क्या अब आपको WhatsApp Use करना चाहिए

व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी – WhatsApp दुनिया का No 1 Messenger App है, WhatsApp में Update बहुत देखने को मिलते हैं लेकिन इस बार WhatsApp ने अपनी Privacy Policy को  लेकर एक नया Update निकाला जिसे आप को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि यह आपके Data को लेकर है।

जब से WhatsApp ने Privacy Policy में बदलाब किये है तब से लेकर आजतक बहुत से लोग परेशान है क्योंकि बात ही ऐंसी है, लोगो के मन में सवाल है की क्या अब WhatsApp का उपयोग करना चाहिए या नहीं ? WhatsApp सुरक्षित है या नहीं और यदि WhatsApp का उपयोग नहीं करना तो कौन सा app उपयोग करे?

दोस्तों यदि आप भी नई व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर परेशान है तो घबराइए मत क्योंकि इस पोस्ट में आपके सभी सवाल के जबाब आपको मिलने वाले है।

क्या है WhatsApp की नई Privacy Policy

दोस्तों बात है कुछ समय पहले की जब WhatsApp ने user के लिए Privacy Policy में कुछ बदलाब किये जिसमे WhatsApp की और से कहा गया था की WhatsApp user के डाटा को Facebook, Instagram के साथ भी शेयर करेगा, और इसके लिए user को Policy Accept करने का Popup Message user को WhatsApp पर मिल रहा था जिसे user को 8 फरवरी तक Accept करना था और जो user Accept नहीं करेगा वह 8 फरवरी के बाद WhatsApp का उपयोग नहीं कर पायेगा।

इसके बाद जिन user को अपनी डाटा की चिंता थी वह user WhatsApp को Uninstall कर Signal Messenger का उपयोग करने लगे और Signal Messenger को इतने लोगो ने Download किया की इससे Signal Messenger का Server Down हो गया और User को इसे Download करने में परेशानी आने लगी।

User का कौन सा Data Collect करेगा WhatsApp

लोगो के बिच अपने WhatsApp डाटा को लेकर बहुत से सवाल है जिसमे यह भी वह जानना चाहते है की WhatsApp कौन सा डाटा Collect करेगा तो दोस्तों आपको बता दे की WhatsApp User के Device से User की Profile Picture, Status, Name, Contact Details, Hardware Model, Operating System, Battery Level, Signal Strength, Time zone, IP Address यह सब जानकारी Collect करेगा।

WhatsApp के आलावा user के पास क्या alternative है

दोस्तों यदि आपको लगता है की अब आपके लिए WhatsApp सेफ नहीं है तो फिर इसके आलावा भी आपके पास बहुत से Option है और यदि सबसे अच्छे आप्शन की बात करे तो आपके लिए Signal app सही रहेंगा और इसका कारण यह है की Signal आपको Secure Chat की सुविधा देता है।

Signal App Signal Messenger  के CEO मोक्सी मार्लिंस्पाइक के द्वारा बनाया गया था बाद में WhatsApp के Co-Founder रह चुके ब्रायन एक्टन द्वारा इसमें निवेश किया।

User के Data को लेकर WhatsApp को देनी पड़ी यह सफाई

WhatsApp ने FAQ में एक पोस्ट किया जिसमे बताया गया था की WhatsApp user के Chat को नहीं देख सकता है साथ ही Call या user की सेंड की गयी लोकेशन को भी नहीं देखता है और user की contact लिस्ट को Facebook के साथ share कभी नहीं करता है इसके आलावा user प्रिवेट ग्रुप में Secure ही है उसे WhatsApp नहीं देख सकती है।

इसके आलावा WhatsApp ने यह सफाई भी दी की user अपने डाटा को डाउनलोड भी कर सकते है और user Message to  disappear का उपयोग आगे भी कर सकते है।

whatsa-privacy-policy-update-व्हाट्सएप-प्राइवेसी-पॉलिसी

WhatsApp का उपयोग करना चाहिए या नहीं

बहुत से user को अपने डाटा को लेकर चिंता है तो कुछ के लिए यह बात कुछ मायने नहीं रखती उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता, लेकिन दोस्तों हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए की WhatsApp हो या Signal या फिर कोई भी Messaging App हमें अपने डाटा को ऑनलाइन आने से बचाना चाहिए जो हमारा बहुत काम को हो।

अपने डाटा की Security को लेकर अभी हम WhatsApp का उपयोग करना छोड़ दे और दुसरे app का उपयोग करने लग जाये तो फिर क्या करेंगे जब कोई दूसरा app भी हमारे डाटा को share करने लगेगा, यहाँ पर समझने वाली बात यह है की जो डाटा हमारा जरूरी है उसे क्यों Online लाया जाये।

WhatsApp End to End Encryption Technology को follow करता है मतलब जब भी user Message या Call करता है तो user और user जिस भी व्यक्ति को Message या Call कर रहा है दोनों के बिच की बात को कोई नहीं देख सकता, यहाँ तक की खुद WhatsApp भी user की Chat या फिर Call को नहीं देख सकता है।

आपका यह जानना भी जरूरी है की यदि आप अपने WhatsApp से WhatsApp Business पर Chat या फिर Call करते है तो यहाँ पर End to End Encryption काम नहीं करता है इसलिए यदि इस तरह से WhatsApp पर कुछ भी करते है तो समझ जाइये आपकी Chat या Call को आप दोनों के आलावा कोई और भी देख सकता है। व्हाट्सएप प्राइवेसी पॉलिसी

वैसे भी दोस्तों WhatsApp ने अपनी सफाई दे चूका है और अब तो सरकार भी इस मामले में रूचि लेने लगी है और इसकी जाँच करने के आदेश भी दिए गए है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “क्या अब आपको WhatsApp Use करना चाहिए”

Leave a Comment