Google Chrome में Dark Mode Enable कैसे करे

Google Chrome में Dark Mode Enable कैसे करे – Google Chrome Internet का उपयोग करने के लिए एक best और secure browser है यह तो हर किसी को पता है, और इसका उपयोग हर कोई करता होगा, google chrome ने अपने user को dark mode का एक feature दिया है जिसकी सहायता से अब user google chrome search result को dark mode में उपयोग कर सकता है।google-chrome-me-dark-mode-enable-kaise-kare

Google Chrome में Dark mode आपको केवल Search Result पर ही Show होगा मतलब जब आपको कुछ Search करेंगे और आपको जो Search Result Show होगा तो ही आप Dark Mode देख पाएंगे, वैसे तो मोबाइल और कंप्यूटर पर स्क्रीन को डार्क करने के लिए डार्क थीम का उपयोग पहले भी किया जा सकता है लेकिन अभी कंप्यूटर यूजर के लिए एक अलग सा फीचर लांच किया गया था।

Dark Mode को Enable करने के बहुत सी फायदे है इससे आँखों पर Computer या फिर Mobile की Screen Light से पड़ने वाले Effect को कम किया जा सकता, साथ ही इससे आपके Device की battery saving भी अच्छी होगी।

Google Meet क्या है -Add 100 People to a Meeting

Google Chrome में Dark Mode Enable कैसे करे 

दोस्तों Google Chrome में dark mode आपको तभी show होगा जब आप Google Chrome का Update Version का उपयोग कर रहे होंगे, Dark Mode Enable करने से पहले आप गूगल chrome को Update जरूर करे, इसके किस device के हिसाब से और क्या जरूरी हिया आइये जानते है।

Computer में Dark Mode Enable कैसे करे

Computer में डार्क मोड का उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आपके कंप्यूटर पर Window 10 या फिर इससे ऊपर की Window Install हो, कैसे आप डार्क मोड इनेबल कर सकते है आईये जानते है इसके बारे में –

  • सबसे पहले आप Google Chrome को Open करे।
  • अब आपको Google Search Box में Search करना है आप कुछ भी Search कर सकते है।
  • जब आपको Search Result Show हो जाये तो आपको Top Right Side में setting का Icon Show होगा आप इस पर click करे।
  • इसके बाद आपको कुछ option show होंगे आपको यह पर Dark Theme का Option Show होगा आप इस पर click करे।
  • Dark Mode पर Click करने के बाद आपको Search Result Dark Mode में Show हो जायेगा।

यदि आप Dark Mode को Disable करना चाहते है तो आपको वापस यही Step करने होंगे और Dark Theme पर Click करना होगा, और यह करने के बाद आप Dark mode से lite mode में switch हो जायेंगे। यदि आप google chrome को theme की मदद से डार्क मोड़ में उपयोग करना चाहते है तो आपको आगे बताये गए step को follow करना है –

  • इसके लिए आपको google chrome अपने computer में open करना होगा।
  • इसके बाद आप top right side में दिए गए 3 dotMoreके icon पर click करे।
  • अब आपको setting का option show होगा आपको इस पर क्लिक करना है।
  • setting का page open होने के बाद आपको Appearance पर जाना होगा और यहाँ पर आपको theme के option पर क्लिक करना है।
  • Theme पर क्लिक करने के बाद एक new tab open होगा जो की chrome web store का tab होगा आपको यहाँ पर search box में type करना Dark, और इसके बाद आपको Dark Theme show हो जायेंगे, इनमे से आपको जो भी theme सही लगे आप उस पर click करे।
  • अब आपको Ad to Chrome का button show होगा आप इस पर क्लिक करे, इसके बाद आपको एक Pop up show होगा जिस पर आपको Add Extension पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद डार्क थीम आपके chrome browser में install होना शुरू हो जाएगी।

गूगल-क्रोम-डार्क-थीम

  • Install होने के बाद chrome browser के top में search box के right side आपको Dark Theme Extension का icon show हो जायेगा, आप जब भी dark mode को enable करना चाहे तो आपको इस icon पर click करना है, और google chrome आपको dark mode में show होने लगेगा।

File Extension क्या है जानिए किसी फाइल के लिए यह कितना जरूरी है

Android Mobile में Dark Mode Enable कैसे करे

Android Mobile में देखा जाये तो कंप्यूटर यूजर के जैसा डार्क मोड का स्पेशल कोई फीचर नहीं है लेकिन हाँ आप गूगल chrome में डार्क थीम का उपयोग कर इसका फायदा ले सकते है।

Android Mobile में dark mode enable तभी हो पायेगा जब आप Android version 5 या इससे ऊपर का कोई भी Android Version उपयोग कर रहे हो, Mobile में Dark Mode या Dark Theme को Enable करने के लिए Mobile में आपको यह Step follow करने होंगे।

  • सबसे पहले आप मोबाइल में Google Chrome को open कीजिये।
  • इसके बाद आपको Top Right Side 3 DotMore के इस Icon पर Click करना होगा।
  • इसके बाद आपको setting का Option select करना है।
  • setting में जाने के बाद आपको Theme का option show होगा आपको इस पर click करना है।
  • Theme में आपको Light और Dark यह दो option show होंगे आपको यहाँ पर dark पर click करना है।
  • Dark पर click करने के बाद Google Chrome की Theme Dark हो जाएगी।

यदि आप Dark से Light Them बदलना चाहते है तो आपको ऊपर बताये गए Step को दुबारा Follow करना है, और Last में आपको Light mode select करना है जिससे आप Dark Mode से Light Mode में Switch हो जायेंगे।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment