ब्लॉग / वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये – जानिए 10 मेथड जो लायेंगे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक

नमस्कार दोस्तों आज इस Article में हम आपको यह जानकारी देने वाले है की अपनी ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये, किसी भी वेबसाइट के लिए Traffic यानि वेबसाइट पर आने वाले Visitor की संख्या अधिक होना बहुत जरूरी है और क्यों जरूरी है की जानकारी भी आपको यहाँ पर मिल जाएगी।ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

एक ब्लॉग वेबसाइट पर Success पाने के लिए ट्रैफिक का अधिक होना वेबसाइट की Ranking के साथ साथ वेबसाइट ब्लॉग से Earning  करने के लिए बहुत जरूरी है, हर एक ब्लॉगर यह सोच कर Blogging करता है की वह Blogging से Earning कर सके लेकिन Earning करने से पहले बहुत सी बातों का ध्यान भी रखना होता है।

बहुत से ब्लॉगर का Blogging छोड़ने, या Blogging में मन न लगने का कारण ब्लॉग पर आने वाला कम ट्रैफिक हो सकता है, क्योंकि यदि ब्लॉग पर ट्रैफिक न हो तो इससे Earning भी नहीं की जा सकती है। ब्लॉगर इससे निराश होकर Blogging छोड़ने का मन भी बना लेता है, लेकिन यदि आप अपने ब्लॉग पर कुछ Method को Follow करे तो बहुत कम समय में आप ट्रैफिक को बढ़ा सकते है।

ब्लॉग वेबसाइट के लिए ट्रैफिक क्यों जरूरी है

शुरू शुरू में एक ब्लॉगर कितना भी SEO (Search Engine Optimization) कर दे लेकिन उसको SEO का असर बहुत अधिक समय में देखने को मिलता है, लेकिन यदि आपके ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक अधिक है तो आप बिना SEO के भी अपनी पोस्ट को Rank करवा सकते है।

ब्लॉग पर ट्रैफिक जितना ज्यादा होगा ब्लॉग से होने वाली Earning भी उतनी ही अधिक होगी, साथ ही हाई ट्रैफिक होने पर आपको बहुत सी Company Paid Content लिखने का Offer भी देगी।

अपनी किसी भी पोस्ट को रैंक करवाने में आपको कुछ ज्यादा समय नहीं लगेगा, बल्कि Search Engine पर एक हफ्ते से भी कम समय में आपकी पोस्ट के रैंक होने के Chance बढ़ जाते है।

Blogging में सफलता पाना मतलब आपके ब्लॉग पर High Traffic होना चाहिए, और यदि ऐंसा होता है तो आपको Blogging को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।

बहुत से यूजर Earning के लिए Google Adsense का उपयोग करते है, फिर भी Google Adsense CPC बहुत कम देता है यह बहुत से ब्लॉगर का कहना है, लेकिन यदि आपके ब्लॉग का ट्रैफिक अधिक है तो आपको ज्यादातर अच्छी CPC ही मिलेगी।

ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये

ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये जानने के लिए आपको कुछ मेथड को फोलो करना होगा जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक धीरे धीरे लेकिन आगे जरूर बढेगा, दोस्तों ऐंसा भी नहीं है की आप इन मेथड को फॉलो करो और आपका ट्रैफिक कुछ ही दिन में बढ़ जाये बल्कि आपको इन मेथड को फॉलो तो करना है लेकिन समय के साथ साथ आपका ट्रैफिक आगे जरूर बढेगा।

1. लिखी गयी Post को Update कर Traffic बढ़ाने का तरीका

दोस्तों जब आप एक पोस्ट लिखते है तो कुछ समय बाद आपको अपनी पोस्ट को अपडेट करना होगा और इस तरह से आप अपना ट्रैफिक बड़ा सकते है लेकिन यह कैसे करना है इसके लिए आगे पढ़ते रहे –

सबसे पहले आपको पोस्ट को अपडेट करने से पहले यह देखना होगा की आपकी पोस्ट Search Engine पर क्या Search कर और कितनी बार दिखाई दी, मतलब किस Keyword को सर्च कर आपकी पोस्ट अधिक दिखाई दी। इसके लिए आपको Google Search Console में जाना होगा।

इसके बाद आप Performance पर क्लिक करे, अब आपको टॉप में new का option show होगा आपको इस पर क्लिक करना है, और इसके बाद Page Select करे दोस्तों अब आप जिस पोस्ट को अपडेट करना चाहते है उस पोस्ट का लिंक यहाँ पर डाले और Apply पर क्लिक करे।

यह सब करने के बाद आपको पेज को स्क्रोल करना है और अब आपको इस पोस्ट से रिलेटेड वह सभी Keyword दिखाई देंगे जिन्हें लोग सर्च करते है और आपको पोस्ट गूगल पर आती है, मतलब आपको आपकी पोस्ट का Impression दिखाई देगा, यहाँ पर आपको उस कीवर्ड को सेलेक्ट करना है जिसमे आपकी पोस्ट का impression बहुत ज्यादा दिखाई दे रहा है।

कीवर्ड सेलेक्ट करने के बाद इस कीवर्ड को आप अपनी पोस्ट का Focus Keyword बनाकर पोस्ट अपडेट करे, साथ ही आपको पोस्ट में बाकि कीवर्ड का उपयोग भी करना है जो आपकी पोस्ट से रिलेटेड हो, और इस तरह यदि आप focus keyword को Target कर पोस्ट लिखते है तो आपको Search Engine से Traffic जरूर मिलेगा।

2. Visitor जो पढना चाहता है आप उस Keyword पर ही लिखे

दोस्तों यह गलती बहुत से ब्लॉगर करते है की वह अपने ब्लॉग पर जिस भी टॉपिक पर जानकारी देते है उसके बारे में ठीक से रिसर्च नहीं करते है क्योंकि जानकारी कितनी भी अच्छी हो वह तब तक आपके काम नहीं आएगी जब तब उस जानकारी में लोगो का इंटरेस्ट नहीं हो, और जब लोगो का उसमे इंटरेस्ट ही नहीं होगा तो वह उस कीवर्ड को सर्च ही नहीं करेंगे जिसे आपने लिया है।

यदि आप ऐंसे कीवर्ड को ले जिसे लोग या तो अधिक सर्च कर रहे है, या लोग उसके बारे में जानना चाहते है तो इस तरह की जानकारी पर यदि आप लिखते है तो आपको इस तरह की जानकारी से ट्रैफिक जरूर बढेगा।

3. Question & Answer वेबसाइट पर सवाल का जबाब दे

दोस्तों इन्टरनेट पर बहुत सी Question & Answer वेबसाइट है जिन पर बहुत सी यूजर अपने प्रशन पूछते है, आपको यहाँ पर यह ध्यान रखना है की आप पूछे गए प्रशन का जवाव देकर उसके साथ अपनी ब्लॉग पोस्ट की लिंक एड कर सकते है।

इस तरह की वेबसाइट में Quora आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगी क्योंकि इसमें आपके जवाव को बहुत से लोगो को दिखाया जाता है, और जब आपका जवाव बहुत से लोगो तक पहुंचेगा तो उसमे से कुछ लोग आपकी दी गयी लिंक पर भी जायेंगे और इससे आपका ट्रैफिक इस मेथड से भी बढेगा।

4. Blog Post का Attractive Title लिखे

Traffic पाने के लिए ब्लॉग पोस्ट का टाइटल attractive होना जरूरी है, क्योंकि कोई भी विसिटर चाहे वह सोशल मीडिया से आता है या गूगल सर्च कर सबसे पहले वह आपकी पोस्ट का टाइटल ही देखता है और इसके बाद यदि उसे टाइटल समझ आता है या अच्छा लगता है तो तभी वह आपके ब्लॉग पर आता है।

दोस्तों ऐंसे भी नहीं है की एक attractive टाइटल लिखने के लिए आप जानकारी से अलग ही टाइटल लिखे, आपको केवल अपनी पोस्ट से रिलेटेड ही टाइटल लिखना होगा, तभी आपको फायदा मिलेगा।

5. Blog Post को Social Media पर Share करे

दोस्तों सोशल मीडिया भी आपके ब्लॉग वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकता है, क्योंकि सोशल मीडिया में बहुत से प्लेटफार्म है जैसे Facebook, Twitter, Linkedin, Instagram, Whats App और इसके आलावा भी बहुत से है। इन सभी प्लेटफार्म पर भी बहुत से यूजर प्रतिदिन Active रहते है।

आपको अपनी ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करनी है, जिसके लिए आप उन Page, या Group में अपनी पोस्ट को शेयर कर सकते है जो आपकी पोस्ट से Related हो, और इसी तरह जब आप बहुत से Page, Group और Social Media के अलग अलग Platform पर अपनी Post Share करते है तो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक जरूर बढेगा।

6. Blog Theme को Fast Loading बनाये

दोस्तों गूगल के न्यू अपडेट के बाद गूगल ऐंसी वेबसाइट को प्राथमिकता देगा जिनकी Loading Speed अच्छी होगी, मतलब यदि आपका ब्लॉग बहुत देर से Open होता है तो आपके ब्लॉग की रैंकिंग पर भी इसका असर पड़ेगा।

हो सके तो ऐंसी थीम का उपयोग करे जिसकी Loading Speed सही हो या आप अपने ब्लॉग की Loading Speed खुद भी कम कर सकते है। Blog की Loading Speed केवल रैंकिंग के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि आपके ब्लॉग पर आने वाले विसिटर के लिए भी Loading Speed मायने रखती है।

यदि आपका Blog Fast Open होगा तो ही Visitor आपके ब्लॉग का उपयोग ज्यादा करेगा, वरना वह आपके ब्लॉग को बंद कर दुसरे ब्लॉग पर Visit करेगा।

7. अपने Blog Website को Mobile Friendly बनाये

इन्टरनेट का उपयोग उतना कंप्यूटर पर नहीं किया जाता जितना लोग मोबाइल पर करते है, वैसे भी भारत में मोबाइल यूजर कंप्यूटर यूजर से बहुत ज्यादा है, और इससे ब्लॉग वेबसाइट पर आने वाले ज्यादातर Visitor Mobile Device का उपयोग कर आते है।

यदि आपका ब्लॉग भी मोबाइल यूजर के लिए Friendly रहेगा तो इससे Search Engine के साथ साथ Visitor को यह पसंद आएगा, और एक बार आने वाला यूजर दूसरी बार भी आपके ब्लॉग पर जरूर आएगा।

8. long Tail Keyword का उपयोग करे

दोस्तों अक्सर एक ब्लॉगर Short keyword को लेकर उसे रैंकिंग करवाने के चक्कर में रहता है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कोई भी विसिटर जब Keyword Search करता है तो यदि वह एक Short keyword Search करता है, तो उसे जो चाहिए उससे Related सही जानकारी नहीं मिल पाती है।

इसलिए ज्यादातर Visitor जो जानना चाहते है उसे पूरा Search करते है, और जब आप अपनी पोस्ट में वह पूरा कीवर्ड उपयोग करते है जो यूजर करता है तो इससे सर्इच इंजन पर आपकी पोस्ट टॉप पर आने के chance अधिक होते है, हमेशा आपनी पोस्ट पर Long Tail Keyword का उपयोग करे।

ट्रेंडिंग टॉपिक को बहुत से लोग सर्च कर रहे होते है, और यदि आप भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर लिख कर ट्रैफिक पाना चाहते है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पर पहले पोस्ट लिखनी होगी।

मतलब आपको ऐंसा ट्रेंडिंग टॉपिक सेलेक्ट करना है जो ट्रेंडिंग में तो है लेकिन इस पर अभी बहुत कम पोस्ट लिखी गयी है, और यदि आप ऐंसा टॉपिक लिख देते है तो फिर कोई भी यूजर ट्रेंडिंग कीवर्ड सर्च करता है तो आपकी पोस्ट शो होगी और इस पर आपको ट्रैफिक अच्छा मिलेगा।

10. Unique Content लिखने का प्रयाश करे

दोस्तों यूनिक कंटेंट का मतलब है वह जानकारी जो इन्टरनेट पर नहीं है, और यदि आप ऐंसे टॉपिक पर कुछ लिख देते है, तो ऐंसे टॉपिक को यदि कोई सर्च इंजन पर सर्च करेगा तो आपकी पोस्ट गूगल पर टॉप पर शो होगी, और इससे आपको बहुत ट्रैफिक मिलेगा।

ट्रैफिक पाने का यह सबसे अच्छा मेथड है क्योंकि यूनिक कंटेंट लिखने पर आपको ट्रैफिक जरूर मिलेगा बस आपको ध्यान इस बात का रखना है की जो आप लिख रहे है वह लोग इन्टरनेट पर सर्च करते है या नहीं।

उम्मीद है दोस्तों आपको ब्लॉग वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये पोस्ट से बहुत कुछ जानने को मिला होगा, फिर भी यदि आपका इस जानकारी से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते है.

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

2 thoughts on “ब्लॉग / वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये – जानिए 10 मेथड जो लायेंगे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक”

Leave a Comment