Android Application जो आपके स्मार्ट फ़ोन में जरूर होने चाहिए

Android Useful Application : आज हम आपको कुछ Android Apps के बारे में बताने वाले है जो आपकी Daily Life में बहुत जरूरी है, जिनकी Rating सही है, इन्हें बहुत से लोग Download भी कर चुके है और यह एक Android User के लिए Secure है।

top Android Useful Application

अगर Android Phone में कोई Application का अविष्कारक नहीं किया जाता तो प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ कम से कम 20 से 25 किलो तक का Weight रखना होता क्योंकि जिन Apps का उपयोग हम फ़ोन में करते है उन्हें यदि हम Real में उपयोग करते तो इनका Weight काफी होता लेकिन Android Phone और उसमे Application ने हमारा यह बोझ कम कर दिया है।

इसीलिए हम आपको इन Application के बारे में बता रहे है यदि ये Application आपके Phone में नहीं है तो आपका Phone किसी काम का नहीं तो चलिए जानते हैं इन Android Useful Application के बारे में –

Android Useful Application जो आपके स्मार्ट फ़ोन में जरूर होने चाहिए

Android Phone हमारे बहुत काम बड़ी आसानी से कर सकता है और इसका कारण है App, जिनकी मदद से हम Android Phone पर अपने काम को कर सकते है Mobile केवल Call या Massage ही नहीं बल्कि ऐंसे काम कर सकता है जो हमारी Daily Life में जरूरी है तो चलिए जानते है android apps for your smartphone के बारे में जो जरूरी है-

WPS Office –

WPS office एकमात्र ऐसा Software है जिसकी सहायता से हम PDF, MS Word, MS PowerPoint इसी तरह की Multi File या Documents को Open कर सकते हैं और उन्हें Edit भी कर सकते हैं। इसके साथ साथ इन्हें Share भी किया जा सकता है।
Download

Offline Dictionary

Dictionary की जरूरत किसी न किसी को और कही न कही पड़ ही जाती है क्योंकि बहुत से ऐंसे Word होते है जिनका क्या मतलब है पता नहीं होता है, ऐंसे में ऑफलाइन डिक्शनरी की मदद ली जा सकती है साथ ही ऑफलाइन होने के कारण इन्टरनेट पर भी निर्भर नहीं होना पड़ता है।

Truecaller-

True caller हमें किसी Unknown Number की जानकारी देता है और इससे हम Call की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह हमें Caller की सही जानकारी देता है। यदि कोई Mobile Number Internet पर किसी भी माध्यम से जुड़ा हो चाहे वह Facebook या कोई भी Social media हो तो इसके आधार पर यह हमें उसे Use करने वाले की जानकारी दे देता है।

Truecaller आपके मोबाइल में install होने पर जब भी आपके mobile पर कोई व्यक्ति call करने की कोशिश करता है और वह call नहीं लगती है तो आपको notification भी send कर देता है। जो की इस app का बहुत बढ़िया feature है।
Download

Whats App –

WhatsApp एक Popular Massaging App है जिसका Use लगभग हर व्यक्ति करता है और इसके Feature इसे सबसे अलग बनाते हैं। शायद ही कोई ऐंसा व्यक्ति होगा जो इसके बारे में नहीं जानता होगा लेकिन इसका काम बहुत जगह पर किया जा सकता है। फिर चाहे वह Business ही क्यों ना हो।
Download

Google Drive –

Google Drive Google का ही Application है और इसमें हम अपने Image, Video, Audio को Save कर सकते हैं देखा जाये तो यह एक memory Card के जैसे ही है जो की ऑनलाइन काम करता है। इसमें 15 GB तक Data Storage कर सकते हैं और किसी को Send भी कर सकते हैं इसीलिए यह एक Best App है और यह Data को Save करने के लिए Safe भी है।
Download

Pics Art –

यदि आपने Pics Art का Use नहीं किया है तो आपको इसका उपयोग करना चाहिए क्योंकि यह एक ऐसा App है जिसमें हम अपनी Photo को एक अच्छा look दे सकते हैं और इसमें कई Option दिए गए हैं जो काम के हैं शायद ही कोई App ऐंसा होगा जो Free होने के साथ साथ बहुत से feature देता हो।
Download

Google Chrome –

Google Chrome Internet को Access करने के लिए एक अच्छा Web Browser है और इसकी Rating भी बहुत अच्छी है। यह सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Web Browser है, और Google की Service होने की कारण यह User के लिए Secure भी है।
Download

Gmail –

Gmail का उपयोग Email को भेजने और Email प्राप्त करने के लिए किया जाता है। किसी ना किसी व्यक्ति को इसकी जरूरत पड़ती है इसकी सहायता से आप किसी Document को दूसरे व्यक्ति को Send कर सकते हैं। Gmail Account बनाये के लिए यह पढ़े – Gmail Account कैसे बनाये।
Download

YouTube –

यदि आपके फोन में YouTube की Application नहीं है तो इसे Download कर सकते हैं क्योंकि यह भी एक Search Engine के जैंसा ही है इसमें कुछ भी Search करने पर आपको उसके Related Video मिल जाती है इसलिए यह एक बहुत उपयोगी App है यह बहुत से लोगो का एक Earning Source भी है। बहुत से लोग YouTube पर Channel बनाकर उसमे Video Upload करते है, और ऐंसा ही आप भी एक चैनल बनाकर उसमे विडियो अपलोड कर सकते हो।
Download

Google Map –

Google Map का उपयोग से आप किसी भी स्थान की जानकारी ले सकते है और यहाँ आप एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने का रास्ता देख सकते हैं यह हमें पूरे विश्व में कहीं भी रास्ता दिखा सकता है इसका उपयोग हम अनजान शहर में कर सकते हैं जहां हमें कुछ पता नहीं होता है और यह हमारी Location भी बता देता है. इसमें आप किसी भी जगह जाने ले लिए Root देख सकते है।

इसके यदि आपकी नजर में कोई ऐंसी जगह या कोई Business या कोई Hotel या कुछ भी ऐंसी चीज है जो Google Map पर Missing है तो आप Google Map par Missing Place को Add कर सकते है।
Download

Bhim App

Bhim App भारत सरकार के द्वारा लाया गया एक Digital Payment App है जिसकी सहायता से आप अपने Account का रुपया किसी दुसरे व्यक्ति के Account पर या कोई दूसरा आपको आपके Account पर रूपये Transfer करने के लिए कर सकता है।

इसकी सबसे बड़ी बात यह है की इस Apps पर Money Transfer करना Free है और इससे आप किसी Mobile Number जो Bank से जुड़ा हो या Aadhaar Card या किसी User की UPI Id के साथ साथ अकाउंट नंबर की सहायता से money transfer कर सकते है।

भीम एप्प के बारे में अधिक जाने के लिए आप यह पढ़े – Bhim App क्या है।
Download

Google Meet

दोस्तों Google Meet एक video communication service है जो आपको video के जरिये 100 लोगो तक जुड़ने की सुविधा देता है, इस app का उपयोग आप एक से अधिक लोगो के साथ बात करने के लिए उपयोग में ला सकते हो, साथ ही इसमें आपको और भी Feature मिलते है जिनका उपयोग आप Video Communication के समय कर सकते है।

Facebook

Best Social Media App की बात की जाये तो Facebook एक बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जिसका उपयोग अधिकतर लोगो के द्वारा किया जाता है, साथ ही इसमें बहुत से best फीचर होने के कारण यह लोगो को पसंद अधिक है, यह app सभी प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है मतलब यह स्टूडेंट, व्यापार का प्रचार, मेसेज के आलावा भी दुसरे कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है।

उम्मीद है की Android Useful Application की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, यदि आपको लगता है की और भी एप्प है जो जरूरी है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताये, साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

About Anoop Bhatt

मेरा नाम अनूप भट्ट है और मैं उत्तराखंड (India) से हूँ। इस ब्लॉग पर आपको Blogging, Internet, Website, Technology के आलावा भी अन्य उपयोगी ज्ञान हिंदी में दिया जाता है। अधिक जानने के लिए आप About Us देखे।

1 thought on “Android Application जो आपके स्मार्ट फ़ोन में जरूर होने चाहिए”

Leave a Comment