अपने मोबाइल को वायरस से कैसे बचाए – बिना किसी Software का उपयोग किये

मोबाइल को वायरस से कैसे बचाए : इस Article में हम आपको यह बताने वाले है की किस तरह से आप अपने Mobile Phone को Virus से बचा सकते है या सुरक्षित रख सकते है और खास बात यह है की इसके लिए आपको कोई Website या Software को Download करने की जरूरत नहीं है।Mobile ko Virus se Kaise Bachaye

Mobile Phone में Internet का उपयोग करने से Mobile में Virus आने का खतरा अधिक रहता है और यदि आप अपने Mobile की Care ना करे तो इससे आपका Mobile समय से पहले खराब हो सकता है, इस तरह की परिस्तिथि से बचने के लिए Google इसमें हमारी मदद करेगा जी हां Google ही आपको Mobile में आने वाले Virus के बारे में बताएगा।

Mobile में Virus आने के कारण बहुत है लेकिन Phone में Virus आ गया है या नहीं आप यह नहीं बता सकते है और यदि इसका पता करना होता है तो इसके लिए किसी Software की सहायता ली जाती है।

Software भी सही Report दे रहा है या नहीं इसका भी कुछ पता नहीं क्योंकि यह सारी Process Background करते है जिनका किसी User को पता नहीं चल पाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की इस Virus को पहचाना नहीं जा सकता है। वैसे वायरस आपके फ़ोन में है यह सब आप अपने मोबाइल की परफोर्मेंस को देख कर लगा सके है।

दोस्तों अक्सर यूजर अपने मोबाइल में कुछ डाउनलोड करता है, या किसी दुसरे यूजर से डाटा लेता है और यही कारण हो सकते है आपके मोबाइल में वायरस आने के, इसके आलावा Android Phone के लिए Application Play Store से Download की जाती है, और यह एप्लीकेशन भी आपके मोबाइल में वायरस लाने का काम कर सकती है।

वायरस से मोबाइल की परफोर्मेंस कैसे प्रभावित होती है, और कैसे पता करे की फ़ोन में वायरस है या नहीं, के आलावा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किये जाने वाले एप्लीकेशन सिक्योर है या नहीं इन सभी जरूरी बातों की जानकारी आपको यहाँ पर मिलने वाली है।

Android Mobile बहुत काम कर सकता है और इसको काम करने लायक बनाने के लिए इसमें Software/App की आवश्यकता होती है लेकिन यह भी हो सकता है की आप जिस Application का उपयोग कर रहे हो वह Virus फैला रहा हो या उस पर Virus का Attack हो इसलिए हम आपको एक ऐंसी Trick बताने वाले है जो आपके Phone पर उपयोग होने वाले और Install हो चुके App पर Virus है या नहीं यह जानकारी देता है।

Mobile में Virus है कैसे पता चलेगा

दोस्तों आपके मोबाइल में वायरस है इसका पता वैसे एंटीवायरस आसानी से लगा सकता है लेकिन यदि हम बिना एंटीवायरस के इसका पता करना चाहे तो हमें कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।
  1. सबसे पहले आप इस बात का ध्यान रखे की जो भी वायरस आपके मोबाइल में होगा वह या तो आपके इंटरनल स्टोरेज या आपके external स्टोरेज जैसे SD कार्ड में कही न कही स्टोर होगा, जो या तो किसी सॉफ्टवेर के रूप में होगा या इससे कोई डाटा एफेक्टेड होगा।
  2. यदि आपके मोबाइल में आटोमेटिक ही फोल्डर की कॉपी बनती रहती है, तो आपके मोबाइल में यह वायरस का संकेत है।
  3. यदि आपके मोबाइल में इन्टरनेट ओन होने पर आटोमेटिक ही कुछ डाउनलोड होना शुरू हो जाता है जैसा की कोई सॉफ्टवेर तो आपके मोबाइल में वायरस है।
  4. यदि आपके मोबाइल में इन्टरनेट ओन होता है और इसके बाद आपको ads शो होने लगते है तो आपके मोबाइल में वायरस है।
  5. यदि आपके मोबाइल में वायरस होना तो फ़ोन की बैटरी परफोर्मेंस, या फ़ोन की परफॉर्मेंस के सही होने के वावजूद भी आपका फ़ोन हैंग या आपकी फ़ोन की बैटरी बहुत जल्दी खत्म होने जैसे समस्या होती है तो यह वायरस के कारण ही संभव है।

मोबाइल को वायरस से कैसे बचाए

यदि आपको लगे की आपके फ़ोन में वायरस है तो आप तो आपको वायरस को अपने मोबाइल से हटाने के लिए कुछ स्टेप को फॉलो कर सकते है-

1 Check करे प्ले स्टोर से इनस्टॉल किये गए App सिक्योर है या नहीं

सबसे पहले आप अपना Android Mobile की Setting को Open कीजिये

    1. अब आपको Setting में Google Show होगा आपको Google पर Click करना है
      मोबाइल वायरस को कैसे डिलीट करे

    2. इसके बाद आपको एक List Show होगी इसमें आपको Security पर Click करना है
      मोबाइल से वायरस कैसे हटाये

    3. इसके बाद आपको Google Play Product का Option Show होगा आप इस पर Click करेंVirus se Kaise Bachaye

अब आपको यहाँ पर कुछ App Show होंगे जो आपके Mobile में Install है और इसके साथ यहाँ पर कुछ Option भी Show होंगे

  1. यहाँ पर Scan Device For Security Threats का Option On होगा यदि आपके फ़ोन में यह Off है तो इसे On करें और इसके बाद आपको Improve harmful app detection का Option भी Show होगा लेकिन यह Off होगा आपको इसे On करना है
  2. Setting को On करने के बाद आपको यहाँ पर Refresh पर Click करना है और अब आपका Mobile Scan होना Start हो जायेगा और यदि Phone में कुछ ऐंसी Activity होती है जो Phone के लिए सही नहीं है तो यह आपको इसकी Information दे देगा
    Mobile Virus

अब आप यहाँ से Check कर सकते है की आपके Mobile में Virus है या नहीं और Google की यह Service आपको पूरी जानकारी देगी
यह Feature केवल App ही नहीं Mobile को भी Scan करती है और Harmful Activity के बारे में बताएगी।

 

2. अपने मोबाइल से इन सभी एप्लीकेशन को हटाये

दोस्तों अक्सर यूजर लाइट, कैमरा या स्टोरेज क्लीन उप कुछ इस तरह की एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लेता है, भले यह एप्लीकेशन आपने जिस लिए इनस्टॉल की है, उसका उपयोग करने को देती हो लेकिन इस तरह की एप्लीकेशन पर वायरस, मालवेयर, का इफ़ेक्ट बहुत देखने को मिलता है।

इसलिए जितना हो सके इस तरह की app को अलग से इनस्टॉल न करे, और इससे आप उन सभी वायरस से बच सकते है, जो ये सभी एप्लीकेशन फैला रही होती है।

3. Internet का उपयोग करते समय रखे इन बातों का ध्यान

कोई भी यूजर जब किसी वेबसाइट को ओपन करता है चाहे वह मूवी, गेम गाने, विडियो या कुछ भी डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट को ओपन कर रहा है तो आपको यह सभी डाउनलोड किसी trusted वेबसाइट से करनी चाहिए क्योंकि अधिकतर वेबसाइट डाउनलोड के नाम पर यूजर को एक वेबसाइट से दुरी वेबसाइट पर रेदिरेक्ट करती रहती है।

यूजर जब इसी तरह से बहुत सी वेबसाइट पर रेदिरेक्ट होता रहता है तो इसी विच वह ऐंसी वेबसाइट पर भी चला जाता है जिससे या तो कोई वायरस डाउनलोड हो जाता है या वह वेबसाइट आपके वेब ब्राउज़र में इनस्टॉल हो जाती है, और इससे भी आपके मोबाइल में वायरस आपने का खतरा रहता है।

4. डाटा shearing के समय रखे ध्यान

दोस्तों जब आप किसी यूजर को डाटा दे रहे है तो इससे आपको खतरा कम है लेकिन जब आप अपने मोबाइल में डाटा ले रहे होते है तो इससे डाटा के साथ साथ वायरस आपने का खतरा अधिक होता है।

इससे बचने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आप कभी भी दुसरे यूजर से अधिक डाटा लेने की कोशिश न करे, जितना हो सके उतना डाटा लेने से बचे।

5. Free WiFi का उपयोग ना करे

कोई भी यूजर फ्री WiFi मिलने पर उसका उपयोग करने लग जाता है, लेकिन इस तरह से WiFi का उपयोग करने से आपके मोबाइल में वायरस आने का खतरा अधिक होता है, क्योंकि आप जिस भी फ्री WiFi का उपयोग करते है, वह एक पब्लिक नेटवर्क होता है जिस पर बहुत से लोग जुड़े होने है।

जब आप इस तरह के नेटवर्क का उपयोग करते है तो WiFi प्रोवाइडर की ओर से आपके मोबाइल में वायरस आने का भी खतरा बढ़ जाता है, साथ ही यह पब्लिक नेटवर्क होने पर वायरस का खतरा बहुत अधिक होता है।

उम्मीद है की मोबाइल को वायरस से कैसे बचाए इस जानकारी से आपको आपने मोबाइल को सिक्योर रखने में मदद मिली होगी, यदि इससे संबधित आपका कोई सवाल है तो आप Comment करके अपनासवाल पूछ सकते है। यदि यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

Leave a Comment