गलती से भी Google में इन शब्दों को न खोजें वरना उठानी पड़ सकती है मुसीबत

Google में इन शब्दों को न खोजें / Do Not Search these 10 Things on Google : गूगल पर सर्च कर हर कोई अपनी बहुत सी समस्याओं को हल निकाल ही लेता है लेकिन क्या आप जानते है की कुछ ऐंसी भी जानकारी होती है जिसे यदि आप गूगल पर सर्च करते है तो आप समस्या में पढ़ सकते है यदि नहीं तो बने रहे हमारे साथ इस पोस्ट में।do not search these things on google

दोस्तों क्या सर्च कर आप समस्या में पढ़ सकते है, किस तरह की समस्या में पड़ सकते है या और क्यों समस्या में पड़ सकते है की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी, और यह सभी जानकारी पाने के लिए आपको पोस्ट को पूरा पढना होगा।

गूगल या कोई भी सर्च इंजन हो जब यूजर कुछ सर्च कर सकता है, तो उसे सब कुछ मिल जाता है, लेकिन कई बार कुछ ऐंसी शब्द भी होते है जो सर्च करने पर आपको समस्या में डाल सकते है जो या सही न हो या इससे किसी को कोई नुकसान पहुँच रहा हो।

गूगल या अन्य सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च करने से आपको जो भी जानकारी मिलती है वह किसी यूजर के द्वारा डाली जाती है, और इस तरह की जानकारी से गूगल का कोई सम्बन्ध नहीं होता है बस गूगल का काम जो जानकारी आप सर्च कर रहे है वह आप तक पहुंचाता है,

Google में इन शब्दों को न खोजें / Do Not Search these 10 Things on Google

दोस्तों कुछ बाते है जिनके लिए आपको गूगल सर्च करने से बचना है, गूगल बहुत सी हेल्प करता है लेकिन फिर भी कुछ कंडीशन ऐंसी भी होती है जिनके लिए यदि गूगल का उपयोग नहीं किया जाये तो बढ़िया होगा, इसलिए आपको इन सभी बातों की जानकारी होनी चाहिए, जिससे आप कुछ गलत करने से बच सकते है ( Do Not Search these 10 Things on Google )

1. कस्टमर केयर नंबर

अक्सर बहुत से लोग किसी सर्विस, या किसी जानकारी  से सम्बंधित कस्टमर केयर का नंबर सर्च करते है, लेकिन ऐंसा करने पर वह अपने लिए ही समस्या पैदा कर लेते है क्योंकि बहुत से लोग फ्रॉड करने के लिए कुछ कस्टमर केयर के नंबर अपनी फ्रॉड वेबसाइट पर देते है, जिससे लोगो से उनकी डिटेल्स ली जाती है।

जब कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह से ऐंसी ही फ्रॉड वेबसाइट पर दिए गए कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करता है तो उससे पूरी जानकारी मांगी जाती है जो बैंक अकाउंट या व्यक्ति से जुडी हो सकती है, और यदि आप इस तरह की जानकारी शेयर कर लेते है, तो इससे आपके बैंक अकाउंट के साथ साथ आपकी जानकारी का गलत उपयोग किया जा सकता है।

2. मेडिसिन या ड्रग्स से जुडी जानकारी

बहुत से लोग गूगल पर किसी दवाई या बीमारी के इलाज के लिए सर्च कर लेते है और बताये गए सभी स्टेप को फॉलो भी कर लेते है, जो की आपको नहीं करना चाहिए था क्योंकि इसमें बीमारी ठीक होने की कोई गेरेंटी नहीं है बल्कि बताई गयी स्टेप फॉलो करने से बॉडी में और भी कोई खतरनाक रिएक्शन भी हो सकती है जो बीमारी को बढ़ाने या बॉडी को और भी खतरे में डाल सकती है।

आपको गूगल पर सर्च करने से बढ़िया किसी काबिल डॉक्टर को अपनी बीमारी के बारे में बताना चाहिए जिससे डॉक्टर की देखरेख में रहकर बीमारी का इलाज करवा सकते है।

3. कोई हथियार या बम बनाने का तरीका

बहुत से लोग गूगल पर हथियार या बम बनाने का तरीका भी सर्च कर लेते है, लेकिन आप इस बात का ध्यान रखे की यदि आप ऐंसा करते है तो फिर सुरक्षा एजेंसी आप पर नजर रखना शुरू कर लेगी, और ऐंसा करने पर आप बुरी तरह फंस सकते है।

किसी भी इन्सान के लिए हथियार या बम जैसी खतरनाक हथियार बनाने पर रोक है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है की यदि दिवाली के लिए ही बम बनाये जा रहे है तो इसके लिए किसी भी कम्पनी को लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, और यदि आप बिना लाइसेंस के ऐंसा करते है तो यह एक अपराध होगा, और इसके लिए आपका सजा हो सकती है। (Do Not Search these 10 Things on Google)

4. पर्सनल डाटा जैसे एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल

दोस्तों बहुत से लोग गूगल पर अपनी किसी पर्सनल डाटा जैसे एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल या इसी तरह की कुछ जरूरी डाटा को सर्च करते है, लेकिन अपनी किसी भी पर्सनल जानकारी को गूगल पर सर्च करना आपके लिए भारी पढ़ सकता है, क्योंकि इस तरह से आप जो भी सर्च करते है तो Advertiser या Other वेबसाइट तक आपकी सर्च की गयी जानकारी पहुँच जाती है।

इसका एक example आप देख सकते है जब भी आप किसी ऑनलाइन शोपिंग प्रोडक्ट को सर्च करते है तो आपको वह प्रोडक्ट किसी वेबसाइट पर एक एड के रूप में दिखेगा, इस तरह से आपकी जानकारी किसी के हाथ लग सकती है तो इसका गलत उपयोग भी किया जा सकता है, इसलिए इस तरह की पर्सनल जानकारी कभी भी गूगल, बिंग, याहू या कोई भी सर्च इंजन हो पर कभी सर्च न करे।

5. आतंकवाद

दोस्तों आतंकवाद को रोकने के बारे में यदि आप कुछ सर्च कर रहे है तो इस तरह की जानकारी या इससे जुडी जानकारी को आप पढ़ सकते है लेकिन यदि आप आतकवाद को फ़ैलाने जैसे कुछ भी सर्च करते है तो इससे आप समस्या में पढ़ सकते है,

इस तरह की कुछ भी जानकारी को सर्च करने पर आप साइबर सेल की निगरानी में आ जायेंगे और चाहे आप किसी गलत इरादे से इस तरह की जानकारी को सर्च नहीं कर रहे थे फिर भी आप पर सुरक्षा की नजर से निगरानी जरूरी रखी जाएगी।

  1. Mobile से Computer में Internet कैसे चलाये : जानिए 2 Method के बारे में

6. बैंकिंग, गवर्नमेंट या अन्य वेबसाइट

दोस्तों जब भी यूजर को किसी बैंक या गवर्मेंट वेबसाइट पर जाना होता है तो वह केवल बैंक का नाम सर्च कर जो वेबसाइट पहले नंबर पर होती है उसे ओपन कर लेता है, और फिर उसी वेबसाइट पर जाकर इसका उपयोग करना शुरू कर देता है लेकिन यदि आप भी इस तरह की प्रोसेस को करते है तो आप भी समस्या में पढ़ सकते है।

यदि आप वेबसाइट को गूगल सर्च कर ओपन करते है तो आप किसी फेक वेबसाइट पर जा सकते है जो दिखने में ऑरिजनल लगेगी लेकिन वह एक फ्रॉड वेबसाइट होगी, और इस तरह की वेबसाइट पर यदि यूजर अपने बैंकिंग या अन्य यूजर नाम, पासवर्ड का उपयोग करता है तो फिर आपके डाटा को खतरा हो सकता है।

यह खतरा केवल बैंकिंग या गवर्नमेंट वेबसाइट के लिए नहीं बल्कि सोशल मीडिया, ऑनलाइन शोपिंग, से जुडी जानकारी जैसे कूपन कोड या अन्य तरह की भी हो सकती है।

फ्रॉड वेबसाइट से बचने के लिए आपको वेबसाइट के URL पर ध्यान रखना चाहिए की आप जिस यूआरएल को ओपन कर रहे है वह सही है या नहीं कही उसमे कुछ फेरबदल तो नहीं की गयी है, क्योंकि यूआरएल में केवल एक वर्ड का अंतर भी हो सकता है जो आपको किसी फ्रॉड वेबसाइट पर ले जायेगा।

इसके आलावा आप डायरेक्ट भी बैंकिंग या गवर्वेनमेंट वेबसाइट की यूआरएल को टाइप कर ओपन कर सकते है जिससे आप एक सेफ वेबसाइट पर इंटर करेगे, दोस्तों इस बात का ध्यान भी जरूर रखे की अधिकतर स्कैमर्स किसी बैंकिंग या गवर्नमेंट वेबसाइट पर स्कैम करने की कोशिश में लगे रहते है। (Do Not Search these 10 Things on Google)

7. सॉफ्टवेयर डाउनलोड के लिए सर्च न करे

किसी मोबाइल या कंप्यूटर के एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए यूजर बहुत बार गूगल पर सर्च कर लेते है, और अपने काम के सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेते है, लेकिन जिस सॉफ्टवेर को आप डाउनलोड कर रहे है वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है।

इस तरह से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने से आप किसी गलत सॉफ्टवेयर को भी डाउनलोड कर सकते है जो आपके मोबाइल के डाटा को चुरा सकता है, और इसके आलावा इस तरह के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से मोबाइल या कंप्यूटर में वायरस आने का भी खतरा रहता है।

आप यदि अपने मोबाइल के लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर रहे है तो आपको गूगल प्ले स्टोर का उपयोग करना चाहिए, जबकि कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आप कुछ Trusted वेबसाइट का उपयोग कर सकते है।

8. स्टॉक मार्किट से सम्बंधित सलाह

स्टॉक मार्किट या इससे जुडी कोई भी आर्थिक सहायता की जानकारी आपको गूगल पर सर्च नहीं करनी चाहिए, क्योंकि स्टॉक मार्किट या आर्थिक सहायता की सलाह लेने के चक्कर में आपको कुछ गलत जानकारी भी मिल सकती है और यह भी हो सकता है की आप किसी फ्रॉड में भी फंस सकते है।

इसलिए स्टॉक मार्किट या कोई भी आर्थिक सहायता से सम्बंधित सलाह के लिए आपको सम्बंधित कम्पनी के साथ सलाह करनी चाहिए, जो आपको सही सलाह देगी।

9. ऑनलाइन शॉपिंग  ऑफर, कूपन कोड

ऑनलाइन शॉपिंग करने के चक्कर में कई बार यूजर अच्छे सस्ते ऑफर या कूपन के लिए गूगल सर्च कर लेता है, और ऑफर या कूपन मिले या ना मिले लेकिन बहुत सी वेबसाइट मिल जाती है, इन सभी वेबसाइट में से कुछ ऐंसी वेबसाइट भी हो सकती है जो सस्ते ऑफर या कूपन के लिए आपको कुछ मेथड को फॉलो करने को कहती है।

वेबसाइट पर बताये गए स्टेप को फॉलो करना आपकी सबसे बड़ी गलती होगी इसलिए इस तरह कभी सस्ते ऑफर के चक्कर में सर्च इंजन पर सर्च न करे।

10. चाइल्ड पोर्न

इन्टरनेट पर चाइल्ड पोर्न से सम्बंधित कुछ भी सर्च करना गैरक़ानूनी है और यदि आप इस तरह कुछ काम करते है तो आपको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है, यदि आप चाइल्ड पोर्न सर्च करते है तो इसका मतलब हुआ आप चाइल्ड पोर्न को बढावा देने में मदद कर रहे है, जिस कारण इस तरह की Keyword को सर्च करना भी एक अपराध है।

उम्मीद है की आपको Google में इन शब्दों को न खोजें / Do Not Search these 10 Things on Google से कुछ जानने को जरूर मिला होगा, इसी तरह की जानकारी के पाने के लिए हमशे जुड़े रहे।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “गलती से भी Google में इन शब्दों को न खोजें वरना उठानी पड़ सकती है मुसीबत”

Leave a Comment