदायगी (Interest Payments) आदि में बजट का रुपया खर्च किया जाता है।

क्या खास बात है बजट 2021 में

  • बजट 2021 में कुल राशी 34,83,236 करोड़ रूपये व्यय करने का लक्ष्य रखा गया है जो की पिछले साल के बजट से 32931 करोड़ रूपये अधिक है।
  • बजट 2021 में अधिक फोक्स स्वच्छ भारत और बुनियादी ढांचे पर किया गया है।
  • बजट 2021 में रोड पर चलने वाले वाहनों की अब समय सीमा तय की गयी है जो भी Privet Vehicle होंगे उनके लिए यह सीमा 20 साल है मतलब अब यदि आप गाड़ी लेते है तो उसे केवल 20 साल तक ही रोड पर चला सकते है, इसके आलावा commercial Vehicle के लिए समय सीमा 15 साल की रहेगी।
  • 35 हजार करोड़ रूपये का प्रवधान केवल कोरोना की वेक्सिन के लिए किया गया है।
  • बजट 2021 में सोना चांदी, लोहा स्टील, सोलर लालटेन, पेंट, नायलोन के कपडे सस्ते होंगे।
  • ज्वैलरी, जूते, इलेक्ट्रॉनिक सामान, चमड़ा यह सब महंगे होंगे।
  • मोबाइल पार्ट्स पर छुट, 31 मार्च 2022 तक स्टार्टअप में कोई टेक्स नहीं, होम लोन पर छुट, सीनियर सिटिजन जिनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक है के लिए इनकम टेक्स में छुट रहेगी।
  • अब सभी उपभोक्ता जिस भी बिजली कम्पनी से चाहे बिजली खरीद सकते है, या चाहे तो अपनी बिजली कनेक्शन कम्पनी को बदल सकते है।
  • NGO की सहायता से 100 नए सैनिक स्कूल खोले जायेंगे।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment