Blogging के लिए Best Topics जिन्हें लोग पढना पसंद करते है

Blogging के लिए Best Topic : नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको Blogging करने के लिए कुछ Topic की जानकारी देने वाले है, दोस्तों अक्सर बहुत से लोग होते है जो Blogging तो करना चाहते है लेकिन उन्हें Blogging करकौन सा हैने के लिए एक बढ़िया टॉपिक नहीं मिल पाता है जिससे वह ब्लॉग शुरू नहीं कर पाते।

blogging के लिए best topic

Blogging करने के लिए एक बढ़िया topic बहुत ही जरूरी है क्योंकि जिस topic को लेकर हम blogging कर रहे है उसमे हमें बहुत सी बातों का ध्यान भी रखना होता है क्योंकि ब्लॉग्गिंग कोई एक दो दिन का खेल नहीं है है बल्कि इसे हम पूरी life तक चला सकते है, लेकिन यदि हम एक गलत टॉपिक लेते है तो कुछ ही समय बात हम ब्लॉग्गिंग से बोर हो जायेंगे और ब्लॉग्गिंग छोड़ देंगे।

एक बढ़िया टॉपिक blog पर traffic, और समय समय पर new post लिखने के लिए जरूरी है इसलिए ब्लॉग्गिंग की शुरुआत में ही हम अपने लिए एक बढ़िया टॉपिक चुन लेते है तो हमें बाद में कोई परेशानी नहीं होने वाली।

Best Topic Select न करने के नुकसान

दोस्तों यदि आप एक बढ़िया टॉपिक select नहीं करते है तो इससे आपको बहुत नुक्सान उठाना पढ़ सकता है और इससे क्या नुकसान हो सकता है की जानकारी के लिए पढ़ते रहे –

  • एक बढ़िया टॉपिक आपको blog पर traffic दिलवाता है जिससे आपकी earning भी अच्छी होगी लेकिन यदि आप बढ़िया टॉपिक नहीं लेते है तो इसका असर आपके ट्रैफिक पर पड़ेगा।
  • दोस्तों एक ब्लॉगर कोई भी टॉपिक select कर लेता लेकिन वह यह नहीं सोचता है की क्या उस टॉपिक से related वह लम्बे समय तक लिख सकता है जिससे नुक्सान यह होगा की आप कुछ समय तक तो लिखते रहेंगे लेकिन एक समय ऐंसा भी आएगा जिसमे आपको लिखने के लिए कुछ नहीं मिलेगा।

Blogging करने के लिए Best Topic

दोस्तों आपको यहाँ पर हम जितने भी टॉपिक बताने वाले है उसमे ऐंसा नहीं है की आपको कोई एक टॉपिक लेकर ब्लॉग्गिंग शुरू कर देनी है बल्कि आपको इस बात का ध्यान रखना है की आप जो भी टॉपिक सेलेक्ट कर रहे है क्या उसमे आपका इंटरेस्ट या क्या आप उस टॉपिक के बारे में लोगो को सही से समझा सकते है।

कोई भी टॉपिक चुनने से पहले इस बात का भी ध्यान रखना जरूरी है की, जो टॉपिक सेलेक्ट किया जा रहा है क्या उसे लोग सर्च भी करते है, क्या लोग उसके बारे में जानना भी चाहते है।

#1 Fission

Fission Blogging के लिए एक बढ़िया Topic है क्योंकि हर दिन fission से related कुछ न कुछ update मिलता रहता है साथ ही लोगो का fission के प्रति कुछ न कुछ जानना चाहते है fission में आपको cloths, shoos और न जाने ऐंसे ही कितनी category मिल जाएगी जिनको target कर आप अपना blog बना सकते है।

#2 Technology

दिन प्रतिदिन नयी नयी technology का अविष्कार होता रहता है और लोग टेक्नोलॉजी के बारे में जानना भी चाहते है टेक्नोलॉजी का टॉपिक कोई छोटा टॉपिक नहीं है बल्कि इसमें आपको बहुत से टॉपिक मिल जायेंगे जिनको लेकर आप अपनी पोस्ट लिख सकते है।

टेक्नोलॉजी से related कोई भी जानकारी आपको एक ब्लॉग पोस्ट लिखने में मदद कर सकती है और इस टॉपिक से related आपको ट्रैफिक भी भर भर के मिलेगा।

#3 Travel

अक्सर बहुत से लोगो को ट्रेवल से रिलेटेड जानकारी पढना भी पसंद है, क्योंकि ट्रेवल ब्लॉग पर घुमने, या किसी प्लेस या किसी इमारत का वर्णन मिलता है।

#4 Fitness

gym योगा और exercise इन सभी को टारगेट करते हुए आप एक fitness से रिलेटेड टॉपिक को सेलेक्ट पर ब्लॉग लिख सकते है हमारे देश में इन फिटनेस के बारे में लोग जानना चाहते है और यदि आप इस पर एक ब्लॉग बनाते है तो आपके ब्लॉग को इससे फायदा होगा।

#5 Review

Review के ऊपर भी एक ब्लॉग बनाया जा सकता है बहुत से Product या Service होती है जिनके ऊपर आप अपना या लोगो का क्या Review है के बारे में लिख सकते है इस तरह के content को लोग पसंद करते है क्यूंकि कोई भी Product है या Service है लोग उसको खरीदने या उपयोग करने से पहले उसके बारे में Research जरूर करते है और यदि आप उससे Related कोई जानकारी देते है तो वह उनके काम की होगी।

#6 Recipe

कोई बढ़िया सी Recipe बनाना बहुत से लोगो की इच्छा होती है और लोग बनाते भी है और Recipe की बात की जाये तो इतनी सारी Recipe है की आपको कभी content की कमी नहीं लगेगी और एक बढ़िया सा content आप इस पर बना सकते है।

#7 Biography

किसी व्यक्ति की बायोग्राफी लिखना भी आपके ब्लॉग का एक टॉपिक हो सकता है, यदि आप इस टॉपिक को लेकर चलते है तो आपको ऐंसे बहुत से व्यक्ति मिल जायेंगे जिनकी बायोग्राफी आप लिख सकते है, साथ ही ट्रैफिक भी आपको मिलेगा।

#8 Motivation Story

मोटिवेशन देने वाली स्टोरी की बहुत अच्छी डिमांड होती है क्योंकि हर कोई मोटिवेशन चाहता है जिससे वह अपने काम को पूरी लगन से कर सकते इसलिए यदि आप अपने ब्लॉग का टॉपिक मोटिवेशन रखते है तो इससे बहुत से लोग जरूर विजिट करेंगे।

#9 Kid Story

Kid Story ब्लॉग शुरू करने का एक बहुत अच्छा टॉपिक है क्योंकि ऐंसे बहुत से बच्चे है जो kid स्टोरी पढना पसंद करते है, जिसके लिए हर दिन स्टोरी से रिलेटेड बहुत से सर्च किये जाते है, साथ ही स्टोरी से रिलेटेड content की भी कोई कमी नहीं है।

#10 Trending Topic

केवल trending टॉपिक्स की मदद से आप अपना ब्लॉग बना सकते है, दोस्तों ऐंसे बहुत से टॉपिक है तो डेली सर्च किये जाते है जब किसी टॉपिक या वर्ड को बहुत से लोग सर्च कर लेते है तो वह एक tending टॉपिक बन जाता है, अब आपको इस टॉपिक से यह तो पता चल जायेगा की लोग किस वर्ड को सर्च कर रहे है साथ ही इसमें लिखने का इडिया भी आपको मिलेगा।

#11 Job

बहुत से लोग है जो Online Job से Related कुछ न कुछ Search करते है फिर चाहे वह कोई Student हो या कोई Employ Job के लिए Online जरूर Search करता है। Job से Related इस तरह के ब्लॉग पर भी बहुत सा traffic आपको मिल सकता है।

#12 Education

जिस तरह से बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूल खोले जाते है बिलकुल उसी तरह आप एक ब्लॉग खोलकर भी education से related जानकारी अपने blog पर डाल सकते है जिससे कोई भी student हो वह आपके ब्लॉग पर आकर कुछ न कुछ सिख सके।

#13 Tips and Tricks

Tips and Tricks की सहायता से भी एक Blog Start किया जा सकता है जिसमे हम अलग अलग Topics पर Tips and Tricks को लोगो के साथ शेयर कर सकते है।

#14 Jokes

Jokes पढना हर कोई चाहता है और यह हमेशा की Demand रही है यदि आप जोक्स को लेकर एक ब्लॉग लिखना शुरू कर दे तो इससे आपको बढ़िया ट्रैफिक मिलना शुरू हो जायेगा।

#15 Gaming

Gaming की Industry भी अपने आप में एक बहुत बड़ी Industry है यहाँ पर भी आपको Gaming से जुड़े बहुत से gadget या Game, जैसे Video Game, Computer, Game या Mobile game ऐंसी बहुत सी जानकारी है जिसे आप अपना Blog पर लिख सकते है।

#16 vehicle information

यदि आप vehicle की जानकारी रखते है या आपको इस तरह के टॉपिक पर Interest है तो आप इसे भी अपने ब्लॉग का टॉपिक बना सकते है जिसमे आप किसी vehicle के बारे में क्या क्या टेक्नोलॉजी का उपयोग यहाँ पर किया जाता है इस बारे में जानकारी दे सकते है।

#17 Security

security की जरूरत हर किसी को होती है, फिर चाहे वह टेक्नोलॉजी से रिलेटेड ही क्यों न हो, आप यहाँ पर एक ब्लॉग पर security के बारे में बता सकते है जिससे हर कोई सेफ रह सके।

#18 Health Tips

Health tips के ऊपर भी एक ब्लॉग बनाया जा सकता है, health से जुडी बहुत सी जानकारी है जो एक ब्लॉग पर दी जा सकती है, और यह एक ऐंसा टॉपिक है जिसकी जरूरत हर किसी को पड़ती है, इसलिए यदि इस टॉपिक पर आपको इंटरेस्ट है तो आप अपने ब्लॉग का टॉपिक यह रख सकते है।

#19 Computer

दोस्तों यदि केवल कंप्यूटर की बात की जाये तो इस पर बहुत सी जानकारी है जो लोग सर्च करते है और समय समय पर कंप्यूटर पर नयी नयी टेक्नोलॉजी या इस टेक्नोलॉजी को handle करने केलिए software भी आते रहते है।

#20 Smartphone

प्रतिदिन एक नया Mobile Launch किया जाता है साथ ही ऐंसे लोगो की संख्या भी बहुत है जो अपना फ़ोन बदलते रहते है अब यदि आप अपने Blog पर Smartphone से related कुछ जानकारी share करते है तो आपके blog को भी traffic मिलेगा, आप किसी भी smartphone के feature specification, review या और भी details अपने blog पर share कर सकते है।

उम्मीद है की ब्लॉग्गिंग किस टॉपिक पर करनी चाहिए / Top 20 Best Topics For Blogging से रिलेटेड आपको बहुत से topic के बारे में जानने को मिला होगा, इस जानकारी से सम्बंधित आपने किसी भी सवाल के लिए आप हमें कमेंट कर सकते है।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Blogging के लिए Best Topics जिन्हें लोग पढना पसंद करते है”

  1. Anoop bhai bahut he badhiya se apne sare topic btaye hain..
    sabhi log is article ka jarur fayda uthayenge bhai..
    Thanks

    Reply

Leave a Comment