Airtel Payment Bank क्या है जानिए इसमें Account Open कैसे करे

नमस्कार दोस्तों यदि आप एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है ( What Is Airtel Payment Bank ), एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोले ( How To Open Airtel Payment Bank Account ) की जानकारी पाना चाहते है तो आपको इसकी जानकारी दी जाने वाली है. Airtel भारत की सबसे बड़ी Telecommunication Company है जो अपनी Service लोगो को देती है और इसी Service में Airtel Payment Bank भी लोगो को उपयोग के लिए दिया गया है.


यदि आप Airtel के ग्राहक है या नहीं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत काम की हो सकती है Airtel आपको Online Wallet की सुविधा देता है जिसका नाम Airtel Payment Bank है इससे आप वह सब काम कर सकते है जो आप Bank में कर सकते है.
Airtel Payment Bank, Airtel  की वह Service  है जिस पर कोई भी User अपना Account Open कर उसमे Cash जमा कर सकता है
यदि आप सोच रहे है क्या Airtel Payment Bank सही या नहीं तो आपको बता दे की इस Bank को RBI की स्वीकृति भी मिली है और यह Bank के जैंसे ही RBI की Guideline के हिसाब से काम करता है. इसके साथ साथ आप Airtel Payment Bank Customer Care की Help ले सकते है.


Airtel Payment Bank क्या है

Airtel Payment Bank, Airtel  की वह Service  है जिस पर कोई भी User अपना Account Open कर उसमे Cash जमा कर सकता है और इस Cash का उपयोग Mobile Recharge, Bill Payment, Money Transfer, Online Shopping के लिए भी किया जा सकता है.
Aitel ने पुरे देश में अपने Airtel Payment Banking Point Open किये है जहाँ से User Account Open करने की जानकारी से लेकर अपने Account  में Money Add करनी की सुविधा ले सकता है. आप अपने Account में केवल 1 लाख रूपये तक का ही लेन देन कर सकते है.
Airtel Payment Bank आपको Account से Money निकलने की सुविधा भी देता है जिसमे आप अपने Payment Bank से Money को Withdraw कर रूपये Banking Point या Bank Account से ले सकते है.


Airtel Payment Bank के फायदे

  • Airtel Payment Bank में आपको 5.5% का व्याज दिया जाता है.
  • इसमें आपको 1 लाख का Personal Accident Insurance भी दिया जाता है.
  • इसमें आपका Mobile Number ही आपके एयरटेल बैंक का Account Number होता है.
  • Airtel Payment Bank App या Website की सहायता से आप अपने Account को आसानी से Access कर सकते है.
  • जिस तरह से आप Bank में ATM या Bank जाकर अपने Account की Money निकाल सकते है उसी तरह यदि आप अपने Airtel Payment Bank से Money निकलना चाहते है तो आप नजदीकी Payment Banking Point से पैसे Withdraw कर सकते है.
  • आप अपने नजदीकी Banking Point की जानकारी एयरटेल website से ले सकते है.
  • यदि आप Online Payment System का उपयोग करते है तो आपको Airtel Payment Bank का Option भी वहां पर Show होगा जिसका उपयोग आप कर सकते है.
  • Airtel Payment Bank में आपको Prepaid, DTH, Data Card Recharge करने की सुविधा के साथ साथ Postpaid, Data Card, Landline, Electricity, Gas, Insurance के Bill Payment करने की सुविधा मिलती है.
  • Airtel Payment Bank आपको सभी Online सुविधा देता है जिससे आप बिना कही जाये Online Payment से जुड़े सभी काम कर सकते है.
  • आप अपना Account Statement Online देख सकते है.
  • यहाँ से आप Other Airtel Payment Bank में Money Transfer कर सकते है.
  • यदि आप Airtel Payment Bank से किसी Bank Account में Money Transfer करना चाहते है तो आपको यह सुविधा भी मिलती है. यहाँ पर आपको सभी Bank मिलते है जिनमे से यदि किसी भी Bank में आपका Account है तो आप Money Transfer कर सकते है.
  • आपको Airtel Payment Bank Open करने के लिए केवल Aadhaar Card की जरूरत पड़ेगी.
  • यहाँ पर आपको Cashback या Other Offer भी मिलते है.
  • आप अपने Debit/credit Card या Net Banking से Airtel Payment Bank में Money Transfer कर सकते है.


Airtel Payment Bank Account Open कैसे करे

आपको Airtel Payment Bank की Website को अपने Computer या Mobile पर Open करना है.
इसके बाद आपको Get Start पर Click करना है.

STEP 1:

  1. यहाँ पर आपको अपना Mobile Number Fill करना है Number Fill करने के बाद आपको Go Button Show होगा आपको इस पर Click करना है.
  2. अब आपके Mobile Number पर OTP Send किया जायेगा आपको वह OTP यहाँ पर Fill करना है.
  3. इसके बाद आप Proceed पर Click करना.
Airtel Payment Bank, Airtel  की वह Service  है जिस पर कोई भी User अपना Account Open कर उसमे Cash जमा कर सकता है

STEP 2:

अब आपको यहाँ पर यह Form Fill करना होगा इसे कैसे Fill करना है इसकी जानकारी आपकी बताई जा रही है.
  1. यहाँ पर आपको अपना First Name Fill करना है.
  2. इसमें आपको अपना Last Name Fill करना है.
  3. अब आप अपनी Email Id Fill करे.
  4. यहाँ पर आपको अपनी Date Of Birth Fill करनी है.
  5. यहाँ पर आपको 4 Digit MPIN (Password) Fill करना है यह आपके काम का है इसलिए आप जो Pin Fill करे उसे याद रखे यह बिलकुल उसी तरह है जिस तरह से ATM Card का PIN होता है.
  6. यहाँ पर आपको Fill किया गया MPIN Comfirm करने के लिए दुबारा Fill करना है.
  7. यहाँ पर आप जिस भी Document की Details देना चाहे दे सकते है आपको वह Document Select करना होगा.
  8. यहाँ पर आप Document Number Fill करे जिसे आपने इससे पहले Select किया था.
  9. अपना Address Pin Code Fill करे.
  10. यहाँ पर बने Check Box पर Click करे.
  11. अब आप Create Account पर Click करे.
Airtel Payment Bank, Airtel  की वह Service  है जिस पर कोई भी User अपना Account Open कर उसमे Cash जमा कर सकता है
यह Process Complete हो जाने के बाद आपको Account Open हो जाने का Massage Show होगा.

Airtel Payment Bank Saving Account Upgrade कैसे करे.

Airtel Payment Bank में Wallet बनाने के बाद आपको अपना Account Upgrade करना होगा जिसमे आपको Aadhaar Card Biometric Verification की Process के साथ-साथ कुछ Details Fill करने की जरूरत भी पड़ती है. इसके लिए आप यह Step Follow करे.

STEP 1 :

  1. सबसे पहले आपको Airtel Payment Bank Account में Resgister Mobile Number के साथ Log In  करना होगा जिसके लिए आपको Password या OTP Fill करना होगा यदि आपको Password याद नहीं है तो आप Forget Password से अपना Password Change कर आपना Account Log In कर सकते है.
  2. Account Open हो जाने के बाद आपको Upgrade To Saving Account का Option Show होगा. आपको इस पर Click करना है.

STEP 2:

इसके बाद आपको एक Form Show होगा जिसे आपको Fill करना होगा
  1. यहाँ अपना Name Fill करे.
  2. अपने Father का Name Fill करे.
  3. यहाँ पर आपको Pan Card Number Fill करना है लेकिन यदि आपके पास Pan Card Number नहीं है तो आप I don’t have PAN Card पर Tick कर सकते है.
  4. इसके बाद अपना OCCUPTION Select करे.
  5. अपनी Annual Income Select करे.
  6. यहाँ पर Nominee First Name Fill करे.
  7. यहाँ पर Nominee Middle Name Fill करे यदि Middle Name नहीं है तो आप इसे Blank छोड़ सकते है.
  8. इसके बाद आपको Nominee Last Name Fill करना है.
  9. यहाँ आप आपका Nominee के साथ क्या Relation है वह Select करे.
  10. इसके बाद आपको Check Box पर Click करे.
  11. अब आप Proceed Button पर Click करे.
Airtel Payment Bank, Airtel  की वह Service  है जिस पर कोई भी User अपना Account Open कर उसमे Cash जमा कर सकता है
इसके बाद आपको अपने नजदीकी Airtel Banking Point पर जाना होगा जहाँ आपको अपना Aadhaar Card Biometric Verify करना होगा.

Airtel Payment Bank KYC Process Complete कैसे करे

Airtel Payment Bank का उपयोग करने के लिए आपको Kyc (Know Your Coustomer) Process भी करनी होगी क्योंकि यह RBI की Guideline है जिसमे किसी भी Bank को अपने ग्राहकों की पहचान करनी होती है.
  1. इसके लिए आपको अपने Airtel Payment Bank Account Log In करने के बाद Update Kyc Details पर Click करना होगा.
  2. इसके बाद आपको Verify किस Document के साथ करना है यह Select करना होगा जिसमे आपको आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ और भी Document मिलते है.
  3. इसके बाद आप जिस भी Document को Select करते है उसका Document Number Fill करना होगा.
  4. इसके बाद यहाँ पर Check Box पर Click करे.
  5. अब आप Continue Button पर Click करे.
  6. इसके बाद आपके Mobile Number पर OTP Send किया जायेगा आपको वह OTP Fill करना है और यह करते ही आपका Kyc Process Complete हो जाएगी. 


उम्मीद है की एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है ( What Is Airtel Payment Bank ) और एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे खोले ( How To Open Airtel Payment Bank Account ) की जानकारी आपको मिल गयी होगी और अब आप अपना Account Open कर सकते है. यदि जानकारी आपके काम की है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे धन्यबाद..

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Airtel Payment Bank क्या है जानिए इसमें Account Open कैसे करे”

Leave a Comment