Blog पर New Post लिखने के लिए Ideas कहाँ से लाये

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको New Blog Post Ideas कहाँ से लाये या एक पोस्ट लिखने के लिए आइडियाज कहाँ से ले इस बात की जानकारी देने वाले है। दोस्तों एक ब्लॉगर के लिए अपने ब्लॉग पर चिंता की बात तब होती है जब उसे अपने ब्लॉग पर लिखने के लिए कोई टॉपिक नहीं मिल पाता है।New Blog Post Ideas

ब्लॉग्गिंग करने के लिए एक ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर टॉपिक की जरूरत पड़ती है जिससे वह अपनी पोस्ट को लिख कर अपने विसिटर के साथ शेयर कर सके, लेकिन जब कोई टॉपिक नहीं मिल पाता है तो यूजर की ब्लॉगिंग में रूचि कम होने लगती है, और कुछ समय बाद वह ब्लॉग्गिंग छोड़ देता है।

जब ब्लॉग नया होता है मतलब जब यूजर ब्लॉग्गिंग के फील्ड में नया होता है तो उसके दिमाग में बहुत से टॉपिक रहते है जिस पर वह पोस्ट लिखकर अपने विसिटर को जानकारी देता रहता है लेकिन धीरे धीरे कुछ समय बाद अपने विसिटर के लिए उपयोगी जानकारी के लिए कोई टॉपिक ही नहीं मिल पाता है।

जब कोई ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर एक लम्बे समय से कोई जानकारी शेयर नहीं करता है तो इससे ब्लॉग की रैंकिंग पर भी असर पड़ता है साथ ही इस तरह के ब्लॉग पर विसिटर आना भी पसंद नहीं करते है, यदि आप भी चाहते है की आपको अपने ब्लॉग के लिए डेली टॉपिक सर्च करने में कोई समस्या ना आये तो बने रहिये हमारे साथ इस पोस्ट में-

New Blog Post Ideas कहाँ से लाये

दोस्तों ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए डेली डेली टॉपिक लेने के लिए हमारे पास बहुत से मेथड है जिनसे आपको ब्लॉग के लिए टॉपिक सर्च करने में मदद मिलेगी। इसलिए इनका उपयोग पोस्ट का आईडिया लेने के लिए जरूर करे।

New Blog Post Ideas लेने से यह मतलब बिलकुल नहीं है की आप जिन मेथड का उपयोग करे उनसे आपको पूरी पोस्ट मिल जाये बल्कि यहाँ पर हम आपको टॉपिक के लिए एक आईडिया लेने की बात कर रहे है अब वह आईडिया एक पोस्ट में है या एक शब्द में यह आपको सेलेक्ट करना है।

आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की टॉपिक आपको खोजना है, नहीं की कोई जानकारी मिलने पर उसे ही पूरा का पूरा कॉपी कर अपने ब्लॉग पर चिपका दिया, इसलिए ऐंसा न करे जो लिखे खुद का लिखे, तो चलिए जानते है New Blog Post Ideas कैसे ले के बारे में-

Mobile से Blogging कैसे करे जानिए 10 Best Blogging Apps के बारे

1. Google Question Hub Tool का उपयोग करे

गूगल के question Hub tool की सहायता से आप अपने लिए पोस्ट लिखने का आईडिया ले सकते है, आपको बता दे जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च करते है तो सर्च रिजल्ट पर आपको ask Question का एक बॉक्स मिलता है जिस पर कोई भी यूजर अपना question पूछ सकता है।

यहाँ पर वह यूजर इसका ज्यादा उपयोग करते है जिनको कोई जानकारी सर्च रिजल्ट में सही से या नहीं मिलती है। यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप गूगल question hub टूल को ज्वाइन कर उन सभी question को देख सकते है जो यूजर के द्वारा पूछे गए है, और यहाँ से आपको पोस्ट लिखने का आईडिया जरूर मिलेगा।

2. Daily News Paper पर नजर डाले

दोस्तों न्यूज़ पेपर के बारे में हर कोई जानता होगा, और आपको यह भी पता होगा की न्यूज़ पेपर में हमें बहुत सी जानकारी मिलती है। यदि आप न्यूज़ पेपर खरीदकर रूपये खर्च नहीं करना चाहते तो, फिर आप ऑनलाइन न्यूज़ पेपर को पढ़ सकते है और इसके लिए आपको किसी न्यूज़ पेपर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

जब आप किसी न्यूज़ वेबसाइट पर पहुँच जाते है तो आपको बिना टाइम गवाए एक काम करना है यदि आप अपने ब्लॉग पर किसी भी टॉपिक पर लिखना चाहते है तो फिर आप वेबसाइट पर न्यूज़ पढ़ते सकते है और वहां पर आपको पोस्रट लिखने का कोई न कोई टॉपिक जरूर मिलेगा।

यदि आप एक फिक्स केटेगरी पर टॉपिक आईडिया लेना चाहते है तो आपको मेनू में बहुत सी केटेगरी मिलेगी जिसमे से आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड केटेगरी को सेलेक्ट कर न्यूज़ पढ़ सकते है और न्यूज़ से अपने ब्लॉग पर लिखने के लिए एक टॉपिक सर्च कर सकते है।

दोस्तों ऐंसा भी नहीं है की आपको कुछ जानकारी पसंद आई तो आप उसे ही कॉपी पेस्ट करने लग जाये बल्कि आपको उस जानकारी से केवल पोस्ट लिखने का आईडिया लेना है। जैसा की कभी कभी आपको किसी न्यू कीवर्ड के बारे में पता चलता है, और इसके बारे में लिख कर आप अपने लिए एक useful पोस्ट लिख सकते है।

दोस्तों अपने ब्लॉग से रिलेटेड किसी ब्लॉग को पढ़कर आप अपने ब्लॉग के लिए कुछ टॉपिक सर्च कर सकते है, क्योंकि जिस तरह से आप ब्लॉग्गिंग में एक्टिव रहना पसंद करते है उसी तरह से दुसरे ब्लॉगर भी एक्टिव रहते है, और यह भी हो सकता है की उनकी किसी पोस्ट से आपको नयी पोस्ट लिखने का आईडिया मिल जाये।

आपको अपनी पसंद के कुछ ब्लॉग को डेली पढना चाहिए, हो सकता है आपको किसी एक पोस्ट को पढ़कर, या किसी एक ब्लॉग को पढ़कर कोई आइडियाज न मिले लेकिन यदि आप बहुत से पोस्ट या ब्लॉग पढ़े तो आपको कोई न कोई न्यू पोस्ट लिखने का आइडियाज जरूर मिलेगा।

4. User के Comment पर भी ध्यान रखे

दोस्तों बहुत से यूजर किसी भी जानकारी को पढने के बाद अपना कमेंट करते है जिसमे वह अपनी समस्या से सम्बंधित कुछ सवाल भी पूछते है, और यही सवाल आपके लिए एक पोस्ट लिखने का टॉपिक बन सकते है।

दोस्तों ऐंसा भी नहीं है की आप केवल अपने ब्लॉग की कमेंट को देखे। आपको दुसरे ब्लॉग की पोस्ट में जो कमेंट मिलती है, या आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड YouTube Video में की गयी कमेंट को भी ले सकते है और उन्हें भी जरूर रीड करे।

जब आप बहुत से कमेंट पर नजर डालेंगे तो आपको उनसे टॉपिक के लिए आईडिया जरूर मिलेगा साथ ही ऐंसे टॉपिक को जरूर चुने जिसे बहुत से लोगो के द्वारा  पूछा जा रहा हो।

5. Question Answer Forums का उपयोग करे

दोस्तों आपको ऐंसे बहुत से प्लेटफार्म जरूर मिलेंगे जिनमे यूजर सवाल जवाब करते है, और जब आपको बहुत सारे सवाल मिल जाते है तो यह भी पक्का है की आपको पोस्ट लिखने का टॉपिक भी जरूर मिलेगा।

यदि आपको Question Answer Forums प्लेटफार्म की जरूरत है तो आपको बता दे Quora या Yahoo Answer आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा जिसमे बहुत से सवाल किये जाते है।

दोस्तों यदि आप इन सभी मेथड में से केवल एक का उपयोग करना चाहते है तो आपके लिए Question Answer Forums को उपयोग करने का मेथड बहुत काम आएगा।

इस मेथड में आपको बहुत से सवाल मिलेंगे, और कभी कभी नहीं बल्कि प्रतिदिन। आपको इसमें नए नए सवाल देखने को मिलेंगे, और इस तरह आपको कभी पोस्ट आईडिया लेने के लिए कुछ और नहीं करना पड़ेगा।

Google Trends एक new blog post ideas generate करने के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है क्योंकि यहाँ पर वह सभी टॉपिक मिलते है जो लोगो के द्वारा अधिक सर्च किये जाते है।

इसकी सबसे अच्छी बात यह है की जो भी टॉपिक यहाँ पर मिलेंगे, वह लोगो के द्वारा एक तो बहुत अधिक सर्च किये जा रहे है और दूसरा वह टॉपिक एक न्यू टॉपिक होगा।

गूगल ट्रेंड पर आपको प्रतिदिन कुछ ऐंसे टॉपिक मिल ही जाते है जो आपको पोस्ट लिखने के लिए आईडिया दे जाते है, बस आपको हर दिन गूगल ट्रेंड को समय समय पर चेक करना चाहिए।

7. YouTube देखे

दोस्तों You Tube भी एक अच्छा प्लेटफार्म है, जिससे आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए कोई न कोई आईडिया जरूर ले सकते है, आप अपनी केटेगरी से रिलेटेड किसी चैनल या विडियो को सर्च कर सकते है, और विडियो से कुछ आईडिया ले सकते है।

YouTube पर हर दिन लाखो विडियो पड़ती रहती है, इसलिए आप सर्च कर अपने टॉपिक से जुडी विडियो को खोज सकते है और उस विडियो से कोई आईडिया ले सकते है।

8. Social Media से Idea ले

दोस्तों बहुत बार पोस्ट लिखने का आईडिया आपको सोशल मीडिया पर मिल सकता है, सोशल मीडिया में जैसे Facebook, Twitter के आलावा भी बहुत से Platform है जो आपको आईडिया लेने में सहायता कर सकते है।

9. अपनी Old Post से New Post का Idea ले

हर एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखता जाता है और आगे बढ़ता जाता है, लेकिन यदि वह लिखी गयी पोस्ट को चेक करे तो उसे अपने ब्लॉग पर कोई न कोई पोस्ट ऐंसी जरूर मिलेगी जिससे या तो जानकारी को अपडेट करने की जरूरत होगी या वह पोस्ट सर्च रैंकिंग में बहुत पीछे होगी।

पोस्ट को अपडेट करने में आपको बहुत सी अपडेट जानकारी का पता चलेगा, साथ ही यह अपडेट जानकारी ही आपके लिए एक नयी पोस्ट लिखने में मदद करेगी।

पोस्ट को यदि आप अपडेट भी करते है तो इससे भी आपको फायदा होगा, पोस्ट की रैंकिंग पहले के मुकाबले सही होगी, साथ ही यह आपके विसिटर के लिए एक नयी जानकारी होगी।

10. अपने रीडर से जुड़े रहे

एक ब्लॉगर को अपने रीडर के साथ जुड़ा रहना चाहिए क्योंकि इससे आपको यह जानने को मिल सकता है की जो रीडर आपके ब्लॉग को रीड कर रहा है वह कैसी जानकारी जानना चाहता है या आपके रीडर ही आपको किसी टॉपिक का सुझाव दे सकते है, और यह आपके लिए पोस्ट लिखने का आइडियाज बन सकता है।

ब्लॉग के माध्यम से सफलता पाने के लिए एक ब्लॉगर अपने विसिटर को हर दिन या एक फिक्स समय में कुछ जानकारी देता रहे यह ब्लॉग की सफलता के लिए जरूरी है, क्योंकि यही वह एक तरीका है जिससे हमारा ब्लॉग धीरे धीरे आगे बढता है इसलिए दोस्तों आप बताये गए मेथड का उपयोग कर अपने लिए टॉपिक जरूर सर्च करे जिससे आपकी ब्लॉग्गिंग में रूचि बनी रहे।

उम्मीद है दोस्तों New Blog Post Ideas कहाँ से लाये अब आपके इस प्रश्न का जवाव आपको मिल चूका होगा, साथ ही इससे जुडी जानकारी भी आपको मिली होगी, यदि यह जानकारी पसंद आयी, या आपका कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

2 thoughts on “Blog पर New Post लिखने के लिए Ideas कहाँ से लाये”

  1. बढ़िया पोस्ट है यदि कोई ब्लॉगर इन सभी तरीका को अपनाये तो उसे पोस्ट लिखने ke लिए idea की जरुरत hi नहीं पड़ेगी

    Reply

Leave a Comment