Android Mobile में Dual Whats App कैसे चलायें

Android Mobile Me Dual Whatsapp Kaise Chalaye : नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको यह बताने वाले है की Android Mobile में आप 2 Whats app को एक साथ कैसे उपयोग कर सकते है।

android-mobile-me-dual-whatsapp-kaise-chalaye

आपको पता होगा की Whats App को अपने Android phone में उपयोग करने के लिए आपको Mobile Number की जरूरत पड़ती है लेकिन Android Phone में 2 Sim Slot होने के कारण हमारे पास 2 Number होते है लेकिन हम एक ही Number से Whats app चला सकते है।

यदि हमें दुसरे Number से Whats App को चलाना होता है तो हमें Whats App हटाकर फिर से दुसरे नम्बर से Install करना पड़ता है इसमें Time भी लग जाता है। यदि आप अपने Phone में Dual Whats App चलाना चाहते है तो यह Post आपकी मदद कर सकती है। एक ही फ़ोन में दो Whats App चलने के लिए आपको अपने फ़ोन में एक Application Download करने की आवश्यकता है।

  1. Google Assistant क्या है / Mobile पर केवल बोलकर Call, Message या कोई भी काम कैंसे करें

इसे Download करने के बाद आप अपने एक ही Phone में दो अलग अलग Number से Whats App या आप किसी भी Software को दो Account बनाकर चला सकते है इस Software का Size ज्यादा भी नहीं है इसलिए यह एक बढ़िया Software है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से 100 मिलियन से अधिक लोग डाउनलोड भी कर चुके है, तो चलिए जानने है Dual Whatsapp Kaise Chalaye के बारे में-

Android Mobile Me Dual Whatsapp Kaise Chalaye

अपने एंड्राइड मोबाइल पर Dual Whats App चलाने के लिए आपको बताये गए सभी स्टेप को फॉलो करना होगा, साथ ही आपको अपने मोबाइल पर एक एप्लीकेशन भी डाउनलोड करना होगा जो whats app का दूसरा अकाउंट चलाने के लिए जरूरी है, इस एप से आप केवल whats app ही नहीं बल्कि कोई दूसरी एप्लीकेशन को भी dual account के साथ उपयोग कर सकते है.

STEP :1
Android Mobile में Dual Whats App कैसे चलायें

1. 👉 सबसे पहले आपको अपने Android phone में Google Play Store को open कीजिये

2. 👉 इसके बाद Search Box में Type करें Parallel space और Search करें

3. 👉 आपके सामने parallel space के बारे में सारी जानकारी आ जाएगी आप यदि Install करने से पहले इसके बारे में पढना चाहते है तो पढ़ सकते है और इसकी सबसे मजेदार बात यह है की इसकी साइज़ भी केवल 8.48 MB ही है. सब जानकारी पढ़ लेने के बाद आप Install पर Click कर दें यदि आपका Internet Speed सही है तो यह जल्दी Download हो जायेगा नहीं तो थोडा प्रतीक्षा करें.

Step :2Dual Whats App कैसे चलायें

1. 👉 जब Application Download हो जाये तो आपको इसे Open करना होगा, आपको continue पर क्लिक कर आगे बढ़ना है. इसके बाद आपसे contact, media and file को एक्सेस करनी की परमीशन मांगी जाएगी आपको यदि परमीशन देना चाहते है तो allow करें। इसके बाद आप start पर क्लिक करे।

2. इसके बाद आपको मोबाइल में इनस्टॉल कुछ एप शो होने आपको उनमे से कोई भी एक सेलेक्ट करना है और ऐड तो parallel space पर क्लिक करे यह सब करने के बाद आपको Add App का बॉक्स शो होगा आपको इस पर क्लिक करना है।

3. अब आपको आपके मोबाइल में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन शो होने और इन सभी को आप अपने एंड्राइड मोबाइल में दुसरे अकाउंट के साथ उपयोग कर सकते है, हमें यहाँ पर व्हाट्स एप्प की जरूरत है इसलिए हम whats app पर क्लिक करेंगे, यदि आप किसी दुसरे app को भी सेलेक्ट करना चाहते है तो कर सकते है, और इसके बाद आप Add to parallel space बटन पर क्लिक करे दें.

android-mobile-me-dual-whatsapp4. 👉 आप जितने भी app को सेलेक्ट कर Add to Parallel space बटन पर क्लिक करेंगे वह सभी App आपको इसके बाद शो होंगे।

5. 👉 यदि आप Add किये गए App को Delete करना चाहते है या App को अपने Home Screen में Add करना चाहते है तो उस App पर क्लिक कर Hold रखे इसके बाद आपके सामने ऊपर की Side Create Shortcut और Delete का Option Show होगा आप इन दोनों Option में से जिस भी Option उपयोग करना चाहे कर सकते है।

हम यहाँ पर Android Mobile में Dual Whatsapp kaise chalaye यह सिख रहे है इसलिए हमें whats app पर क्लिक कर होल्ड रखना है और बिना क्लिक छोड़े ड्रैग कर Create Shortcut  पर ले जायेंगे।

6. 👉 whatsapp का shortcut create करने के बाद आपको अपने मोबाइल की होम स्क्रीन पर जाना है और वहां पर आप देख सकते है Whatsapp+ नाम से व्हाट्स app शो हो रहा होगा, आप इस पर क्लिक कर अपने दुसरे मोबाइल नंबर को उपयोग कर अपना व्हाट्स एप्प अकाउंट क्रिएट कर सकते है।

इस Application की सहायता से आप Whatsapp ही नहीं बल्कि Instagram, Facebook या कोई दूसरी Social Media को भी Open कर सकते है। इसमें आप जिस भी Application को दो अकाउंट से चलाने की सोच रहे है उसे Add करें इसके बाद आप चाहे तो इसका Shortcut भी लगा सकते है और अब आप Android Phone में Dual Whats app चला सकते है।

उम्मीद है की Android Mobile में Dual Whats App कैसे चलायें पोस्ट से आपको मदद मिली होगी। यदि यह जानकारी आपको सही लगी तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे या आप Comment करके कोई भी सवाल या अपना view रख सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Android Mobile में Dual Whats App कैसे चलायें”

Leave a Comment